क्या आप भी जानना चाहते है ऑनलाइन टिकट चेक कैसे करें? बहुत से लोग जानना चाहते है की टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं कैसे चेक करें
इंडियन रेलवे पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, ट्रेन से यात्रा करना सबसे अच्छा और कम खर्चीला होता है। इसलिए करोड़ों लोग एक दिन में ट्रेन से सफर करते है। अक्सर लोग ट्रेन से सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराते है लेकिन सीटे फुल होने के कारण उनको वेटिंग लिस्ट टिकट दिया जाता है।
इसलिए वेटिंग लिस्ट स्टेटस चेक करने के लिए PNR नंबर की अवश्यकता पड़ती है। इसलिए अगर आप नही जानते पीएनआर नंबर क्या है? और पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट कैसे चेक करते है तो आज इस आर्टिकल में आपको PNR Status Check करने के सबसे अच्छे और आसान तरीका बताएंगे।
PNR क्या होता है? (What is PNR)
PNR का फुल फॉर्म होता है Passenger Name Record होता है यह 10 डिजिट का Unique Code होता है और जो हर Passenger का अलग-अलग होता है। इसी नंबर से रेल यात्री की पहचान होती है और यह जानकारी रेलवे Authority के CRS Central Reservation System मे Add होता है। पीएनआर नंबर से ही टिकट चेकर पता करे है यात्री कहा से कहा जा रहा है, उसका नाम और उम्र कितनी है, इसके साथ ही उसकी सीट कौन सी है।
PNR स्टेटस कैसे चेक करे
PNR स्टेटस चेक करने के लिए आप रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा बहुत से ऐसी App है जो आपको Live PNR स्टेटस के बारे में बताती है। तो चलिए शुरू करते है…
स्टेप 1: सबसे पहले ब्राउजर में indian railway की वेबसाइट http://www.indianrail.gov.in/ को ओपन करे।
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन करने के बाद 3 लाइन menu पर क्लिक करके PNR Enquiry ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 3: अब Enter PNR No के बॉक्स में अपना पीएनआर नंबर लिखकर Submit बटन पर क्लिक करे।

Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपको अपने PNR नंबर की जानकारी मिल जाएगी| यहाँ यदि आपका टिकट कन्फर्म है तोह CNF लिखा हुआ मिलेगा यदि वेटिंग लिस्ट में है तोह WL लिखा हुआ मिलेगा।
RailYatri App से PNR Status Check करे
पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए आप RailYatri App का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस App से आप Train की Live Location Status भी जान सकते है।
यह एप यूजर को बहुत से सुविधा प्रदान करता है। रेल यात्री ऐप के मदद से Train की Live Location, PNR स्टेटस, ट्रैन टाइम टेबल, Hotel Booking, मील , Bus Ticket बुकिंग आदि कर सकते है।
सबसे पहले ऐप को ओपन करे और Train enquiry center सेक्शन में PNR status ऑप्शन पर क्लिक करे।
उसके बाद अपना 10 digit का पीएनआर नंबर इंटर करके Get status पर क्लिक करे।
उसके बाद पीएनआर स्टेटस show होने लगेगा।
Conclusion
आज आपने सीखा ऑनलाइन टिकट चेक कैसे करते है उम्मीद करता हु अब आप जान गए होंगे PNR स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप मुझे कमेंट जरुर करे और यह भी बताए की यह जानकारी आपको कैसी लगी ! धन्यवाद…
Leave a Reply