• Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website




Home » Technology » Processor Kya Hota Hai

Processor Kya Hota Hai

January 3, 2023 by Antesh Leave a Comment

Processor Kya Hota Hai:- नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हु Processor क्या है और कैसे काम करता है? प्रोसेसर किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल का एक महत्वपूर्ण part होता है। यह दिखने के एक चिप जैसा होता है जो कि मदरबोर्ड के साथ लगी रहती है।

प्रोसेसर को Computer का मस्तिस्क भी कहते है। प्रोसेसर इनपुट डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट में बदलता है। प्रोसेसर कंप्यूटर की सभी गतिविधियों को control करता है। किसी भी डिवाइस को Super Fast बनाने के लिए Processor बहुत महत्वपूर्ण होता है।

  • Processor Kya Hota Hai
  • प्रोसेसर की संरचना
  • प्रोसेसर का इतिहास (History of Processor in Hindi)
  • प्रोसेसर कैसे काम करता है (How Does Processor Work in Hindi)
  • प्रोसेसर कितने प्रकार का होता है (Types of Processor in Hindi)
  • प्रोसेसर में कोर क्या होता है (Core in Processor in Hindi)
  • प्रोसेसर में जनरेशन क्या होता है (Generation in Processor Hindi)
  • Processor की Clock Speed क्या है?
    • FAQ: Processor क्या है

Processor Kya Hota Hai

प्रोसेसर एक इनपुट डिवाइस है जो किसी भी कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल के मदरबोर्ड के साथ अटैच रहता है। प्रोसेसर को सीपीयू के नाम से भी जाना जाता है जिस का फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है। यह किसी भी इनपुट डाटा को प्रोसेस करके उसे आउटपुट में बदलता है।

जब भी हम कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस के द्वारा कुछ निर्देश देते हैं तो सबसे पहले Processor इनपुट डाटा को Decode करके Binary Language में बदलता है और उस डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट डाटा में प्रदान करता है।

प्रोसेसर एक Electronic Chip होती है जो सभी कंप्यूटर, मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप में लगी होती है। इसका मुख्य कार्य होता है यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को Process करके आउटपुट में प्रोसेस करना।

प्रोसेसर की संरचना

प्रोसेसर देखने में दिखने में एक Square Shaped चिप जैसा होता है। यह मदरबोर्ड में CPU सॉकेट के साथ अटैच होता है। प्रोसेसर में कई सारे metallic, short और rounded Connectors इसके निचले सतह में निकले हुए होते हैं। प्रोसेसर के को ठंडा रखने के लिए इसके ऊपर बड़े बड़े हिट सिंक और कूलिंग फैन लगे होते है। क्योंकि प्रोसेसर वर्किंग समय में बहुत ज्यादा गर्म होता है।

प्रोसेसर का इतिहास (History of Processor in Hindi)

सन 1971 में Intel के तीन Engineers Federico Faggin, Ted Hoff और Stan Mazo ने सबसे पहले Single-Chip Microprocessor design का निर्माण किया था। 

ये एक ऐसा प्रोसेसर था जिसमे सारे processing function जैसे CPU, Memory और Input and Output Control शामिल थे। लेकिन समय के साथ-साथ प्रोसेसर में काफी सुधार किए गए और इसका नया डिजाइन, आकार और कार्य करने की क्षमता में बढ़ौतरी हुई। वर्तमान समय में इंटेल दुनिया का नंबर वन प्रोसेसर माना जाता है यह अपने यूजर के हिसाब से कई तरह के प्रोसेसर बनाता है।

प्रोसेसर कैसे काम करता है (How Does Processor Work in Hindi)

प्रोसेसर किसी भी काम को पूरा करने के लिए बेसिकली 3 स्टेप को फॉलो करता है। पहला, यह जानकारी लेता है। दूसरा, उसे प्रोसेस करता है और तीसरा, प्रोसेस करने के बाद आउटपुट रिजल्ट प्रदान करता है।

आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु कंप्यूटर केवल Binary भाषा को ही समझता है इसलिए प्रोसेसर पहले प्राप्त निर्देशों को डिकोड करने के लिए Binary Language में Convert करता है। इसके बाद डाटा को CPU के दुसरे Part Arithmetic Logic Unit (ALU) के पास Action के लिए भेजता है।

डाटा को प्रोसेस करने के बाद फाइनल रिजल्ट हमे आउटपुट के जरिए प्राप्त होती है।

प्रोसेसर कितने प्रकार का होता है (Types of Processor in Hindi)

मार्केट में कई प्रकार के प्रोसेसर उपलब्ध हैं जिनमें Single Core, Dual Core, Quad Core, Octa Core आदि शामिल हैं। साथ ही उनकी Performance भी अलग-अलग होती है, जिनका उपयोग Multi Task के लिए किया जाता है। जिस प्रोसेसर में जितने ज्यादा core होंगे वह प्रोसेस और उतना ही ज्यादा शक्तिशाली होता है।

मार्किट में निम्न प्रकार के Core वाले प्रोसेसर उपलब्ध हैं –

  • Single Core Processor – एक कोर होता है।
  • Dual Core Processor – दो कोर होता है।
  • Quad Core Processor – चार कोर होता है।
  • Hexe Core Processor – छः कोर होता है।
  • Octa Core Processor – आठ कोर होता है।
  • Deca Core Processor – दस कोर होता है।

प्रोसेसर में कोर क्या होता है (Core in Processor in Hindi)

प्रोसेसर में कोर का मतलब प्रोसेसर के पावर को दर्शाता है। किसी भी प्रोसेसर में जितने अधिक कोर होंगे वह प्रोसेसर उतना ही अधिक शक्तिशाली होता है और उसके कार्य करने की क्षमता उतना ही अधिक होता है। प्रोसेसर का कार्य करने की क्षमता उसके उपयोग के आधार पर होती है, जैसे कि Single Core प्रोसेसर में एक CPU और Dual Core प्रोसेसर में 2 CPU लगा होते हैं, Quad Core में चार और इसी प्रकार से दस कोर तक हो सकते हैं।

कंप्यूटर में Multi Tasking को पूरा करने के लिए अधिक कोर वाले प्रोसेसर की आवश्यकता पड़ती है। प्रोसेसर जितने अधिक कोर वाला होगा वह मल्टीटास्किंग को इतनी आसानी से हैंडल करता है।

प्रोसेसर में जनरेशन क्या होता है (Generation in Processor Hindi)

प्रोसेसर कंपनिया समय समय पर अपने प्रोसेसर स्पीड को बढ़ाने के लिए Upgrade करके नया Version Update करती रहती है जिसे प्रोसेसर का जनरेशन कहा जाता है। मार्केट में अधिकतर Intel के Processor इस्तेमाल किए जाते है और इसके कुछ निम्न प्रकार के जनरेशन हैं –

  • Intel I3 1st Generation
  • Intel I3 2nd Generation
  • Intel I3 3rd Generation
  • Intel I3 4th Generation
  • Intel I3 5th Generation
  • Intel I3 6th Generation
  • Intel I3 7th Generation

Processor की Clock Speed क्या है?

प्रोसेसर का Clock Speed उस rate को कहा जाता है जिस रेट से microprocessor प्रत्येक instruction को execute करता है। एक CPU को प्रत्येक instruction को execute करने के लिए clock ticks या cycles की आवश्यकता होती है। जिस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड जितनी ज्यादा अधिक होगी वह उतना ही जल्दी किसी निर्देश को प्रोसेस करता है। प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड को MHz और GHz में मापा जाता है। 1 MHz का मतलब 1 million cycles per second और 1 GHz का मतलब होता है 1 thousand million cycles per second

CPU की Clock Speed से यह पता चलता है कि वो कितने calculations 1 second में कर सकता है। प्रोसेसर क्लॉक स्पीड अधिक होने से आपकी computer की क्षमता में वृद्धि होगी और आपके कंप्यूटर की performance भी फास्ट रहती है।

FAQ: Processor क्या है

प्रोसेसर का क्या काम होता है?

प्रोसेसर का मुख्य कार्य होता है इनपुट डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट में दिखाना।

सबसे अच्छा प्रोसेसर कौन सा है?

अधिक Core वाला प्रोसेसर सबसे अच्छा होता है। जिस प्रोसेसर में अधिक कोर होंगे उसकी Performance भी उतनी अच्छी होती है।

CPU का Full Form क्या होता है?

CPU का फुल फॉर्म Central processing Unit होता है।

आखिरी शब्द:

दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Processor क्या है और कैसे काम करता है? हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी। प्रोसेसर को लेकर यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। यदि यह जानकारी आपके लिए मददगार रही है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।


Also Read:

  • कोएक्सिअल केबल क्या है?
  • DBMS क्या है और इसका क्या कार्य है?
  • Computer Kya Hai
  • सुपर कंप्यूटर क्या है और इसके उपयोग?

Filed Under: Technology

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Instagram Ka Password Kaise Change Kare?
  • Instagram Password Reset Kaise Kare 2023
  • Instagram Par Username Kaise Change Kare 2023
  • Mini Computer Kya Hai
  • LCD Kya Hai ?
  • SMPS Kya Hota Hai
  • Digital Camera Kya Hai
  • SAR Value Kya Hai Kaise Check Kare
  • Gigabyte Kya Hai
  • WiFi Kya Hai

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved