• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website




Home » Make money online » Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023

Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023

August 15, 2021 by Antesh Leave a Comment

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे jio phone se online paise kaise kamaye 2022 आज के वक्त में सभी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है। यदि आपके पास जिओ फोन है तो आप ऑनलाइन jio फोन से पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में हमने jio फोन से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया है जिसे फॉलो करके आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है jio फोन के मदद से।

Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023

  • Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023
    • 1. जिओ फोन पर ads देखकर पैसे कमाए
    • 2. जिओ फोन में Game खेलकर पैसे कमाए
    • 3. Jio phone में URL Shortener से पैसे कमाए
    • 4. Jio phone में Affiliat Marketing से पैसे कमाए
    • 5. जिओ फ़ोन में Paytm से पैसे कमाए
    • 6. Jio Chat से पैसे कमाए
    • 7. Jio phone में Meesho App से पैसे कमाये
    • 8. Jio phone में Youtube से पैसे कमाए
    • 9. Jio phone में Facebook के जरिए पैसे कमाए

Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023

जिओ फोन से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिन्हें फॉलो करके आप जिओ फोन से पैसे कमा सकते है। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको जिओ फोन से पैसे कमाने के मुख्य तरीके बतायेगे जिनसे आप बहुत आसानी से online earning कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Paise Kamane Wala App Download Kare

Bhim App Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Cashkaro Se Paise Kaise Kamaye

1. जिओ फोन पर ads देखकर पैसे कमाए

क्या आपको पता है आप अपने जिओ फोन मे विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको जिओ फोन ब्राउज़र में swagbucks.com साइट को ओपन करना है और अपने जीमेल id के मदद से अकाउंट signup करना होगा। एड्स देखकर पैसे कमाने के लिए यह साइट बहुत जायदा पॉपुलर है। अब तक यह अपने यूजर को करोड़ों रुपए पे कर चुकी हैं इन वेबसाइट में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है।

सबसे पहले आपको इसपर अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आपको इनपर विज्ञापन दिखाए जायेंगे। आपको सिर्फ उन सभी विज्ञापन (ads) को पूरा देखना होता है जिनके आपको पैसे दिए जाते है।

इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर कुछ आसान से टास्क को पूरा करके जिओ फोन से पैसे कमा सकते है। उसके बाद आप जो भी पैसे यहां से कमाते है उसे अपने वॉलेट में भेज सकते है।

2. जिओ फोन में Game खेलकर पैसे कमाए

जिओ फोन में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते है। आपको भी पता होगा कि स्मार्टफोन में गेम खेलकर पैसे कमाने में MPL काफी लोकप्रिय है। लेकिन MPL जिओ फोन के लिए उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप जिओ फोन ब्राउज़र में pay-box.in वेबसाइट पर जाकर गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट पर आपको अनेकों गेम खेलने को मिलते है।

अगर आप जिओ फोन में गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको pay-box.in वेबसाइट को ओपन करके gmail id के जरिए अकाउंट sign up करे। अकाउंट बनाने के बाद आप इसपर गेम खेलकर,  अलग अलग टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। और अपने जीते हुए पैसों को अपने Paytm Account में ट्रान्सफर कर सकते हैं

3. Jio phone में URL Shortener से पैसे कमाए

ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट हैं जिनके जरिए आप किसी भी लिंक को URL Shortener के जरिए इंपॉर्टेंट लिंक बनाकर उसे फेसबुक, वॉट्सएप और अपने दोस्तो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है। उसके बाद  जितने लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको उतने ही पैसे मिलेंगे।

URL Shortener के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट adf.ly और shorte.st है यह काफी लोकप्रिय साईट हैं। इन वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जीमेल आईडी से अकाउंट signup करना होगा।

URL Shortener से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप किसी New Releases Movies के लिंक को शोर्ट करके उसे सोशल मिडिया (फेसबुक, वॉट्सएप) पर शेयर करे। इससे आपके link पर ज्यादा क्लिक पड़ते है।

4. Jio phone में Affiliat Marketing से पैसे कमाए

जिओ फोन से online पैसे कमाने का यह भी एक अच्छा तरीका हैं। Affiliat Marketing के जरिए आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं। आप amazon और flipkart के affiliate program से जुड़ कर जिओ फोन से पैसे कमा सकते है। अमेज़न एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अमेज़न affiliate अकाउंट sign up करना होता है।

उसके बाद आप अमेज़न पर मौजूद किसी भी product को affiliate link में बदल facebook, व्हाट्सअप आदि पर शेयर करना होता है। और जब कोई भी आपके link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट पर 5 से 10% तक commission दिया जाता है। ऑनलाइन लाखो रुपए कमाने का यह सबसे पॉपुलर और अच्छा तरीका माना जाता है।

5. जिओ फ़ोन में Paytm से पैसे कमाए

आप अपने जिओ फ़ोन पर Paytm के जरिए भी पैसे कमा सकते है। जिओ फ़ोन में Paytm से पैसे कमाने के लिए Jio App Store से Paytm को डाउनलोड करना है और उसके बाद पेटीएम पर अकाउंट बनाना होगा।

उसके बाद जब भी आप पेटीएम के जरिए DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज लाइट बिल pay करते है तो आपको कैशबैक प्राप्त होता है। इतना ही नहीं आप पेटीएम ऐप को reffer करके भी पैसे कमा सकते है। इसके अलावा समय समय पर इस बड़े बड़े कैशबैक prize भी मिलते है। पेटीएम द्वारा कमाए गए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

6. Jio Chat से पैसे कमाए

क्या आप जानते है jio chat ऐप को रेफर करके आप अधिकतम 2 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। कंपनी इस ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए reffer & earn का फीचर एड किया है। जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर इस ऐप से जुड़े। Jio chat से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Jio Phone में App Store से Jio Chat App को इंस्टाल करे।

फिर इस ऐप में आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट sign up करे।  उसके बाद इस एप में आपको refferal link मिलेगा। जिसे आपको Online सोशल मीडिया साईट (फेसबुक, WhatsApp और ट्विटर) पर शेयर करना है। अगर आपके शेयर किए गए लिंक से कोई भी Jio Chat App को इंस्टाल करता है तो आपको इसके पैसे मिलेंगे।

7. Jio phone में Meesho App से पैसे कमाये

जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए Meesho बहुत अच्छा तरीका है। मीशी एक ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके रखती हैं। जब आप मीशों पर अपना अकाउंट बनाकर किसी भी प्रोडक्ट को सेल कराते है तब आप को कमिशन के रूप में पैसे मिलते है। यह एफिलिएट प्रोग्राम की तरह काम करता है और उन लोगों के लिए अच्छी साइट है जो ऑनलाइन बिज़नेस बिना किसी इन्वेस्टमेंट के करना चाहते है। meesho से पैसे कमाने का कोई लिमिट नही है। आप यहां से जितना प्रोडक्ट सेल करवाते है आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।

8. Jio phone में Youtube से पैसे कमाए

जैसा कि आप सब को पता ही होगा ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब बहुत ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है। ऐसे में जिओ फोन से पैसे कमाने के लिए YouTube भी बहुत अच्छा तरीका हैं इसमें आपको एक YouTube चैनल बनाना होगा और अपने jio phone से video record करके उसे YouTube पर अपलोड करना होगा। हालाकि जिओ फोन में वीडियो एडिट करने में परेशानी हो सकती हैं इसलिए हम सुझाव देंगे आप बेहतरीन clip रिकॉर्ड करे जिससे वीडियो edit करने कि जरूरत न पड़े।

जब आपके YouTube चैनल पर एक हजार subscribe और 4 हजार घंटे का watch time पूरा हो जाएगा तब आप अपने चैनल को monetize करके पैसे कमा सकते है। हालाकि यह उतना आसान भी नहीं है इसलिए यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको शुरुआत में काफी मेहनत करना होगा।

9. Jio phone में Facebook के जरिए पैसे कमाए

अगर आप जिओ फोन में फेसबुक चलाते है तो आप  जिओ फोन में फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते है। हालाकि जिओ फोन में फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पेज और ग्रुप बनाना है और अपने पेज और ग्रुप में अच्छी संख्या में मेंबर जोड़ने हैं।

जब आपके फेसबुक पेज में लाखों मेंबर ज्वॉइन हो जाते है और आपका पेज लोकप्रिय हो जाता है तब आप facebook ads लगाकर अच्छे पैसे कमा सकते है। हालाकि फेसबुक पेज और ग्रुप में मेंबर जोड़ना बहुत कठिन काम है। लेकिन जब आप इसमें सफल हो जाते है तो आप इससे लाखो रुपए कमा सकते है।

निष्कर्ष – दोस्तो अगर आपके पास भी जिओ फोन है और आप जिओ फोन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके जिओ फोन से पैसे कमा सकते हैं। हम उम्मीद करते है हमारी इस आर्टिकल “jio phone se online paise kaise kamaye 2022” से आपकी जरूर मदद हुई होगी।

अगर यह आर्टिकल आपको पसन्द आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

इसे भी पढ़े –

  • jio phone me photo se video kaise banaye
  • jio phone me play store kaise download kare
  • Jio phone me Omni sd app kaise download kare

Filed Under: Make money online

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
  • Instagram Password Reset Kaise Kare 2023
  • Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023
  • Mini Computer Kya Hai
  • LCD Kya Hai ?
  • SMPS Kya Hota Hai
  • Digital Camera Kya Hai
  • SAR Value Kya Hai Kaise Check Kare
  • Gigabyte Kya Hai
  • WiFi Kya Hai

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved