क्या आप अपने WordPress blog में most popular tags को ही display करना चाहते है ? वर्डप्रेस में आप की कंटेंट को sort करने के लिए tags और category दो डिफॉल्ट तरीके है।
आज हम सीखेंगे की wordpress blog में popular tags कैसे show कराया जाता है।
WordPress blog में पोस्ट को sort करने के लिए tags और category दो डिफ़ॉल्ट taxonomies है। यह आप के पोस्ट के बारे में बताता है वह किस बारे में है।
हालांकि , default tags widget आपके सभी tags को alphabetically दिखाता है। आप इनके order को rearrange नही कर सकते या display हो रहे tags की संख्या को लिमिट नही कर सकते है।
लेकिन चिंता न करे आज हम प्लगइन का उपयोग करके इन्हें कस्टमाइज (Rearrange) और इनकी संख्या को लिमिट करने के बारे में जानेंगे।
सबसे पहले अपने wordpress blog में simple tags प्लगइन को इनस्टॉल करे।यह आप को tags पर फुल कंट्रोल देता है।
प्लगइन को activate करने के बाद Appearance >> widgets पेज पर क्लिक करे और अपने साइडबार में simple tags widget ड्रैग-ड्राप करके add करे।
यह ऑटोमेटिकली expand हो जयेगा। यहां आप show होने वाले wordpress tags की संख्या, front size, रंग आदि को select कर सकते है।

अपनी जरूरत के अनुसार setting करने के बाद save बटन पर क्लिक करे।
Leave a Reply