आज के पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Pinterest Kya Hai? Aur Pinterest Account कैसे बनाया जाता है। अगर आप Pinterest के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े। हम आपको इसके के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
Printrest Account Kaise Banaye
Pinterest एक बहुत ही Popular और Useful Social Media Site है इसकी मदद से आप अपने Website या YouTube Channel पर Traffic को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही जब आप Pin Board पर अपने Blog के URL को Add करते हैं तब आपके Blog Post को Google Search Engine के Top में Rank करने के Chances भी बढ़ जाते हैं।Pinterest एक Social Media Site है जहाँ आप अपने Photos को Pin कर सकते हैं। आप अपने किसी भी Image को Personally pin कर सकते है आप चाहे तो Public Board Create करने के बाद अपने image को publicly भी Pin कर सकते हैं। जिससे कोई भी person आप की पिन की गई इमेज को देख सके।Pinterest किसी भी Image को Pin करने के लिए ही बनाया गया है जिससे लोग यहां अपनी Images को Pin करके दुसरो के साथ साझा कर सके।
Pinterest पर Account बनाना बहुत आसान है। आपको इसपर अपना New Account Create करने के लिए नीचे बताये गये 4 Steps को Follow करना है।
Step 1-Sigh Up
सबसे पहले आप Pinterest की Official Website Printerest.Com को किसी भी ब्राउज़र में open करना है।
अब Signup Button पर क्लिक करना है।
Pinterest पर Account बनाने के लिए आप Facebook Account या Google+ Account का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको Sign Up पेज पर Facebook और Twitter दो Button मिल जाते हैं। जिन पर Click करके आप Login कर सकते हैं। इस तरह से आपका First Step Complete हो जाता है और अब आप Login कर सकते हैं।
Step 2- Chose Your Topic
Pinterest पर Account बनाने के बाद आपको अपनी पसंद के मुताबिक कुछ Topics को Select करना होगा।
Topics को Select करने के लिए Pinterest आपको बहुत सारे Topics देता है। आपको उन Topics में से कुछ Topics पर Click करके Save Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप अपना Pinterest Account Create कर सकते हैं।
Step 3 – Install Pin
Account Create करने के बाद Pinterest आपको एक Extension भी Provide करता है। जिसे आप अपने Chrome Browser पर Add कर सकते हैं।
Pinterest Extension को Install करने के लिए दिए गए Page में आपको Get your Browser Button Option पर Click करना होता है और Pinterest Extension Automatic Download होना Start हो जाता है और आपके Browser में Add हो जाता है।
Pinterest Extension को Install करने से आप Internet पर किसी भी Image को अपने Pinterst Board पर आसानी से Pin कर सकते हैं।
Step 4 . Create Board
Pinterest पर Account Create करने के बाद आपको सबसे पहले Pinterest Account पर अपना एक Board Create करना होता है जिस पर आप अपनी Images को Pin कर सकें।
Pinterest पर Board Create करने के लिए आप अपने Account ऑप्शन पर Click करें और आपको Create Board का एक Option मिल जाता है।
Board Create करने के लिए आप Create Board के Option पर Click करें। अब आप के सामने एक New Popup Open हो जाएगा जिसमे आपसे आपके Board का नाम पूछा जा रहा है इसलिए आप अपने Board के लिए एक Name Write कर दें।
Pinterest Account Kaise Banaye आपको कैसा लगा ? आशा करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
Leave a Reply