नमस्कार दोस्तो, आज हम आप को बताने जा रहे है SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare यदि आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहक है। और आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर Link नहीं किया है तो ये काम आपको जल्द से जल्द कर लेना चाहिए। खासकर यदि आप internet banking का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जरुर से अपने Bank Account Me Mobile Number Register करना चाहिए। जिससे आपको अपने बैंक एकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी और लेन देन की खबर आपको हमेशा SMS के जरिये मिलती रहती है।
SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर क्यों करना चाहिए
SBI बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है और 24,000 Branches के साथ करोड़ो लोगो का एकाउंट SBI बैंक में मौजूद है। लेकिन यदि आप अपना एकाउंट सुरक्षित रखना चाहते है तो आप अपने SBI Bank Account Me Mobile Number Register करे। क्योंकि जब आप पैसे की लेन देन ऑनलाइन करते है तो आप के registered मोबाइल नंबर पर पहले OTP आता है और जब आप उसे enter करते है तभी आप की प्रक्रिया सफल होती है। जो security के हिसाब से बहुत अच्छा होता है।
- जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करेगे या पैसे निकलेंगे तो आपके मोबाइल पर एक notification message आता है।
- जब भी आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे तो आप के registered मोबाइल नंबर पर SMS दिया जाता है।
- ATM या डेबिट कार्ड से कोई भी transaction करने पर आप को बैंक द्वारा मैसेज मिलता है।
- यदि आप किसी भी तरह का online transaction या payment करते है तो आप के registered मोबाइल नंबर पर OTP (One Time Password) आता है जिसे सबमिट करने के बाद ही आप का payment सफल होता है।
- यदि आप का मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है तो आप घर बैठे मोबाइल से अपने बैंक अकॉउंट का balance और past transaction चेक कर सकते है।
- अगर आपके बैंक अकाउंट पर किसी भी तरह की activity होती है तो सबसे पहले इसकी जानकारी आपको मोबाइल पर दी जाती है।
ATM मशीन से बैंक में Mobile Number Register करे
एटीएम की सहायता से मोबाइल नंबर रजिस्टर करना बहुत आसान काम होता है। यदि आपके पास ATM या डेबिट कार्ड है तो आपके लिए ये काम और भी आसान हो जाता है क्योंकि आप कुछ ही मिनिट में अपने ब्रांच के एटीएम में जाकर खुद से अपना नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते है ATM Se Mobile Number Link Kaise karte hai
सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM मशीन में जाये और अपना ATM कार्ड मशीन में Insert करे
अब एटीएम स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको mobile registration को select करके अपना एटीएम PIN इंटर करे।
उसके बाद आप mobile number registration ऑप्शन पर टैप करे।
यदि आप नया mobile number link करना चाहते है न्यू मोबाइल रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सेलेक्ट करे और यदि आप अपने पुराने नंबर को चेंज करना चाहते हैं तो चेंज मोबाइल नंबर सेलेक्ट करे।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर enter करने के बाद correct बटन पर क्लिक करे।
मोबाइल नंबर confirm करने के लिए दुबारा फिर से अपना नंबर दर्ज (enter) करके correct ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक confirmation मैसेज आएगा मतलब आपका मोबाइल नंबर successfully register हो गया है।
Bank branch se mobile number registered kaise kare
1. सबसे पहले आप SBI की ब्रांच में जाये जहा से आप ने अपना बैंक अकाउंट open करवाया है।
2. SBI के कर्मचारी से मोबाइल नंबर को रजिस्टर या change करने का application फॉर्म ले और उसमे बैंक से जुड़ी जरूरी details भरे। जैसे आप का नाम, account number, address आदि
3. अब उस application form को अपनी passbook की फोटोकॉपी के साथ बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दे।
4. बस आपका मोबाइल नंबर बैंक कर्मचारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर कर दिया जाता है।
हालांकि की इस तरीके से Bank Account Me Mobile Number Register होने में काफी समय लग जाता है। लेकिन यदि आप एटीएम मशीन में जाकर अपना मोबाइल नंबर बैंक से लिंक करते है तो वह तुरंत हो जाता है।
SBI Internet Banking से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर Register/Change कैसे करे
अगर आप के पास SBI Internet Banking है तो आप आसानी से बैंक में अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है।
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के browser में SBI Internet banking की वेबसाइट open करे और Login करे।
इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने के बाद my profile में register/ change mobile number के ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना profile password enter करे।
अब आपको “Change Mobile number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)” पर क्लिक करना है।
अब अपना नया मोबाइल नंबर enter करे और submit बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर verify करने के लिए 3 option मिलेंगे जिसमे से आपको पहला option "By OTP on both the mobile number" को choose करना है।
उसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे।
अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे enter करके confirm बटन पर क्लिक करे।
अब आपके मोबाइल नंबर पर successfully का एक मैसेज आएगा।
निष्कर्ष - दोस्तो हमने आप को SBI Bank Account Me Mobile Number Register करने के सभी तरीको को बताया है। आप इसमें से किसी भी एक तरीका का इस्तेमाल करके अपने बैंक एकाउंट में अपना मोबाइल नंबर registered कर सकते है।
हम आशा करते है हमारी यह पोस्ट SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare आप को पसंद आयी होगी। धन्यवाद
Sir my mobile no my account me link keise kare
ReplyDelete9315924747
DeleteSir new mobile number registered kaise kare
DeleteAccha information h g
ReplyDeleteSir my mobile no my account me link kaise kare
ReplyDeleteSBI account number me mobail number lik karvana he
ReplyDeleteSanatan behera
Delete35134768354
DeleteKese kare
ReplyDeleteSBI account me mobile namber kesi add kare
ReplyDeleteSbi Mohd Tosif 7798213857
Delete6265717033
DeleteAap bank branch jakar apne account me mobile number link karwa skate hai.
ReplyDeleteSBI account me mobile number link
ReplyDelete96308 24947
Delete9037179166
ReplyDeleteAccount me phone number kesa jode
ReplyDeleteआप ऑनलाइन भी कर सकते हैं या फिर अपने बैंक ब्रांच जाकर भी अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं
DeleteMobile number link kese kare
DeleteMobile number rajestad
ReplyDelete9540646837
Delete992974758
ReplyDelete9929747585
ReplyDeleteMohit kumar
ReplyDelete6378255371
ReplyDelete6378255371
ReplyDelete7609849188
ReplyDelete7413878472
ReplyDeleteMobile number register
ReplyDeleteKarawana hai 7413878472
8294998070
Delete8604938753
ReplyDelete9129789332
ReplyDeleteBo's mobile number link to account 9411877602.
ReplyDeleteSuresh kumar Meena mo. 9783676584
ReplyDeleteBo's mobile number link to account
ReplyDelete9752903934
6352880325
ReplyDelete8217284918
ReplyDeleteDillet mobhail numbar 7745811217
ReplyDeleteMobile numbar dillet kare 7745811217
ReplyDeleteMy mobile number jion
ReplyDeleteMy no join 7068820762
DeleteMy mobile number jion 7895412579
ReplyDelete9056048363 mobile number link rig
ReplyDeleteMy mobile number link Karo 9056048377
ReplyDelete8690336816 SBI BANK ME MOBILE NUMBER RAJISTRATION KARVANE HAI
ReplyDeleteMy mobile number linked bank account 9125413385
ReplyDeleteहाकम रजक अपना मोबाइल नंबर बैंक से लिंग करना चाहते हैं मोबाइल नंबर है 8287 9049 62
ReplyDelete7798213857
ReplyDelete6266635392
ReplyDeleteArpit 7464837620
ReplyDelete8437529536
ReplyDelete