Google Chrome Browser में JavaScript Blocked Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Google Chrome Browser में JavaScript Blocked Kaise Kare? यदि आप क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते है और आप क्रोम ब्राउज़र में java script Disable करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते है।
आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु की इंटरनेट पर जितने भी वेब पेज है जिसे हम ब्राउज़र में ओपन करते है वह सभी HTML, CSS, JavaScript को यूज़ करके बनाई गई होती है। किसी भी तरह का वेबसाइट या वेब पेज बनाने के लिए यह तीनों चीज बहुत जरूरी होती है। HTML का यूज़ करके आप वेबपेज को बना सकते है और Font, Color आदि को कस्टमाइज कर सकते है, CSS का यूज़ वेबसाइट में डिजाइन करने के लिए किया जाता है।
लेकिन JavaScript एक ऐसा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके मदद से आप वेब पेज में किसी भी तरह का एनीमेशन डाल सकते है।आपने इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट देखी होगी जहा तरह तरह के Text Running होते है या Button automatically बदलते रहते है, तो ये सभी जावास्क्रिप्ट की वजह से होता है।
Google Chrome Browser में JavaScript कैसे Enable Disable करे?
मोबाइल में ब्राउज़िंग करने के लिए जायदातर लोग क्रोम ब्राउज़र का उपयोग करते है क्योकि इसमे बहुत सारे फीचर मिल जाते है। क्रोम में यूज़र्स को Microphone, Notifications, Location, Camera आदि के लिए भी ऑप्शन मिल सकते है, जिनको Allow और Disallow भी कर सकते है।
इसके अलावा क्रोम ब्राउज़र में Javascript का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसे आप Enable disable कर सकते है। अगर आप इसे इनेबल रखते है और किसी ऐसी वेबसाइट को ओपन करते है जिसमे java script यूज किया गया हो तो आपको उस वेबसाइट में जावास्क्रिप्ट से बना animation, Running Text आदि दिखाई देता है।
लेकिन अगर आप क्रोम ब्राउज़र में java script को डिसेबल कर देते है तो जब भी इंटरनेट पर आप किसी Webpage को ओपन करेगे तो वहाँ पर आपको इस Programming Language से बने एनीमेशन, टेक्स्ट आदि नही दिखेगे।
अगर आप क्रोम ब्राउज़र में एनीमेशन इफेक्ट को बंद करना चाहते है तो आप क्रोम ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट को डिसेबल करके इसे बंद कर सकते हैं।
Google Chrome Browser में JavaScript Blocked Kaise Kare?
Google Chrome Browser में Site Settings में सभी यूज़र्स को Javascript का ऑप्शन मिल जाता है। नीचे आर्टिकल में मैंने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से क्रोम ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट को बंद कर सकेंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करे।
स्टेप 2: इसके बाद 3 डॉट ( Menu ) पर क्लिक करे, और Settings ऑप्शन को चुने।
स्टेप 3: इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Site Settings ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: फिर अगले पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको Javascript ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब java script Blocked टुगल को ऑन करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक क्रोम ब्राउज़र में java script ब्लॉक हो जायेगा।
निष्कर्ष :
आज मैने आपको बताया Google Chrome Browser में JavaScript Blocked Kaise Kare? आशा करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद ही होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे की क्रोम ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट को ब्लॉक कैसे करते हैं। अगर इस लेख में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply