• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
You are here: Home / Blogging / Bluehost Se Hosting Kaise Kharide

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide

September 26, 2020 by Antesh Leave a Comment

Bluehost se hosting kaise kharide नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे bluehost se hosting kaise kharide जाते है। bluehost hosting बहुत ही पॉपुलर कंपनी है। जो कि आप के ब्लॉग के लिए कई तरह की अच्छी hosting provide करती है। लेकिन अगर आप नया blog बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले basic होस्टिंग प्लान लेनी चाहिए। क्योंकि नए ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत कम होता है। और इसलिए ये आप के विजिटर को अच्छे से मैनेज कर देता है। लेकिन जब बाद में आप के ब्लॉग पर बहुत जायदा ट्रैफिक आने लगे तब आप अपने अनुसार जब चाहे होस्टिंग को upgrade कर सकते है।

Bluehost अपने यूजर के लिए कई तरह की होस्टिंग सर्विस provide करता है जैसे Linux hosting, windows hosting, WordPress hosting लेकिन इंडिया में ज्यादातर यूजर blog या वेबसाइट बनाने के लिए Linux hosting का इस्तेमाल करते है। Windows होस्टिंग उन लोगो के लिए है जिनके वेबसाइट पर रोजाना 50 हजार से 1 लाख ट्रैफिक मिलती है। और इसलिए यह होस्टिंग सबसे महंगी होस्टिंग है।

Bluehost से जब आप कोई भी hosting प्लान खरीदते है तो साथ में आप को एक फ्री डोमेन दिया जाता है। लेकिन आपने पहले से domain buy कर रखा है तो आप इसका इस्तेमाल hosting sign up के समय कर सकते है। और साथ में जो free new domain मिल रहा है उसका इस्तेमाल आप चाहे तो बाद में नया ब्लॉग बनाने में कर सकते है।

Bluehost se hosting kaise kharide

Bluehost Se Hosting Kaise Kharide

Step 1 – सबसे पहले आपको bluehost के website में जाना है और यहां से Get Started Now पर click करे।

Step 2 – उसके बाद आप को hosting के चार plans नजर आएंगे जैसे Basic plan, Plus plan, Choice Plusऔर Pro plan इनमें से जो भी plan आपके लिए suitable है उसे select करें।

  • Basic plan – इस होस्टिंग प्लान को लेने के बाद आप सिर्फ एक ही वेबसाइट होस्ट कर सकते है।
  • Plus plan – इस होस्टिंग प्लान में आप एक से ज्यादा वेबसाइट होस्ट कर सकते है।
  • Choice Plus – इसमें आपको plus plan के अलावा डोमेन प्राइवेसी और साइड बैकअप की सुविधा भी मिलती है।
  • Pro plan – इस प्लान में आपको choice plus plan के सारे फीचर्स के अलावा Dedicated I.P Address दिया जाता है।
Bluehost Se Hosting Kaise Kharide

Step 3 – जैसे ही आप किसी plan को choose करोगे एक popup window में आपसे domain के लिए पूछा जायेगा। जहां आप फ्री में नया डोमेन registered कर सकते है। अगर आप के पास पहले से कोई डोमेन है तो आप domain name लिखे और next बटन पर click करे।

Step 4 – अब एक नया page open होगा जहां आपको सही से account इंफॉर्मेशन को भरना है। जैसे आप का नाम, पता, country, pin कोड, mobile नंबर, email

Step 5 – उसके बाद अगले स्टेप में आप अपने हिसाब से 1, 2, 6 महीने या 1 year का plan select करे। आप जितने ज्यादा समय वाले पैकेज को सेलेक्ट करेंगे आपको उतना ही ज्यादा discount मिलेगा। 36 month वाला package लेने पर Bluehost 66% Discount देता है।

Step 6 – प्लान सेलेक्ट करने के बाद नीचे आप चाहे तो site Backup Pro” और “Sitelock Security” features वाले options को uncheck कर सकते है, जिससे होस्टिंग खरीदते समय पैसे बच सके क्योंकि आपको वास्तव में उनकी जरूरत नहीं है।

Step 7– अगले पेज में आपको payment information add करनी है। डिफ़ॉल्ट रूप से, आपको debit card से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। लेकिन अगर आप More payment options पर क्लिक करेंगे तो Paypal payment option ओपन हो जाएगा।

Step 8 – Payment information add करने के बाद “Terms and policy” पर Tick करें, उसके बाद आपको Submit button पर क्लिक करना है।

Step 9 – प्रोसेसिंग पूरा होने के बाद आपको अपने Bluehost account के लिए Password set करना हैं। पासवर्ड सेट करने के बाद आपके ईमेल पर एक Confirm link आएगा। आप कंफर्म लिंक पर क्लिक करके अकाउंट लॉगइन करें, उसके बाद आप hosting cPanel पर पहुंच जाओगे।

Congratulations अब आपने Bluehost से होस्टिंग खरीद लिया है।

Bluehost से hosting खरीदने के फायदे

जब भी आप hosting खरीदने के लिए Bluehost के website में जाते हैं, तो वहां पर आपको बहुत से होस्टिंग plans देखने को मिलते हैं। लेकिन इनमें से आप किसी भी प्लान को खरीदते है तो आप को bluehost के तरफ से free domain दिया जाता है। इसके अलावा और भी कई सारे free services प्रोवाइड कि जाती है। जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Disk Space – bluehost से यदि प्लस प्लान लेते है तो इसमें आप को unlimited disk space दिया जाता है। जो कि इतनी कम कीमत में कोई भी होस्टिंग कंपनी नहीं देती है। अगर आप डाउनलोडिंग वाली वेबसाइट बना रहे है तब आप के लिए इससे बेहतर होस्टिंग प्लान कहीं भी नहीं मिलेगी।

SSL Certificate – Bluehost से यदि आप कोई भी होस्टिंग प्लान खरीदते है तो आप को फ्री में SSL Certificate दिया जाता है। यह आपके ब्लॉग को secure रखने के साथ-साथ, Google ranking factor में मदद करता है।

Free domain – अगर आप bluehost से कोई भी प्लान खरीदते है तो आप को साथ के एक फ्री डोमेन नेम दिया जाता है। जिसका इस्तेमाल आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाने में कर सकते है।

24/7 Support – अगर आपके site में किसी भी तरह की problem आ जाती हैं तो Bluehost एजेंट उसे fix करने के लिए  24*7 Support देती है। मतलब Bluehost कंपनी अपने यूजर के समस्या को हल करने के लिए 24 घंटो ऑनलाइन रहती है।

Bandwidth – bluehost से अपने यूजर को unlimited bandwidth देती है। जिसका मतलब है जब कोई visitor आपकी website को access करता है तो आपके server पर कुछ memory use होता है जिसे bandwidth कहते हैं।

Backup – Bluehost से होस्टिंग खरीदने के बाद आप के cpanel में backup का ऑप्शन दिया जाता है। इसका मतलब यह है फ्यूचर में यदि आप का साइट क्रैश या हैक हों जाता है तब आप बैकअप ऑप्शन का इस्तेमाल करके दुबारा अपने वेबसाइट को restore कर सकते है। वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए यह एक बहुत जरूरी ऑप्शन होती है।

दोस्तो हम उम्मीद करते है हमारी जनकरी “Bluehost se hosting kaise kharide” आप को पसन्द आई होगी। अगर आप को हमरी आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Filed Under: Blogging

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Instagram Par Profile Photo Kaise Dekhe 2023
  • Facebook ID Ka Password Kaise Change Kare 2023
  • Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare 2023
  • Paytm Visa Debit Card Apply Kaise Kare 2023
  • Facebook Se Number Kaise Nikale 2023
  • Amazon Me Mobile Number Kaise Change Kare 2023
  • Picsart Photo Editing Kaise Kare 2023
  • Airtel Thanks App Kya Hai Download Kaise Kare
  • Airtel Xstream App Kya Hai Download KAise Kare
  • GTA Vice City Kaise Download Karen

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved

Go to mobile version