क्या आप भी जानना चाहते हैं Telegram Web क्या है? और Chrome पर इसका इस्तेमाल कैसे करे? Telegram web online के बारे में बहुत कम लोग जानते है यह टेलीग्राम का एक ऐसा फीचर है जिसके इस्तेमाल से कोई भी telegram यूजर इसका Chrome, Firefox या किसी भी browser पर इस्तेमाल कर सकता है।
आज हम आपको इसी चीज के बारे में बताने वाले है Telegram Web क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करना है? तो चलिए शुरू करते है..
टेलीग्राम वेब का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप टेलीग्राम ऐप को कंप्यूटर में चला सकते है। और किसी दूसरे का टेलीग्राम मैसेज कंप्यूटर में डायरेक्ट एक्सेस कर सकते है।
टेलीग्राम का यह फीचर उन लोगो के लिए सबसे बेहतर साबित होगा जो लोग अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर पर काम करते हुए बिताते है। टेलीग्राम वेब के इस्तेमाल से वो अपना टेलीग्राम अकाउंट कंप्यूटर में एक्सेस करके रख सकते है जिससे काम करते वक्त वह बिना मोबाइल छुए कंप्यूटर में ही टेलीग्राम मैसेज को पढ़ सकेंगे।
Telegram web बिल्कुल टेलीग्राम app की तरह काम करता है। जहा आप बहुत से public telegram channel को ब्राउज़ भी कर सकते है और लेटेस्ट web series और video के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
Telegram Web क्या है?
Telegram web एक फ्री web-client, secure और fast web application है जिसके इस्तेमाल से आप डायरेक्ट Chrome, Firefox, Brave जैसे browser पर अपने टेलीग्राम अकाउंट को access कर सकते है। इसका इस्तमाल करना बहुत ही आसान है, reliable है और safe और secure है। Telegram web पर आप टेलीग्राम के सैकड़ों फीचर Telegram Groups, Telegram Channel, Telegram Bots, Telegram Stickers आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
यह WhatsApp का alternative है जो एकदम फ़ास्ट और secure है। इसमें आपको WhatsApp web जैसा फीचर मिलता है लेकिन QR code की वजाय OTP वेरिफिकेशन करके कंप्यूटर में लॉगिन करना पड़ता है। आइए जानते है टेलीग्राम वेब इस्तेमाल करने के फायदे क्या है –
- किसी भी ब्राउज़र में टेलीग्राम वेब का इस्तेमाल कर सकते है।
- कंप्यूटर में टेलीग्राम वेब इस्तेमाल करने के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- टेलीग्राम वेब के इस्तेमाल से वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट और इमेज फाइल दूसरो को send कर सकते है।
- टेलीग्राम वेब पर पब्लिक और प्राइवेट चैनल बना सकते है।
- टेलीग्राम वेब पर Channel को सर्च और ओपन कर सकते है।
Telegram Web इस्तेमाल कैसे करे?
टेलीग्राम वेब का इस्तेमाल आप कंप्यूटर के किसी भी वर्जन (window 7, 8, 10) में कर सकते है यह सभी वर्जन में सपोर्ट करता है। लेकिन टेलीग्राम वेब को आप जिस कंप्यूटर में चलाने जा रहे है उसमे लेटेस्ट version web browser होना चाहिए ताकि ब्राउजर टेलीग्राम वेब के सभी फीचर को सपोर्ट कर सके।
Telegram web online का इस्तेमाल करने के लिए टेलीग्राम अकाउंट होना जरुरी है. ऐसे में अगर आपके पास टेलीग्राम अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले टेलीग्राम अकाउंट बनाये।
टेलीग्राम वेब इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
स्टेप 1. सबसे पहले कंप्यूटर ब्राउज़र में https://webk.telegram.org/ वेबसाइट ओपन करे।
स्टेप 2. अब अपना country सेलेक्ट करेे और Registered mobile number एंटर करे.

स्टेप 3. अब आपके टेलीग्राम app पर एक OTP आएगा उसे verify करे।
स्टेप 4. ओटीपी वेरिफाई करते ही आपका Telegram web account कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। अब आप Messaging स्टार्ट कर सकते है।
आप सिर्फ 4 steps को फॉलो करके अपने कंप्यूटर ब्राउजर में टेलीग्राम अकाउंट को एक्सेस कर सकते है। जैसा की हमने पहले ही बताया आप टेलीग्राम वेब का इस्तेमाल chrome, Firefox, Safari किसी भी ब्राउज़र में कर सकते है। बस आपको ध्यान रखना होगा आपका ब्राउजर अपडेटेड हो।
Leave a Reply