• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
You are here: Home / Blogging / Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2023

Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2023

September 5, 2019 by Antesh Leave a Comment

Blogging Se Paise Kaise Kamaye:- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 100+ तरीके हैं। लेकिन यहां मैं सिर्फ उन तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिनसे वास्तव में ज्यादा कमाई होती है। शुरुआती ब्लॉगर को ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने की अधिक जानकारी नहीं होती है। इसलिए उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होने के बावजूद भी ज्यादा कमाई नहीं कर पाते है। आज यहां मैं आपको Blogging से पैसे कमाने के उन तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनसे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके।

Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2023

Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2023

Advertisements करके पैसे कमा सकते है :-

Google AdSense के बारें में तो आपने सुना ही होगा। विज्ञापन द्वारा कमाई करने के मामलों में यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और अच्छा तरीका है।

जिन लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग की ज्यादा जानकारी नहीं होती है। ऐसे ब्लॉगर Pay Per Click (Google Ads, Media.net ) जैसे advertisement की मदद से ब्लॉगिंग से पैसा कमाते हैं।

यह ब्लॉग्गिंग से लगातार कमाई करते रहने का सबसे बेहतर तरीका है। सबसे अच्छी बात, इसके लिए आपको अपने ब्लॉग कंटेंट से रिलेटेड प्रोडक्ट ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Google खुद से आपके ब्लॉग कंटेंट से रिलेटेड विज्ञापन आपके ब्लॉग पर शो करता है। और जब कोई यूजर उस पर क्लिक करता है तो आपकी कमाई होती है।

Sponsored Content से पैसे कमा सकते है :-

blog writing सभी प्रकार के ब्रांडो के लिए ब्लॉगिंग से अधिक पैसा कमाने का सही तरीका है।

उदाहरण के लिए, पॉपुलर ब्लॉग पर Sponsored Post के लिए  कम से कम $50 तक चार्ज दिया जाता है। यानी कि अगर आपको 1 महीने में 10 Sponsored Posts भी मिल जाते हैं तो आप $500 की earning हो जाएगी।

हालांकि हम समझ सकते है, हर महीने sponsored post मिलना मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट पॉपुलर है और उस पर लाखों में ट्रैफिक है तो आपको ऐसे कई ऑफर मिलेंगे।

Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है :-

एक ब्लॉगर की ब्लॉग से सबसे अधिक कमाई affiliate marketing से होती है। यह वह तरीका है जिसका इस्तेमाल ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।

ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो अपने product या brand के बारे में प्रमोशन आर्टिकल लिखने के लिए एक तय भुगतान का  कमीशन देती हैं।

जैसे कि अगर कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को $99 में बेच रही है तो वह उसका प्रमोशन करवाने के लिए ब्लॉगर्स को 10% से 15% तक का Commission प्रदान करती है।

आप अपने ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड एफिलिएट प्रोडक्ट प्रोग्राम को प्रमोट करके अछि रकम कमाना शुरू कर सकते हैं।

affiliate क्या है ? Affiliate se पैसे कैसे कमाए

Freelancing से पैसा कमाए :-

Freelancing हर किसी के लिए नहीं है। लेकिन अगर आपको तत्काल धन की आवश्यकता है तो आप किसी दूसरे ब्लॉगर के लिए freelancer के रूप में काम कर सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं, जो खुद का ब्लॉग शुरू ना करके दूसरे बड़े ब्लॉगर के लिए कंटेंट लिखकर पैसा कमाते हैं। ऐसी बहुत सारी कंपनियां और वेबसाइट है जो क्वालिटी कंटेंट लिखने के लिए अपने फ्रीलांसर को $100 तक देती हैं।

E-book Selling करके पैसा कमाये :-

अपने ब्लॉग पर खुद के E-book Sell करना भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। इस तरीके से आप कितना पैसा कमा सकते है यह आपके ब्लॉग ब्रांड पर निर्भर करता है।

आपका ब्लॉग जितना ज्यादा पॉपुलर होगा और आपके कंटेंट की जितनी मांग होगी, आप अपने E-book का price उसके हिसाब से तय कर सकते हैं।

मान लीजिए अगर आप अपनी ई-बुक की कीमत $20 भी रखते है और आप को हर महीने 10 sells मिल जाए तो आप इस तरीके से प्रति माह $200 की कमाई कर सकते है।

Sell Online Courses से पैसा कमाने का तरीका :-

अगर आप खुद का E-book नहीं बना पा रहे हैं। तो आप दूसरे ऑनलाइन कोर्स या किताबों को अपने ब्लॉग पर Sell कर सकते है।

Amazon पर आपको एक से बढ़कर एक E-book मिल जाएंगे। आप अपने ब्लॉग Niche के हिसाब से ऑनलाइन कोर्स चुनकर उन्हें अपने ब्लॉग पर add कर सकते हैं।

यह बिल्कुल एफिलिएट मार्केटिंग की तरह है। जब कोई आपके रेफरल लिंक के द्वारा ऑनलाइन कोर्स (E-book) खरीदेगा तो आपको उसका कुछ कमीशन मिल जाएगा।

Selling Own Service :-

आप अगर एक ब्लॉगर के साथ साथ वेब डेवलपर भी है तो आप अपने इस टैलेंट को ब्लॉगिंग से कमाई करने का जरिया बना सकते हैं। जैसे कि

a)  दूसरे ब्लॉग का डिजाइनिंग कर आप पैसा कमा सकते हैं।

b) क्लाइंट की साइट को ऑप्टिमाइज कर आप उनसे चार्ज ले सकते है।

c) दूसरे ब्लॉगरो का SEO बना कर उनसे earning कर सकते हैं।

d) आपके पास कोई एक्स्ट्रा कौशल है तो उसे अपने ब्लॉग पर पेश कर पैसा कमा सकते हैं।

हा लेकिन इस तरीके के साथ एक बड़ी समस्या होती है। आपको सेवाओं के बारे में डिस्कस करने के लिए अपने क्लाइंट से बात करनी होती है और इसके लिए अलग से समय देना पड़ता है।

Reviews करके पैसा कमा सकते है :-

Sponsored posts के समान, आप अपनी साइट पर Paid reviews लिखकर पैसा कमा सकते हैं।

आप अपनी साईट पर उन products का review करें जो आपके ब्लॉग niche से related हो।

आप Paid reviews के लिए खुद कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। बहुत सी वेबसाइटें हैं जो paid review पर आपको पैसे देती है।

Website बनाये बेचें औए पैसा कमाए :-

अगर आपको WordPress पर website बनाने आती है, तो आप आसानी से पैसा कमा सकते है। कई ऐसे लोगो है जो बनी बनाई साईट खरीदना चाहते है। अतः आप ऐसे लोगो को आसानी से अपनी वेबसाइट Sell कर सकते है।

वेबसाइट बेचने के लिए आप Flippa वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।

ब्लॉग पर Ad Space Sell कर के पैसा कमा सकते है :-

यदि आपकी ब्लॉग ट्रैफिक बहुत है। तो आप अपनी ब्लॉग space को companies के साथ बेच सकते है। ताकि कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपने बैनर की सहायता से sponsor कर सके। आप प्रत्येक Space के लिए एक price सेट कर सकते हैं। जैसे की Sidebar banner space के लिए $200 per month.

Donations स्वीकार करें :-

आप अपनी वेबसाइट पर Paypal donate button लगा सकते हैं। जब किसी यूजर को आपकी कंटेंट या Service helpful होगी, तो वे इसके लिए आपको कुछ पैसे Donate कर सकते है। आप अपने वेबसाइट पर donation बटन लगाने के लिए WPForms प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप को यह पोस्ट “blogging se paise kaise kamaye” अछि लगी है , तो इसे शेयर करना न भूलें। धन्यवाद

Filed Under: Blogging

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं
  • Aadhaar Card Me Name Change Kaise Kare 2023
  • किसी भी App पर पासवर्ड कैसे लगाये नया तरीका 2023
  • WordPress Me Social Media Share Buttons Kaise Add Kare 2023
  • Whatsapp Me Auto Reply Kaise Kare 2023
  • राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें 2023
  • Instagram Par Like Kaise Badhaye 2023
  • WhatsApp से PNR और Train लाइव स्टैटस कैसे चेक करें 2023
  • Instagram Par Khud Ko Unblock Kaise Kare 2023
  • व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved

Go to mobile version