नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे CPU Kya Hai? CPU Kaise Kaam Karta Hai हम अपने पोस्ट के ज़रिये आप तक CPU से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताने वाले है इसलिए पोस्ट को पुरा जरूर पढ़ें।
CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है । इसे प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता हैं । CPU को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है। CPU कम्प्यूटर से जुड़े सभी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, यूजर्स तथा इनपुट डिवाइसों से प्राप्त डेटा एवं निर्देशों को प्रोसेस करता है।
CPU Kya Hai?
CPU एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप है जो डेटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए process करता है। इसे कम्प्यूटर का ब्रेन कहा जाता है। यह कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है। यह input और output यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम तैयार करता है। यह छोटा सा माइक्रो प्रोसेसर कम्प्यूटर मदरबोर्ड में लगा रहता है जो सीपीयू फैन के नीचे रहता है।
CPU किसी भी काम को प्रोसेस करने के लिए Memory, Control Unit और ALU की मदद लेता है। ये सभी cpu के अन्य भाग है। तो चलिए इनके बारे में हम विस्तार से बताते है।
Memory – CPU किसी भी काम को प्रोसेस करने के लिए मेमोरी का इस्तेमाल करता है। CPU किसी भी प्रोसेस डेटा को मेमोरी में स्टोर करता हैं। इसके लिए कम्प्यूटर अलग-अलग मेमोरी का उपयोग करता हैं। जिस मेमोरी में Input data रखा जाता हैं, उसे primary मेमोरी (RAM) कहा जाता हैं। और जिस मेमोरी में प्रोसेस की हुई Data (Output) को स्टोर करता है उसे secondary मेमोरी (ROM) कहते है।
Control Unit – यह किसी भी प्राप्त डेटा (input) को प्रोसेस करने के लिए CPU (Central Processor Unit) को भेज देती हैं। फिर उस input डेटा को Process किया जाता है। Control Unit कम्प्यूटर का मैनेजर होता हैं जो सभी Operations को नियत्रिंत करता हैं। यह input और output डिवाइस के साथ communicate करता है डेटा ट्रांसफर के लिए।
ALU – ALU का पूरा नाम Arithmetic Logical Unit हैं। यह यूनिट Arithmetic जैसे addition, substraction, multiplication, division और दूसरा Logical जैसे comparing, matching, selecting यह CPU की सबसे Complex और Important इकाई हैं।
CPU ke prakar (Types of CPU in Hindi)
दोस्तों CPU कई प्रकार के होते है। CPU Ke Prakar उस में प्रयोग किए गए core पर निर्भर करती हैं। जिस CPU में जितने ज्यादा core होंगे वह CPU उतना ही powerful होगा। प्रत्येक सीपीयू में कम से कम एक core जरूर रहता है। आज से पहले CPU को सिंगल processor core से ही काम चलाना पड़ता था।
लेकिन समय के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी ने CPU को मल्टीकोर (प्रोसेसर) वाला बनाया। जिसके अलग-अलग नाम है। जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
Single Core CPU – इस तरह के CPU सबसे पुराने type के computer CPU में पाए जाते थे। single core CPU में एक समय में एक ही operation किया जा सकता है, इसलिए ये multi-tasking के लिए सही नहीं थे। इस प्रकार के CPUs में computer का performance ज्यादातर clock speeds के ऊपर निर्भर करता था।
इसलिए यदि आप कंप्यूटर में कोई दूसरा application run करने चाहें तब आपको पहला वाला खत्म या बंद करना पड़ता था नहीं तो पहला operation बहुत ही slow हो जाता था।
Dual Core CPU – यह CPU single CPU की तुलना में ज्यादा powerful होते है क्योंकि इसमें दो cores होते हैं और इसलिए ये दो CPU के तरह ही function करता है। इसे multitasking के लिए अच्छा माना जाता है। अगर कंप्यूटर में ज्यादा operation करना हो तो dual core CPUs बड़े ही आराम से multitasking को handle कर सकता है।
Quad Core CPU – इस तरह के CPU में चार cores मौजूद रहते है। Quad Core CPU ड्यूल cores के तुलना में दोगुना स्पीड होते है। जिन users को बहुत सारे heavy tasks जैसे की Video editing, Games, animations जैसे tasks अगर एक साथ करना है तब ये CPU उनके जरुर काम में आने वाले हैं। और उनके लिए बेहतर साबित होता है।
Hexa-Core – जिस CPU में 6 cores होते है उसे हेक्सा-कोर प्रोसेसर कहते है। Intel i5 प्रोसेसर तथा Intel i7 Processors ये सभी इस श्रेणी के प्रोसेसर्स है। जो बहुत ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर माने जाते है। इस तरह के प्रोसेसर बहुत सारे multitask को एक साथ करने में सक्षम है।
Octa-Core – जिस CPU में आठ cores मौजूद रहते है ओक्टा-कोर प्रोसेसर कहा जाता है। Intel i7 9th generation के Processors सब इसी श्रेणी में आते है। और इन प्रोसेसर को gaming processor भी कहा जाता है। क्योंकि ये प्रोसेसर heavy से heavy टास्क को आसानी से रन करते है। और बाजार में इनकी कीमती बाकी प्रोसेसर की तुलना में बहुत ज्यादा रहती है।
CPU kaise kaam karta hai
पहले का cpu हो या अभी का cpu सभी का काम करने का तरीका एक ही है। cpu किसी भी काम को प्रोसेस करने के लिए basic function जैसे fetch, decode, और execute का इस्तेमाल करते है। तो चलिए इसके बारे में हम आप को अच्छे से समझाते है।
Fetch – इस प्रोसेस में CPU सबसे पहले instruction (input data) को receive करता है। और इन्हें Instruction Register (IR) में place कर देता है। किसी भी प्रोसेस को पूरा करने के लिए ये प्रतिक्रिया लगातार चलती रहती है जब तक की प्रोसेस पूरा न हों जाए।
Decode – किसी भी instruction को fetch और store कर लेने के बाद CPU उस instruction को instruction decoder pass कर देती है। और ये decoder फिर उस instruction को convert करके नेक्स्ट स्टेप में भेज देती है।
Execute – किसी भी ऑपरेशन को पूरा होने के लिए ये आखिर का step होता है, जिसमें decoded instructions को complete करने के लिए results को CPU register में write किया जाता है। जहा later instructions के द्वारा reference किया जा सके।
इस तरह से CPU किसी भी प्रोसेस (opration) को पूरा करता है।
निष्कर्ष – आज इस पोस्ट में हमने आप CPU के बारे में पूरा विस्तार से बताया है। हम उम्मीद करते है हमारी जानकारी CPU Kya Hai? CPU Kaise Kaam Karta Hai आप को पसंद आयी होगी। धन्यवाद
Leave a Reply