• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website




Home » Internet » Aadhar Card Lock Kaise Kare

Aadhar Card Lock Kaise Kare

September 4, 2021 by Antesh Leave a Comment

नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे Aadhar card lock kaise kare अभी बहुत से आधार यूजर अपना आधार कार्ड लॉक करना चाहते है। अगर आप भी उन्ही लोगो में से है और अपना आधार कार्ड लॉक करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमने आधार कार्ड लॉक करने का तरीका बताया है। जिसे फॉलो करके आप अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते है।

Aadhar Card Lock Kaise Kare

जैसा कि हम सभी जानते है आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है जिसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता है। यहा तक की बैंक अकाउंट से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसका उपयोग किसी व्यक्ति की identify को पता करने के लिए किया जाता है। आधार कार्ड में हमारे सभी पर्सनल डिटेल मौजूद रहते है।

इसलिए अगर आप आधार कार्ड में अपनी पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो आप आधार नंबर लॉक कर सकते है। यूआईडीएआई ने एक नया फीचर जारी किया है। जिसके जरिये आप अपना आधार कार्ड Lock और Unlock कर सकते है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आधार यूजर अपने डाटा को सुरक्षित रख सकेंगे।

अगर आप अपने Aadhar नंबर पर Lock लगा देते है तो कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आधार कार्ड लॉक होने की स्थिति में आप भी अपने आधार का उपयोग नहीं कर सकते जबतक की आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक नही करते।

  • Aadhar Card Lock Kaise Kare
  • आधार कार्ड लॉक करने के लिए क्या जरूरी है?
    • आधार कार्ड लॉक कैसे करे
  • आधार कार्ड लॉक करे SMS भेजकर
  • आधार कार्ड unlock कैसे करे SMS भेजकर

Aadhar Card Lock Kaise Kare

आधार कार्ड लॉक करने के 2 तरीके है एक तो आप आधार कार्ड की वेबसाइट UIDAI पर जाकर अपना आधार नंबर लॉक कर सकते है और दूसरा आप अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर UIDAI को एसएमएस भेजकर आधार नंबर लॉक कर सकते है।

आधार कार्ड लॉक करने के लिए क्या जरूरी है?

अगर आप अपना आधार कार्ड लॉक करना चाहते है तो  आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नही हैं तो आप आधार केंद्र जाकर यह काम कर सकते।

आधार कार्ड लॉक कैसे करे

Step 1: सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं। और 3 लाइन menu पर क्लिक करे।

Aadhar Card Lock Kaise Kare

Step 2: अब My Aadhar टैब पर क्लिक करें फिर ‘Aadhar Services पर।

Aadhar Card Lock Kaise Kare

Step 3: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे नीचे आपको Aadhar lock and unlock service पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Lock Kaise Kare

Step 4: अब सबसे ऊपर lock UID ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर आधार नंबर, full name, pin code और कैप्चा कोड भरकर नीचे send otp पर क्लिक करे।

Aadhar Card Lock Kaise Kare

Step 5: उसके बाद आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा जो 10 मिनट के लिए मान्य होगा।

Step 6: अब आप इस OTP को Enter OTP के बॉक्स में डालकर submit बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा

दुबारा आधार कार्ड अनलॉक करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो करना है।

आधार कार्ड लॉक करे SMS भेजकर

आधार कार्ड लॉक करने के लिए सबसे पहले Virtual ID जनरेट करनी होती है इसके लिए आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर से  मैसेज बॉक्स में टाइप करे GVID<SPACE>Aadhaar Number का Last-4-Digit और 1947 पर सेंड करे।

इसके बाद आपको sms के जरिए 16 अंक की Virtual Id प्राप्त हो जाएगी जो आधार को unlock करने के समय लगती है।

अब फिर मैसेज बॉक्स में टाइप करे GETOTP<SPACE>Aadhaar NUMBER-Last-4-Digit और 1947 पर सेंड करे।

इसके बाद आपको 6 अंक का ओटीपी मिलेगा

ओटीपी मिलने के बाद फिर मैसेज बॉक्स में टाइप करे LOCKUID<SPACE>Aadhaar NUMBER-last 4-digits<SPACE>OTP (जो आपको मिला है) फिर 1947 पर सेंड करे। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

आधार कार्ड unlock कैसे करे SMS भेजकर

सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में टाइप करे GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digit और 1947 पर सेंड करे।

अब OTP मिलने के बाद मैसेज बॉक्स में टाइप करे  UNLOCKUID<SPACE>Virtual-ID-last-6-digit<SPACE>OTP-6-digits लिखकर 1947 पर सेंड कर देना है उसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में हमने बताया Aadhar card lock kaise kare उम्मीद करते है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद aadhar card lock कैसे करते है आप जान गए होंगे। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करे।

Filed Under: Internet

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
  • Instagram Password Reset Kaise Kare 2023
  • Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023
  • Mini Computer Kya Hai
  • LCD Kya Hai ?
  • SMPS Kya Hota Hai
  • Digital Camera Kya Hai
  • SAR Value Kya Hai Kaise Check Kare
  • Gigabyte Kya Hai
  • WiFi Kya Hai

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved