नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल मे मैने बताया है adsense me tax information kaise bhare अगर आप भी जानना चाहते है adsense में tax information submit कैसे करना हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल मे मैंने स्टेप by स्टेप बताया है adsense tax information submit कैसे करे
अगर आप एक blogger है या youtuber है तो आपके पास adsense account जरूर होगा। अगर आप ऐडसेंस यूजर है तो आपको जरूर पता होगा की एडसेंस में एक नया अपडेट आया के जिसके तहत सभी एडसेंस यूजर को tax information submit करना होगा।

Google AdSense में Tax Information भरना अब अनिवार्य हो गया है, अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपको by default 24% U.S. tax देना होगा। मतलब यदि आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर US से जितने भी view मिलते है और उन views से जितनी भी revenue बनती है उसका 24% टैक्स काट लिया जाएगा। लेकिन अगर आप adsense में tax information submit कर देते है तो सिर्फ 15% टैक्स लिया जाएगा।
Adsense Me Tax Information Kaise Bhare
अगर आपके पास एडसेंस अकाउंट है तो जैसे ही आप ऐडसेंस को ओपन करते है तो tax information submit करने का नोटिस आता है। और जैसे ही आप manage tax info पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है जिसमे आपको सही से सभी इन्फॉर्मेशन को भरना होता है।
अगर आप चाहते है कि एडसेंस में 24% की जगह 15% टैक्स देना पड़े तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
How To Submit Your Tax Information In Adsense step by step
Step 1
सबसे पहले एडसेंस अकाउंट में लॉगिन करे और manage tax info पर क्लिक करे।
Step 2
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
- what Type of account में आप Individual को सिलेक्ट करे।
- Are you citizens or resident में No को select करे।
- Select W-8 tax form type में W-8BEN ऑप्शन को सेलेक्ट करेके नीचे start W-8Ben Form बटन पर क्लिक करे।
Step 3
अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा।
- जहा Name of individual के जगह अपना नाम भरे। (आपको वही नाम भरना है जो आपके PAN कार्ड पर है।)
- DBA वाली ऑप्शन में कुछ न भरे।
- Country of citizenship मे India सेलेक्ट करे।
- Taxpayer identification number में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आप Foreign Tin बॉक्स में अपना PAN Card नंबर भरे।
- US ITIN or SSN field को खाली ही छोड़ देना है और Next बटन पर क्लिक करना है।
Step 4
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको अपना एड्रेस सही से भरना होगा। ध्यान रखे आपको वही एड्रेस भरना है जो आपने एडसेंस अकाउंट वेरिफाई करने के समय दिया था।
- Permanent residence address is a PO Box के सामने छोटी बॉक्स पर क्लिक करके (✓) चेक आउट करे।
- Address line 1 और Address line 2 में अपना एड्रेस भरे।
- उसके बाद अपना city select करें।
- अपना पिन कोड भरे।
- उसके बाद state पर क्लिक करके अपना स्टेट चुने।
- Mailing address is same as permanent residence address पर टिक करके Next बटन पर क्लिक करें।
Step 5
अब आपके सामने आपको tax treaty का एक नया पेज ओपन होगा जहा आप tax में reduce rate के लिए claim कर सके। आप यह स्क्रीन शॉट भी देख के समझ सकते है।

- Are you claiming a reduce rate of withholding under a tax treaty में आप Yes को सेलेक्ट करे।
- Resident of country claiming treaty with US को टिक करके Country में india को सेलेक्ट करे।
- Special rates and conditions में आपको service को पर क्लिक करना है। उसके बाद पहले बॉक्स में Article 7 and paragraph 1 को सेलेक्ट करना है और दूसरे बॉक्स में 0% reduce rate को सेलेक्ट करे।
- Motion Picture and TV (YouTube, Google Play) में Article 12 and paragraph 2A II सिलेक्ट करके 15% reduce rate चुनें।
- Other Copyright (YouTube, Google Play) में भी Article 12 and paragraph 2A II सिलेक्ट करके 15% reduce rate चुनें।
- इसके बाद required terms पर टिक करके Next बटन पर क्लिक करें।
Step 6
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरी गई फॉर्म का preview दिखाया जायेगा। अगर आपने सभी जानकारी को सही से भरा है तो I confirm that पर टिक करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
Step 7
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा आप पेज को स्क्रॉल डाउन करे और Full legal name में अपना नाम भरे।
उसके बाद Yes, I am the person listed in the signature को सेलेक्ट करे और Next बटन पर क्लिक करे।
Step 8
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा कुछ इस तरह का आप स्क्रीनशॉट देख सकते है।

- Activities and services performed in US ऑप्शन में No को सेलेक्ट करे। और उसके नीचे I certify that the services provided to Google or its affiliates will be performed solely outside the US बॉक्स पर क्लिक करके टिक करे।
- उसके बाद अगर आप नए adsense यूजर है और आप को अभी तक एक बार भी एडसेंस कि ओर से पेमेंट नहीं मिला है तो आप पहले वाला ऑप्शन चुनें।
- लेकिन अगर आपको एडसेंस की तरफ से एक बार भी पेमेंट मिल चुका है तो आप दूसरा वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करे और नीचे under penalties of perjury के बॉक्स पर क्लिक करके टिक करे
- उसके बाद Changes वाले जगह पर आपको कुछ नही करना है।
- उसके बाद Submit आउट पर क्लिक करे।
सबमिट पर क्लिक करने के बाद सफलतापूर्वक एडसेंस में tax information submit हो जाएगा। उसके बाद आपको approved का मैसेज स्क्रीन पर भी दिखाई देगा।
आशा करता हु यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर मेरी इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे। धन्यवाद
Leave a Reply