क्या आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग में directory browsing disable करना चाहते है ? सिक्योरिटी के नजरिये से यह एक अहम विचार है । यदि आप की ब्लॉग पैट directory browsing enable है, तो कोई भी आप की ब्लॉग फोल्डर की कंटेंट को आसानी से देख सकता है जो कि आप के ब्लॉग के लिए बिल्कुल अच्छा नही है ।
कोई भी हैकर इसका लाभ उठाकर आप की ब्लॉग की कमजोरी का पता लगा कर आप की ब्लॉग को हैक करने की कोशिश कर सकता है ।
लेकिन आप को चिंता करने की कोई जरूरत नही आज मैं इस पोस्ट के जरिये आप को बताऊंगा आप कैसे directory browsing disable करके आप अपने ब्लॉग को हैकर से बचा सकते है ।
Directory browsing को क्यों disable करना चाहिए ?
Directory browsing का अक्सर उपयोग हैकर करते है। हैकर इसकी मदद से आप के ब्लॉग पर फ़ाइल की कमजोरी का पता लगा कर आप की ब्लॉग को हैक करने की कोशिश करते है ।
Directory browsing के द्वारा ब्लॉग structure और अन्य जानकारी का भी पता लगाया जा सकता है । इसलिए मैं आप को सलाह दूंगा आप अपने ब्लॉग के directory browsing को disable कर के रखे ।
ब्लॉग पर directory browsing disable है कि नही कैसे पता करे
आप के ब्लॉग पर डायरेक्टरी ब्राउज़िंग चेक करने के लिए आप को अपने ब्राउज़र में http://blogname.com/wp-includes/ लिंक ओपन करना होगा ।
यदि आप की ब्लॉग पर डायरेक्टरी ब्राउज़िंग enable होगा तो कुछ इस तरह दिखाई देगा ।

Image taken from wpsuperstars.net
Directory browsing को disable कैसे करे
डायरेक्टरी ब्राउज़िंग को डिसएबल करना कोई कठिन काम नही है ।बस आप को अपनी .htaccess फ़ाइल में एक लाइन का text add करना है।
सबसे पहले आप अपने होस्टिंग cpanel में लॉगिन करे ।इसके बाद root directory में जाये यहां आप को .htaccess फ़ाइल दिखाई देगी ।आप को अपने .htaccess फ़ाइल में नीचे दिए गए text को add करके save changes बटन पर क्लिक कर देना है ।
Options -Indexes
डायरेक्टरी ब्राउज़िंग को disable करके ब्लॉग सिक्योरिटी को काफी हद तक improve किया जा सकता है। लेकिन कई ब्लॉगर इसके बारे में कुछ नही सोचते और वे हैकर के काम को आसान बना देते है ।
Leave a Reply