नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे हैsbi atm card ka pin generate kaise kareअगर आपको पता नहीं हैAtm pin generateकैसे करते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल में हम आपको new atm card ka pin generate करना सिखाएंगे।
आज वर्तमान समय में जब हम किसी भी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करते है तो उसके साथ ही एटीएम कार्ड मिल जाता है लेकिन उस atm कार्ड को चालू करने के लिए उसका पिन generate करना पड़ता है। लेकिन आज से ऐसा कुछ नहीं था पहले जब भी New ATM Card बनता था तो उसका पिन हमें बैंक से मिल जाता था लेकिन अब नियम बदल चुके हैं। वर्तमान समय में हमे एटीएम मशीन में जाकर अपना एटीएम का पिन बनाना होता है।
अगर आप का बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB), Axis bank, ICICI Bank या किसी अन्य बैंक में हो तो सभी बैंकों के लिएatm pin generateकरने का तरीका एक ही है। तो चलिए अब जान लेते है atm pin generate कैसे करते है।
SBI ATM Card Ka Pin Generate Kaise Kare
आप अपने बैंक मे register मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से अपने नए एटीएम कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते है। पहले बैंक अकाउंट खोलनें के बाद आपको कुछ महीने बाद एटीएम और उसका पिन दे दिया जाता था। इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था। लेकिन अब वर्तमान समय में काग़जी प्रणाली को कम करने के लिए बैंकों द्वारा सिर्फ ATM दिया जाता है औरATM Pin Generateआपको ख़ुद एटीएम मशीन में जाकर करना पड़ता है। इसके लिए आप का रजिस्टर मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड आपके पास होना चाहिए। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मेंATM Pin Generateकरने के कई तरीके है लेक़िन हम आपको उन तीन तरीकों के बारे में बताने वाले है जो बहुत आसान है।
Atm machine se atm card ka pin generate kaise kare
एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड का पिन जेनरेट करना बहुत आसान काम है। आप एटीएम मशीन पर जाकर sbi atm pin generate कर सकते है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होता है। तथा साथ में अपने एटीएम कार्ड और बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर ले जाना होगा।
Step 1. सबसे पहले ATM मशीन में अपना एटीएम कार्ड insert करे उसके बाद स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे जिसमे आप “PIN Generation” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2. उसके बाद अगले पेज में आप अपना बैंक अकाउंट नंबर enter करे और confirm बटन पर क्लिक करे।
Step 3. अब आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर को एंटर करना है।
Step 4.अब आपके मोबाइल नंबर पर चार अंकों का पिन आएगा जो 24 घंटे के लिए valid रहता है।
Step 5. अब आप फिर से अपने atm कार्ड एटीएम मशीन में स्वैप करे उसके बाद फिर से वही ऑप्शन नजर आए जिसमें पहले आप ने pin generation पर क्लिक किया था लेकिन इस बार आपको Banking ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आप अपना OTP इंटर करे। उसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन ओपन होंगे जिसमे आप pin change के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 7. उसके बाद आप अपने अनुसार 4 अंकों का पिन डाले। और कन्फर्म पिन करने के लिए दुबारा वहीं पिन डाले और कन्फर्म करे।
Congratulationsउसके बाद एटीएम मशीन से एक स्लिप बाहर आता है। जिसपर लिखा होता है pin has been changed मतलब आप का एटीएम पिन अब जेनरेट हो चुका है।
Conclusion (निष्कर्ष)– दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बतायाsbi atm card ka pin generate kaise kareहम उम्मीद करते है अब आप अच्छे से जान गए होंगेatm pin generateकैसे करते है। अगर हमारी आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, whatsapp पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply