WhatsApp में Language कैसे चेंज करें 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है WhatsApp में Language कैसे चेंज करें? तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको व्हाट्सएप में भाषा बदलने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हु।
बहुत से व्हाट्सएप यूजर जानना चाहते है WhatsApp में Language कैसे चेंज करें? व्हाट्सएप में भाषा बदलने का ऑप्शन मौजूद है लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है यदि आप भी व्हाट्सएप में language Change करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अच्छे से व्हाट्सएप लैंग्वेज बदलना सिख जायेंगे।
व्हाट्सएप अंग्रेज़ी, हिंदी, बांग्ला, पंजाबी, तेलुगू, मराठी, तामिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम सहित 40 से भी अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है, आप अपने हिसाब से व्हाट्सएप में कोई भी भाषा सेट कर सकते है। बहुत से लोगो को इंग्लिश पढ़ने में दिक्कत होती है इसलिए ऐसे लोग जानना चाहते है की व्हाट्सएप की भाषा चेंज कैसे करें?
WhatsApp में Language कैसे चेंज करें
व्हाट्सएप में भाषा बदलने का तरीका बहुत ही आसान है आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से व्हाट्सएप में भाषा बदल सकते है। तो चलिए अब आपको स्टेप बाय स्टेप WhatsApp में Language कैसे चेंज करें सिखाता हु।
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करे।
Step 2: व्हाट्सएप ओपन करने के बाद आपको ऊपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करना है और Settings ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Step 3: सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में Chats ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे नीचे आपको App Language का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे।
Step 5: इसके बाद आपके सामने कई सारे भाषाओं की लिस्ट ओपन हो जाएगी। आप अपने हिसाब से जो भाषा रखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक व्हाट्सएप में भाषा बदल जायेगा।
फोन सेटिंग से WhatsApp में Language कैसे चेंज करें
क्या आपको पता है आप अपने फोन सेटिंग से भी व्हाट्सएप भाषा को चेंज कर सकते है। आप अपने मोबाइल में language को बदलकर व्हाट्सएप में भाषा चेंज कर सकते है। WhatsApp का एक ऐसा सिस्टम है जो डिफॉल्ट रूप से आपके फोन लैंग्वेज के हिसाब से काम करता है। मतलब अगर आपके फोन में हिंदी भाषा सेलेक्ट रहेगा तो व्हाट्सएप भी हिंदी में काम करता है।
मोबाइल सेटिंग से व्हाट्सएप में भाषा बदलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल सेटिंग में जाए।
- इसके बाद Language and Input सेटिंग में जाए।
- फिर फिर फोन Language सेटिंग पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपने हिसाब से भाषा को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद आपका फोन लैंग्वेज बदल जायेगा इसके साथ ही व्हाट्सएप का भी लैंग्वेज चेंज हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने बताया WhatsApp में Language कैसे चेंज करें। उम्मीद करता हु आप व्हाट्सएप में भाषा बदलने का तरीका अच्छे से समझ गए होंगे। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Facebook account permanently delete kaise kare
- Facebook profile lock kaise kare
- Facebook page delete kaise kare
- Facebook par like kaise badhaye
- Facebook account recovery kaise kare
- Facebook se mobile number kaise hataye
- Facebook account verify kaise kare
- Facebook par name change kaise kare
- Facebook par live stream kaise kare
- Facebook following list private कैसे करे
- Chrome Browser Ki Notification Kaise Band Kare
ILoveTyping says
Hi, this is a great blog post. I am a Hindi learner and I found this post very helpful.
Antesh Singh says
thanks…