WhatsApp से PNR और Train लाइव स्टैटस कैसे चेक करें:- आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हु WhatsApp से PNR और Train लाइव स्टैटस कैसे चेक करें अब आप अपने व्हाट्सएप के इस्तेमाल से pnr check status और train status चेक कर सकते है।
व्हाट्सएप के इस्तेमाल से आप Online टिकट बुक करने से लेकर PNR और ट्रेन की Live Status के बारे मे पता लगा सकते है।
इसे भी पढ़ें: पीएनआर नंबर से टिकट कैसे निकाले
यदि आप भी WhatsApp से pnr check statusऔर live train status चेक करने का तरीका जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग आर्टिकल पढ़ रहे है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बड़ी ही आसानी से स्टेप बाय स्टेपबताऊंगा WhatsApp से PNR और Train लाइव स्टैटस कैसे चेक करें
PNR क्या होता है?
जैसा कि आपको पता ही होगा की जब हम ट्रेन टिकट बुक करते है तो टिकट पर हमे पीएनआर नंबर प्राप्त होता है। PNR का Full Form “Passenger Name Record” होता है। यह 10 अंको का एक यूनिक नंबर होता है जिसके जरिए पैसेंजर की पहचान की जाती है। PNR नंबर आपको टिकट बुक करते समय ही मिल जाता है और यह टिकट के ऊपर लेफ्ट साइड लिखा रहता है।
PNR नंबर के जरिए ही आप ट्रेन स्टेटस और सीट का पता लगा सकते है। तो चलिए अब जान लेते है व्हाट्सएप से पीएनआर स्टेटस और ट्रेन लाइव स्टेटस कैसे चेक करे।
WhatsApp से PNR और Train लाइव स्टैटस कैसे चेक करें
Step 1: WhatsApp से Train PNR Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से 9881193322 को save करना है। आप इस नंबर को Check PNR status के नाम से save करे।
स्टेप 2: अब आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करना है। और व्हाट्सएप में न्यू चैट आइकन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आप कॉन्टैक्ट लिस्ट से Check PNR status नंबर को find करे जिसे आपने save किया था।
स्टेप 4: नंबर मिलने के बाद आप इस नंबर पर अपना PNR नंबर लिखकर सेंड करे। मेसेज सेंड होते ही WhatsApp द्वारा आपको एक मेसेज भेजा प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने PNR की डिटेल्स मिल जायेगी।
इस तरह आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप के मदद से अपना PNR Status चेक कर सकते है।
WhatsApp से Live Train Running Status कैसे चेक करे?
व्हाट्सएप से ट्रेन लाइव स्टेटस देखने का तरीका बहुत ही आसान है। आप व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजकर ट्रेन का लाइव स्टेटस पता कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में 7349389104 नंबर को svae करना है। इस नंबर के इस्तेमाल से आप किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते है। यह MakeMyTrip का नंबर है।
स्टेप 2: नंबर सेव करने के बाद आप अपना व्हाट्सएप ओपन करे और व्हाट्सएप से इस नंबर पर Train नंबर लिखकर सेंड करे, जिस ट्रेन का लाइव लोकेशन आप पता करना चाहते है।
यदि आपको ट्रेन नंबर पता नही है तो आप टिकट पर चेक कर सकते है। आपको उसपर अपने train का नंबर मिल जायेगा। इसके अलावा आप गूगल पर ट्रेन का नाम लिखकर ट्रेन नंबर पता कर सकते है।
स्टेप 3: जैसे ही आप ट्रेन नंबर लिखकर सेंड करेंगे आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने को मिल जायेगा।
इस तरह आप बड़ी आसानी से ट्रेन नंबर से ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते है।
SMS द्वारा PNR Status कैसे चेक करे?
भारतीय रेलवे अपने यात्री की सुविधा के लिए SMS द्वारा PNR Status check करने की सुविधा प्रदान करती है। आप अपने मोबाइल से मैसेज भेजकर पीएनआर स्टेटस पता कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे।
- फिर आप मैसेज बॉक्स में टाइप करे PNR<Space>10 अंको का PNR नंबर और इसे 139 पर सेंड करे।
- इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना पीएनआर स्टेटस मिल जायेगा।
इसके अलावा आप 139 पर Call करके भी PNR Status के बारे में पता कर सकते है। इस तरह आप बिना इंटरनेट के SMS और Call द्वारा PNR Status चेक कर सकते है। पीएनआर स्टेटस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है।
Paytm से PNR Status कैसे चेक करे
यदि आप Paytm का इस्तेमाल करते है तो अब आप पेटम के जरिये भी PNR और Train लाइव स्टैटस चेक कर सकते है। यदि आप WhatsApp के द्वारा PNR Status चेक नही करना चाहते है तो आप Paytm से भी PNR Status चेक कर सकते है। पेटम से PNR स्टेटस चेक करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके Paytm से PNR Status चेक कर सकते है –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm एप्प को ओपन करे।
- अब आपको Paytm App के होम पेज पर ऊपर की बने सर्च वार पर क्लिक करना है।
- सर्च बार में Check PNR लिखकर सर्च करे।
- अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना 10 अंक का PNR नंबर एंटर करके “Check Now” पर क्लिक करनाहै।
- इसके बाद आपको अपना PNR Status स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया WhatsApp से PNR और Train लाइव स्टैटस कैसे चेक करें ? आप व्हाट्सएप से मैसेज भेजकर आसानी से पीएनआर स्टेटस और ट्रेन लाइव स्टेटस चेक कर सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
इसे भी पढ़ें: भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है?
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे। जिससे और भी लोगो को इस जानकारी के बारे में पता चल सके।
Leave a Reply