Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले है। बहुत से लोग सर्च करते है computer me WhatsApp install kaise kare अगर आप भी जानना चाहते है Computer में WhatsApp कैसे चलाते हैं तो Computer में WhatsApp चलाना बहुत ही आसान है मोबाइल से WhatsApp QR code scan करके Computer या laptop में कनेक्ट करके WhatsApp चलाया जाता है।

शुरू में जब WhatsApp लांच हुआ था तब यह सिर्फ मोबाइल यूजर के लिए ही बनाया गया था लेकिन समय के साथ-साथ WhatsApp में कई फीचर्स को Add किया गया जिसमे से एक यह भी है, जिससे आप कंप्यूटर या लैपटॉप में भी व्हाट्सएप को चला सकते है।
व्हाट्सएप का यह नया फीचर उन लोगो के लिए सबसे अच्छा और बेहतर साबित हुआ जो लोग ज्यादातर समय कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करने के दौरान बिताते है। इससे अब बार-बार व्हाट्सएप मैसेज चेक करने के लिए मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने का एक और सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर कोई फाइल या डॉक्यूमेंट कंप्यूटर में है तो उसे व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए उस फाइल को हमे अपने मोबाइल में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम डायरेक्ट कंप्यूटर में WhatsApp को कनेक्ट करके सीधे उस फाइल या डॉक्यूमेंट को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते है।
आज इस आर्टिकल मे हम आपको वो 2 तरीके बताने वाले है जिससे आप कंप्यूटर में व्हाट्सएप को आसानी से चला सके तो चलिए जान लेते है computer me WhatsApp kaise chalate hai
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
Whatsapp web के इस्तेमाल से आप कंप्यूटर में बिना व्हाट्सएप को इंस्टॉल किए आसानी से व्हाट्सएप को चला सकते है। यदि आप अपने लैपटॉप या Computer Me Whatsapp Chalana चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होगी।
Step 1: Type WhatsApp Web
सबसे पहले अपने Computer में Browser को ओपन करे और WhatsApp Web लिखकर सर्च करे।
Step 2: Open whatsapp web

अब सर्च रिजल्ट में आपको सबसे ऊपर whatsapp web की Website जो पहली लिंक आपको दिखाई देगी उस पर क्लिक करके उसे Open करे। जैसे ही आप WhatsApp की Website Open करेंगे आपको एक QR Code दिखाई देगा उसे स्कैन करना है।
Step 3: Scan QR Code
- सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करे।
- अब ऊपर 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
- अब सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब QR आइकन पर क्लिक करे।
- अब scan code पर क्लिक करे उसके बाद आपका फोन कैमरा ओपन हो जाएगा।
- अब आप कंप्यूटर स्क्रीन पर QR कोड को कैमरा से स्कैन करे फिर आपका व्हाट्सएप अकाउंट कंप्यूटर में लॉगिन हो जायेगा।
जैसे ही QR कोड स्कैन हो जाएगा आपका व्हाट्सएप अकाउंट का इंटरफेस कंप्यूटर में दिखाई देने लगेगा। अब आप जिस तरह व्हाट्सएप को मोबाइल में चलाते थे ठीक उसी तरह आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप को चला सकेंगे।
तो यह था पहला तरीका जिसमे आप कंप्यूटर में बिना व्हाट्सएप को डाउनलोड या इंस्टॉल किया बिना व्हाट्सएप को चला सकते है।
Computer Me WhatsApp Kaise Download Kare
आप कंप्यूटर में डायरेक्ट व्हाट्सएप को डाउनलोड करके भी व्हाट्सएप को कंप्यूटर में चला सकते है। कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाने के यह दूसरा तरीका है। इसमें आपको एक बार WhatsApp Setup Download करना होगा, जिससे हम बार-बार QR Code Scan करने से बच सकते है और आप इसे एप्लीकेशन के तरह Desktop स्क्रीन पर भी रख सकते है। कंप्यूटर में WhatsApp Setup Download करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1: Download WhatsApp Setup
सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Browser में WhatsApp लिखकर सर्च करे। जहा आपको download whatsapp लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेना है। https://www.whatsapp.com/download
Step 2: install whatsapp
WhatsApp Setup फाइल डाउनलोड होने के बाद WhatsApp को कंप्यूटर में Install करे।
Step 3: Scan QR code
अब कंप्यूटर में WhatsApp को Open करे। इसके बाद आपको एक QR Code Scan दिखाई देगा आपको बताये गए पहले तरीके के जैसे ही मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करके QR Code Scan करना होगा।
Step 4: WhatsApp Messenger Run On Computer/Laptop
QR Code Scan हो जाने के बाद आपका WhatsApp Messenger आपके Computer में काम करना शुरू कर देगा। इस तरीके मे आपको बार बार QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक बार Computer या Laptop में WhatsApp Setup Install करने के बाद आप इसे ऐप की तरह चला सकते है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल हमने सीखा Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye उम्मीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद..
Leave a Reply