क्या आप google chrome browser language चेंज करना चाहते है ? अगर आप की ब्राउज़र आटोमेटिक language चेंज नही कर पाती है ,तो आप इसे manually change कर सकते है । इसके लिए आप को Google chrome language setting page पर जाना होगा ।
आज हम सीखेंगे की Google chrome browser की language change कैसे करते है , तो चलिए सिख लेते है।
Google chrome language change कैसे करे
1. Google chrome language change करने के लिए , chrome browser के top right corner में स्थित main बटन पर क्लिक करे ।जो 3 dot द्वारा दिख रहा है।
2. जब आप menu बटन पर क्लिक करेंगे तो आप के स्क्रीन पर एक pop-up आएगा जिसमे आप को setting पर क्लिक कर देना है।
3. अब आप के सामने एक नई पेज खुल जाएगी ।स्क्रॉल डाउन करके के नीचे की तरफ आय और advance option पर क्लिक करे।
4. Advance पर क्लिक करने के बाद फिर आप के स्क्रीन पर नया ऑप्शन दिखेगा ।जिसमे आप को scroll down करके के नीचे की तरफ आना है और language पर क्लिक कर देना है।
5. यहां आप को english default language दिखाई देगी। अपनी पसंद की भाषा चुनने के लिए drop-down ऑप्शन पर क्लिक करे। अपनी google chrome language को change करे।
6. यदि आप की पसंदीदा भाषा इस language list में नही है तो आप add language पर क्लिक करे ।आप के स्क्रीन पर language list खुल जाएगी।
7. यहां अपनी language को सलेक्ट करे और add बटन पर क्लिक करे।नीचे आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है।
8. Chrome browser में अपनी पसंदीदा language add करने के बाद इसे default language में set करने के लिए language के दाई और स्थित dot पर क्लिक करे और Display Google Chrome in this language ऑप्शन को चेक कर । इसके बाद Relaunch बटन पर क्लिक करे।
अब आप की Google Chrome language बदल चुकी है।
मुझे आशा है इस पोस्ट से आप को बहुत मदद मिलेगी। इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार की प्रशन है तो आप मुझे कॉमेंट कर सकते है।
Leave a Reply