Aadhaar Card Me Name Change Kaise Kare:- आधार कार्ड में नाम गलत हो तो क्या करें? नमस्कार दोस्तो आज हम बताएंगे आधार कार्ड कैसे सही करें? अगर आपके आधार कार्ड में नाम गलत है और आप जानना चाहते है घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
हेलो दोस्तो WpHindiGuide ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज इस आर्टिकल में आप सीखेंगे aadhar card me name change kaise kare 2021 आधार कार्ड मे चाहे नाम बदलना हो या सरनेम ऐड करना हो, नाम से सम्बंधित किसी भी प्रकार का अपडेट करने का तरीका एक जैसा है
इस आर्टिकल मे हमने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका बताया है जिससे आप आधार मे अपना नाम अपडेट कर सके। आधार कार्ड में नाम ठीक करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट प्रूफ में कोई एक प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी (POI) देना होगा।
आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए कौन सी डाक्यूमेंट्स चाहिए
आधार कार्ड में नाम सुधराने के लिए आपको एक आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा इसके लिए आप अपना Passport, PAN Card, Ration/ PDS Photo Card, Voter ID, Driving License, Government Photo ID Cards/ Service photo identity card आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
Aadhaar Card Me Name Change Kaise Kare
आधार कार्ड मे नाम अपडेट करने के लिए आप आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर अपना नाम सुधार सकते है। हालाकि इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। क्यूंकि यह प्रोसेस ऑनलाइन है इसके लिए OTP की जरूरत पड़ती है।
अगर आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक है तो बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना नाम सुधार सकते है। अगर आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो इसके लिए भी हमने एक तरीका बताया है इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
आधार कार्ड मे नाम कैसे सुधारें
सबसे पहले https://uidai.gov.in/ को ओपन करे और Update Demographics Data Online पर क्लिक करें।
अब आप सीधे UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर चले जाएंगे। उसके बाद आप Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप अपना अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और कैप्चा डालकर Send OTP पर क्लिक करें। उसके बाद आपके रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा आप उसे सबमिट करके Login बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद आप Update Demographic Data पर क्लिक करे।
उसके बाद आधार कार्ड मे नाम अपडेट करने के लिए (Name) को सेलेक्ट करे और Proceed पर क्लिक करें।
उसके बाद अगले पेज मे आप अपना सही नाम भरे। उसके बाद अपना signature और id proof का स्कैन कॉपी अपलोड करें करके preview पर क्लिक करे।
उसके बाद आप सही से चेक कर लें आपने सही नाम डाला है या नहीं। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लीक करे।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। आप ओटीपी सबमिट करके Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करे और 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करें।
पेमेंट पूरा हो जान के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक Acknowledgement Receipt दिखेगा आप चाहे तो इसे प्रिंट कर सकते है।
अब आपके आधार कार्ड मे नाम अपडेट हो चुका है। अब आप अपने आधार कार्ड को फिर से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है। अगर आपके पास प्रिंटर मशीन नहीं है तो आप अपने नजदीकी साइबर कैफे में जाकर अपना आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते है।
अगर आपको पता नहीं है आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े Aadhar card download kaise kare
आधार कार्ड में नाम अपडेट कैसे करे (ऑफलाइन)
अगर आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप यह काम ऑफलाइन भी कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है और उसमें अपना सही नाम और सरनेम (Title), आधार नंबर जरूर, एड्रेस, आदि को भरना है और अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना है।
ध्यान दे आपको अपने साथ अपना एक id proof जरूर लेके जाना है जिसमे आपका नाम, पता, जन्म तिथि सही हो। आधार अपडेट सेंटर में नाम करेक्शन हो जाने के बाद आपको एक रसीद दिया जायेगा, जिसमे एनरोलमेंट नंबर और वक़्त (डेट और टाइम ) प्रिंटेड होगा. इस Acknowledgement Slip के द्वारा आप अपना आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। जब आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाए तो आप uidai कि वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट करवा लीजिए।
निष्कर्ष – अगर आप आधार कार्ड मे नाम अपडेट करना चाहते है तो सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन है इसमें आप घर बैठे आसानी से अपना नाम अपडेट कर सकते है। इसलिए अगर आप के आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पहले आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक करवा लीजिए।
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे।
आधार कार्ड से जुड़ी और भी आर्टिकल पढ़े
- Aadhar card me kaun sa mobile number hai kaise pata kare
- Pan card ko Aadhar card se link kaise kare
- Aadhaar card se loan kaise le
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
- Instagram Par Like Kaise Badhaye
Leave a Reply