नमस्कार दोस्तो, आज हम आप को बताने जा रहे है Gmail Account Par Photo Kaise Lagaye अगर आप को पता नहीं है जीमेल अकाउंट पर फोटो कैसे लगाते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आगर आप जानना चाहते हैं कि Gmail Account Par Photo Kaise Lagaye तो आप इस article को जरूर follow करे।
आज के समय में लगभग सभी लोगो के पास एक खुद का Gmail account है। जीमेल अकाउंट का उपयोग किसी को मेल भेजने के लिए किया जाता हैं लेकिन आजकल स्कूल के फॉर्म भरने से लेकर शॉपिंग तक सभी कार्यों में जीमेल अकाउंट या जीमेल आईडी के उपयोग हो रहा है। लेकिन जब हम अपना जीमेल एकाउंट बनाते है तब by default हमारे जीमेल एकाउंट के प्रोफाइल में हमारे नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ रहता है। तो ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो gmail account में profile photo लगाना चाहते हैं, लेकिन उन लोगो को सही से जानकारी नहीं होती है।
gmail account पर profile photo लगाने के फायदे
वैसे तो Gmail account पर प्रोफ़ाइल photo लगाने का कोई खास वजह नहीं है। लेकिन यदि आप gmail पर profile photo set करते है और जब भी किसी को अपने जीमेल से mail भेजते हैं तो उसके पास सबसे पेहले आपका gmail id का profile photo showहोता है।और सामने वाला समझ जाता है उसे किसने मेल भेजा है।इसके अलावा अपने gmail id को professional lookदेने के लिए भी हम gmail account पर अपना photo लगाते हैं। इसलिए आज सभी लोग अपने gmail account में अपना profile photo सेट करना चाहते हैं।
Gmail Account Par Photo Kaise Lagaye
जिन लोग को पता नहीं है कि gmail account par photo kaise lagaye जाते हैं, उन लोग को शायद लगता होगा कि Gmail account पर profile photo लगाना बहुत ही कठिन काम है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। दोस्तो gmail account पर फोटो लगाने के कई तरीके है लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में बहुत ही सरल तरीका बताने वाले है। आप अपने मोबाइल या कॉप्यूटर में chrome browser के इस्तेमाल से बहुत आसानी से अपने जीमेल अकाउंट में प्रोफ़ाइल फोटो लगा सकते हैं। तो चलिए हम आप को step by step बताते है।
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में gmail app को ओपन करे और left साइड ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करे।
Step 2. उसके बाद आप के सामने बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें से आप setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3. setting पर क्लिक करने के बाद आपके सभी email id कि लिस्ट ओपन हो जाएगी। इसमें से आपको जिस email पर फोटो लगाना है उस email id को सेलेक्ट करे।
Step 4. Email सेलेक्ट करने के बाद आप my account (manage your google account) वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां उपर की ओर एक गोल प्रोफाइल का icon होगा जिसमें आपके नाम का पहला अक्षर लिखा होगा, उसपर क्लिक करे।
Step 6. प्रोफाइल आइकन पर click करने के बाद आपके सामने एक छोटा बॉक्स ओपन होगा जहां आपको set profile photo के ऊपर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने दो विकल्प take a photo और choose photo का ऑप्शन होगा। यहां आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपना फोटो सेलेक्ट करे।
Step 7. profile photo select कर लेने के बाद आपके सामने image crop का ऑप्शन आएगा। क्योंकि gmail profile सिर्फ square photo ही support करता है। इसलिए आपको यहां अपने photo को crop करने के लिए काहा जाता है। फोटो क्रॉप करने के बाद नीचे set profile photo के button पर click करे।
Congratulations अब आपके जीमेल अकाउंट पर प्रोफ़ाइल फोटो लग चुका है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस पोस्ट में हमने आप को बताया Gmail Account Par Photo Kaise Lagaye हम उम्मीद करते है हमारी जानकारी आप को पसंद अाई होगी। अगर इस आर्टिकल से आप की मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply