क्या आप भी जानना चाहते है व्हात्सप्प की थीम कैसे चेंज करे? तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको व्हाट्सएप की थीम चेंज करना सिखाऊंगा।
बहुत से व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप को आकर्षक बनाने के लिए व्हाट्सएप की थीम बदलना चाहते है। व्हाट्सएप में थीम बदलकर आप अपने व्हाट्सएप को दूसरों से इसे अलग बनाकर अपने दोस्तो के बीच अपना इंप्रेशन जमा सकते है।
व्हाट्सएप में थीम चेंज करने का तरीका बहुत ही आसान है लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है यदि आप भी व्हाट्सएप चलाते है तो आप अपने WhatsApp में अलग अलग Themes लगा सकते है।
जैसा की आपको पता ही होगा की जब आप किसी के साथ व्हाट्सएप पर चैट करते है तो चैट थीम का कलर और बैकग्राउंड बहुत ही सिंपल होता है जो की देखने में कुछ ज्यादा खास नही लगता है। लेकिन मैं आपको एक ऐसा व्हाट्सएप ट्रिक बताने जा रहा हु जिससे आप अपने WhatsApp की theme को बदल पायेंगे।
व्हाट्सएप थीम बदलने के बाद आपका चैट बॉक्स बहुत ही जायदा आकर्षक और कलरफुल बन जाता है। इसके अलावा आपव्हाट्सएप चैटके बैकग्राउंड में वॉलपेपर भी सेट कर सकते है।
व्हाट्सएप में थीम चेंज करने और वॉलपेपर सेट करने का ऑप्शन पहले से मौजूद रहता है। इसके लिए आपको अलग से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
यदि आप भी अपने व्हाट्सएप का थीम चेंज करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
WhatsApp में Theme Change कैसे करे
#1: सबसे पहले आप व्हाट्सएप को ओपन करे।
#2: व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
#3: थ्री डॉट लाइन पर क्लिक करने के बाद पॉप अप बॉक्स में settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
#4: इसके बाद आपको Chat का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
#5: इसके बाद Theme ऑप्शन आपको दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके Dark को सेलेक्ट करे इसके बाद आपका व्हाट्सएप थीम ब्लैक एडिशन में बदल जायेगा।
#6: व्हाट्सएप चैट बैकग्राउंड में वॉलपेपर सेट करने के लिए थीम ऑप्शन के नीचे Wallpaer पर क्लिक करे।
#7: इसके बाद आपको Change का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
#8: इसके बाद आप अपने फोन गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट करे जिसे आप चैट बैकग्राउंड में सेट करना चाहते है।
#9: इसके बाद सफलतापूर्वक चैट बैकग्राउंड में वॉलपेपर सेट हो जायेगा।
आखिरी सोच– अगर आप अपना व्हाट्सएप चैट दूसरो से अलग बनाना चाहते है तो आप अपने चैट बैकग्राउंड में सुंदर वॉलपेपर सेट करके और थीम बदलकर अपना व्हाट्सएप आकर्षक बना सकते है।
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसे सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:WhatsApp Se Live Location Kaise Bheje
Leave a Reply