• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website




Home » Internet » Facebook Par Like Kaise Badhaye

Facebook Par Like Kaise Badhaye

August 2, 2021 by Antesh Leave a Comment

क्या आप भी जानना चाहते है फेसबुक में ज्यादा से ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए क्या करे? तो आज हम इसी के बारे में आपको बताएंगे कि Facebook par like kaise badhaye

Facebook Social Sites का बहुत बड़ा Platform है जहां लोग अपने Photos, Videos और विचारो को लोगो के साथ Share करते हैं और अपने पोस्ट पर अधिक लाइक आने तक का इंतजार करते है। अगर आपके पोस्ट पर अधिक लाइक आते है तो दोस्तो के बीच आपका इंप्रेशन और रेपुटेशन बढ़ता है। इसके अलावा अगर फेसबुक पर आपको अधिक लाइक मिलते है तो लोगो को ऐसा भी लगता है की आप फेसबुक पर बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसलिए आपको ज्यादा लाइक मिले है।

कई लोग ऐप के मदद से फेसबुक पर लाइक बढ़ा लेते है लेकिन 2 से 4 दिन बाद फेसबुक उनका अकाउंट ब्लॉक कर देता है। क्योंकि यह लीगल तरीका नही होता है फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का। इसके अलावा अगर आप auto liker app से फेसबुक पर लाइक बढ़वाते है तो आपका फेसबुक अकाउंट हैक भी हो सकता है।

इसलिए आज इस आर्टिकल में आपको एकदम लीगल और जेनुइन तरीका बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप फेसबुक पर आसानी से लाइक बढ़ा सकेंगे।

  • Facebook Par Like Kaise Badhaye
    • 1. Dosto को Tag करके facbook पर like बढ़ाये
    • 2. फोटो शेयर करने के लिए सही टाइम चुने
    • 3. फेसबुक प्रोफाइल में अच्छा Bio लिखे
    • 4. SR family ज्वाइन करके फेसबुक पर लाइक बढ़ाए
    • 5. Social media management tool का इस्तेमाल करे
    • 6. Contest और giveaways रखे
    • 7. shareable कंटेंट बनाएं
  • Facebook पर Like कैसे बढ़ाये ( With Apps )
  • Dj liker से Facebook पर unlimited like बढ़ाए
  • Wefbee से फेसबुक पर बढ़ाये unlimited like

Facebook Par Like Kaise Badhaye

Facebook Par Like Kaise Badhaye

1. Dosto को Tag करके facbook पर like बढ़ाये

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। दोस्तों को Tag करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, कि आपके द्वारा अपलोड किए गया फोटो का रिच बहुत ज्यादा लोगो तक पहुंचता है। मतलब जब आप अपने किसी दोस्त को tag करते है तो वह फोटो आपके दोस्त को दिखाई तो देगा ही साथ ही दोस्त के दोस्त को भी दिखाई देता ही। 

जिससे आपके फोटो पर दोस्त के दोस्त भी लाइक करते है और आपको बहुत सारे लाइक मिल जाते है। जब भी आप अपने दोस्तों को पोस्ट के साथ Tag करते हैं तो उन्हें आपका नोटिफिकेशन मिल जाता है  जिससे 90% chances होती है कि वे आपके photos पर like जरूर करेंगे। फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का यह सबसे बेस्ट तरीका माना गया है।

2. फोटो शेयर करने के लिए सही टाइम चुने

अगर आप अपने फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक लेना चाहते है तो आपको सही टाइम सेलेक्ट करना होगा। मतलब जब ज्यादा लोग Facebook पर एक्टिव रहते हो। फेसबुक ने खुद कहा है दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक और फिर शाम 6:00 से 8:00 के बीच सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन रहते हैं। अगर आप भी इस समय के बीच फेसबुक पर फोटो शेयर करेंगे तो आपके फोटो पर पहले के अपेक्षा ज्यादा लाइक मिलेंगे।

3. फेसबुक प्रोफाइल में अच्छा Bio लिखे

शायद यह जानकर आपको हैरानी हो सकती है की फेसबुक प्रोफाइल में अच्छी bio लिखकर भी फेसबुक पर लाइक बढ़ाएं जाते है। जो लोग अपने फेसबुक प्रोफाइल में  जबरदस्त अंदाज में Bio लिखते है उनके पोस्ट और photos  पर अन्य लोगो की तुलना 40% से भी ज्यादा like आते हैं। इसलिए आप अपने फेसबुक अकाउंट पर कोशिश करे कि अपने Bio को बेहद खूबसूरत अंदाज मे लिखे, जिससे आप अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए गए पोस्ट और photos पर ज्यादा से ज्यादा like  पा सके।

4. SR family ज्वाइन करके फेसबुक पर लाइक बढ़ाए

फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ाने का यह सबसे आसान और सिंपल तरीका है। आप SR family ज्वाइन करके फेसबुक पर अपलोड किए गए photos पर ढेर सारे like पा सकते हैं। SR family ज्वाइन करने पर आपको unlimited likes मिलते हैं। दरअसल SR family से जुड़े लोगों को दूसरों के पोस्ट को भी like करने होते है। 

आपको कोई ऐसे व्यक्ति को अपने फोटो में tag करना है जो SR family से जुड़ा है और जिसके बहुत सारे फॉलोअर्स है, और फिर उसी के timeline पर जाकर दुसरे लोगो के भी पोस्ट को like करने होते है। फिर वही लोग आपके फोटो पर भी लाइक करते है। इस फैमिली से जुड़े लोग आपके द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट पर कम से कम 10k से लेकर 50k से अधिक like ला सकते हैं।

5. Social media management tool का इस्तेमाल करे

सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल यह एक ऐसा टूल है जिसे सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर use कर रहे है। यह टूल उन लोगो के लिए बहुत अच्छी साबित हो रही है जो समय के कमी के कारण अपना फेसबुक प्रोफाइल मैनेज नही कर पा रहे। इस टूल के मदद से आप अपने फोटो को schedule करके रख सकते है फिर यह टूल ऑटोमैटिक आपके सेट किए गए टाइम पर फोटोज को फेसबुक पर अपलोड करता रहता है।

Social media management tool के जरिए आप अपने फेसबुक पोस्ट पर होने वाले एक्टिविटी को भी देख सकते है। यह एक तरह से फेसबुक analytics का काम करता है।

6. Contest और giveaways रखे

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपनी ऑडियंस बनानी पड़ती है और फेसबुक पर अपनी Audience को engage करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है।

जब आप अपने profile या फेसबुक पेज के जरिए कोई contest करते हैं तो आपके पास बहुत सारे user-generated content आते हैं जिसके जरिए आप बहुत सारे Fb users के निगाहों में आते हैं। जिससे आपकी ऑडियंस पकड़ बनती है। ऐसे में आपकी फेसबुक पोस्ट पर लाइक बढ़ने के chances 80% बढ़ जाते हैं।

7. shareable कंटेंट बनाएं

यदि आप चाहते हैं कि आपके फेसबुक पर हजारों लाइक मिले तो आपको थोड़ा मेहनत करना होगा और आपको एक shareable कंटेंट क्रिएट करना होगा जिसे फेसबुक पर अपलोड करने पर बहुत ही ज्यादा attention मिले और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे ऐसे में आपको unique content बनाने होंगे जिसे देखने के बाद लोग अपने टाइमलाइन में शेयर  करने पर मजबूर हो जाए।

Facebook पर Like कैसे बढ़ाये ( With Apps )

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ऐप उपलब्ध है जिनके इस्तेमाल से आप फेसबुक पर लाइक बढ़ा सकते है। लेकिन इन ऐप के इस्तेमाल से आप फेसबुक पर लाइक बढ़ाते है तो आप का फेसबुक अकाउंट हैक और सस्पेंड होने की संभावना रहती है। क्योंकि फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का यह सही और लीगल तरीका नही है।

फिर भी आपके जानकारी के लिए मैने यहा कुछ फेसबुक auto liker app की लिस्ट बनाई है जो फेसबुक फोटो और पोस्ट पर अनलिमिटेड लाइक बढ़ाने के लिए सक्षम है।

  • DJ Liker
  • Auto liker
  • Vivo Liker
  • Yo liker
  • Wefbe
  • Like4Like
  • Apentalclac
  • Likeulator
  • Hublaa
  • Mg-Likers

Dj liker से Facebook पर unlimited like बढ़ाए

सबसे पहले आपको अपने फोन में dj liker ऐप को डाउनलोड कर लेना है। यह ऐप आपको playstore पर नही मिलेगा इसलिए आप इसे गूगल पर सर्च करके डाउनलोड करे।

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप अपने किसी फेसबुक अकाउंट से इसे लॉगिन करे और अपने रियल फेसबुक अकाउंट को खोजे और जिस फोटो पर लाइक बढ़ाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।

अगर आप अपने fake account से लॉगिन करके रियल अकाउंट के पोस्ट पर लाइक बढ़ाते है तो अकाउंट हैक होने का चांस नहीं होता है।

थोड़ी देर wait करने के बाद आप देखेंगे कि आपने जिस पोस्ट को सेलेक्ट किया था उस पर like increase होना शुरू हो जाएंगे। ध्यान रहे कि कभी-कभी सिस्टम फैलियर की वजह से इस तरह के auto liker aap की सहायता से पोस्ट पर like नहीं मिल पाते हैं।

Wefbee से फेसबुक पर बढ़ाये unlimited like

  • सबसे पहले ब्राउजर में wefbee वेबसाइट को ओपन करे और 3 लाइन पर क्लिक करे।
  • अब account पर क्लिक करके login with FB को सेलेक्ट करे।
  • Facebook से Login करके Token Code को Generate कीजिए।
  • फिर Token Code को कॉपी करके Login बॉक्स में जाकर पेस्ट करके Login करे
  • फिर आप उस पोस्ट को Select करके Get Likes पर Click करें जिस पर आप लाइक बढ़ाना चाहते।

इसे भी पढ़े :-

  • Facebook account permanently delete kaise kare
  • Facebook ka password reset kaise kare
  • Instagram par short video kaise banate hai
  • Instagram last seen hide kaise kare

निष्कर्ष – उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे Facebook par like kaise badhaye अब आप जब चाहे अपने पोस्ट पर मनचाहे लाइक बढ़ाकर अपने दोस्तो के बीच अपना इंप्रेशन बना सकते है। आप कमेंट करके जरूर बताए यह जानकारी आपको कैसी लगी। धन्यवाद…

Filed Under: Internet

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
  • Instagram Password Reset Kaise Kare 2023
  • Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023
  • Mini Computer Kya Hai
  • LCD Kya Hai ?
  • SMPS Kya Hota Hai
  • Digital Camera Kya Hai
  • SAR Value Kya Hai Kaise Check Kare
  • Gigabyte Kya Hai
  • WiFi Kya Hai

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved