DREAM11 Kya Hai? DREAM11 Kaise Khele: अगर आप को dream11 के बारे पता नहीं है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल में हम आप dream11 से जुड़ी सभी जानकारी को बताने वाले है
ड्रीम 11 एक मोबाइल एप्प है जो भारत में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन गेम खेलने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इसमें आप क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, कब्बडी जैसे खेलो का मज़ा ले सकते है और पैसे जीत सकते है। यह इंडिया का सबसे बड़ा Fantasy Cricket Game बन चुका है। जहां से लोग लाखो रुपए जीत रहे है। अगर आप ड्रीम11 में टीम बनाकर खेलते हैं और first rank प्राप्त कर लेते है तो आप एक दिन में ही लाखो रुपए जीत सकते है।
DREAM11 Kya Hai?
Dream11 की शरुवात 2016 से हुई है। जिस पर आप अपनी cricket team बनाकर पैसे कमा सकते है लेकिन आज के समय मे Dream11 सबसे popular और विश्वसनीय website है, क्योकि यह website Govt. द्वारा Approved है। dream11 पर आप को कई तरह के स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबाल, कब्बडी देखने को मिलते है। लेकिन अगर आप की Knowledge जिस गमे के बारे में अधिक है आप उसमे अपना टीम बनाकर पैसे जीत सकते है। इसके लिए आपको दोनों टीमों में से Best Players का चयन करना पड़ता है। और मैच में आप के द्वारा चुने गए Player अच्छा Perform करते है तो आप वह Contest जीत जाते है और आपको First Prize की राशि मिलती है।
यूं कहे तो Dream11 एक ऐसी App है जो लोगो का खेल के प्रति ज्ञान (Knowledge) को पैसे में बदल देती है। अगर आप cricket match देखने और खेलने के शौकीन है। और आप हमेशा cricket की दुनिया से update रहते है तो आप अपनी Dream11 team बनाकर लाखों रुपये जीत सकते है। लेकिन Dream11 पर टीम बनाने के लिए सबसे पहले आप को इसपर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। और उसके बाद ही आप ड्रीम11 पर पैसे जीत सकते है।
Dream11 app डाउनलोड कैसे करें ?
Google play store से Dream11 app को डाउनलोड करना थोड़ा कठिन है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर dream11 के जैसे तो बहुत सारे app देखने को मिल जाते है। इसलिए बहुत सारे लोगो को dreams 11 app download करने में बहुत probleam होती है। लेकिन download पर क्लिक करके आप डायरेक्ट ड्रीम 11 के website पर चले जाएंगे जहां आप download app बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।
नोट :- ध्यान रखे अगर आप ड्रीम11 पर direct Register या join करते है तो आपको 100 का free bonus नही मिलेंगे। इसलिए यदि आप 100 रुपए का फ्री बोनस लेना चाहते है तो आप किसी के Referal लिंक से dream11 पर Register करे।
dream11 kaise khele ?
Dream11 खेलने के लिए सबसे पहले आप ड्रीम11 पर अकाउंट बनाना पड़ता है। उसके बाद ही आप ड्रीम11 में अपना टीम बना कर पैसे जीत सकते है। उसके बाद आप जब Dream11 app को ओपन करते है तो वह सभी matches आपको इसके Home Page पर दिखाएं जाते है, जो मैच आज होने वाली होती है उसके बाद आपको अपनी टीम बनाने के लिए अपने अनुसार दोनों team से बेस्ट 11 players select करने होते है। जो प्लयेर आप को बेहतर लगते है, जैसे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है। आप किसी भी team से maximum 7 players ही चुन सकते है।
Dream11 team बनाने के बाद आपको captain और voice captain को सेलेक्ट करना होता है फिर आपको जितने रुपये वाला contest join करना है उसे सेलेक्ट करे। चलिए इसके बारे में हम आप को step by step बताते है ताकि आप को अच्छे से समझ में आए।
How to play dream11 cricket
1. सबसे पहले Dream11 ऐप डाउनलोड करके इसे ओपन करे और Register बटन पर क्लिक करे।
2. अब आपके सामने new Page open होगा जहाँ आप अपना mobile number, email दर्ज (enter) करके अपने अनुसार अपना अकाउंट password Type करें। और REGISTER button पर क्लिक करें।
3. उसके बाद आप के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे सबमिट करें।
4. OTP सबमिट करने के बाद आप सीधे dream11 के होमपेज पर चले जाएंगे जहां आप को ड्रीम11 पर होने वाली matches नजर आएगी।
5. अब आपको होने वाली मैच में से किसी एक को सेलेक्ट करके अपनी टीम बनानी है। जिसमे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है।
6. Dream11 team चुनने के बाद आपको अपनी बनाए गए टीम से captain और voice captain को select करना है। जिसे आप captain select करेंगे उस प्लयेर के point double और voice captain के प्वाइंट 1.5 गुना बढ़ जाते है।
7. उसके बाद आपके सामने बहुत से contest join list आती है। यहां आप जितने रुपये वाला contest join करना चाहते है उसे join करे। अगर आप practice मैच खेलना चाहते है तो कॉन्टेस्ट लिस्ट में एक दम नीचे Practice match join कर सकते है बिल्कुल फ्री में।
8. उसके बाद जब मैच start होता है तो आपके द्वारा चुने गए players जैसे performance करते है उसी के हिसाब से आपका rank increase और decrease होता है। आप अपने स्कोर को dream11 में लाइव देख सकते है।
Dream11 Se Paise Kaise Transfer Kare
दोस्तों अगर आप dream11 से पैसे जीतते है तो जीते गए राशि आपके Dream11 Account में आ जाती है, जिसे आप अपने बैंक Account में ट्रान्सफर कर सकते है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप को dream11 में अपना बैंक Account Verify करना पड़ता है। इसके लिए आपको अपने Pan Card नंबर और pan card की फोटो Upload करना होगी।
Pan कार्ड वेरिफाई करने के बाद आप को अपना बैंक Account No., IFSC Code सबमिट करना होता है। उसके बाद आप का अकाउंट verify होने में 3-5 दिन का समय लग सकता है।
Dream11 Me Point Kaise Milta Hai
Dream11 में मैच के दौरान Bowling, Batting, Fielding, Strike Rate, Economy Rate सभी के लिए अलग-अलग पॉइंट फिक्स किए गए है।
Wicket – यदि आपके टीम में कोई भी खिलाड़ी द्वारा 1 विकेट लिया जाता है तो आप को 10 पॉइंट मिलते है तथा 4 विकेट लेने पर extra 4 बोनस पॉइंट मिलते है।
Over – यदि आपके किसी खिलाड़ी ने बिना रन दिए कोई ओवर निकाल दिया तो 4 पॉइंट मिलते है।
Run – यदि आपका कोई खिलाड़ी 1 रन लेता है। तो प्रत्येक रन के लिए आप को 0.5 पॉइंट मिलते है। मतलब अगर आप का कोई भी खिलाड़ी 10 रन लेता है तो आप को 5 प्वाइंट मिलेंगे।
Boundary bonus – यदि आपके किसी खिलाड़ी ने चौका लगाया तो 4*0.5 = 2.5+0.5 बोनस के तौर पर दिए जाते है।
Six bonus – यदि आपके किसी खिलाड़ी ने छक्का लगाया तो 1 बोनस पॉइंट मिलता है जैसे- 6*0.5 = 3+1 = 4 पॉइंट।
Catch – अगर आप के टीम में कोई खिलाड़ी कैच पकड़ता है तो आपको 4 बोनस प्वाइंट मिलता है।
Half century – यदि आपका खिलाड़ी अर्धशतक (50 रन) बनाता है तो आपको 4 बोनस पॉइंट मिलता है।
How to play and win Dream 11 Cricket tips
1. Dream11 team में players select करने से पहले उनके पिछले match का performance को जरूर चेक करे उसके बाद ही उन प्लेयर्स को अपने टीम में शामिल करे।
2. Match start होने से पहले ये जरूर चेक करे कि आप का कोई प्लयेर मैच से बाहर तो नहीं है। अगर है तो आप उसके जगह कोई दूसरा प्लयेर सेलेक्ट कर ले।
3. अपनी Team के captain और voice captain को select करने से पहले अच्छी तरह उनका परफॉर्मेंस चेक कर ले। क्योकि यही आपको Dream11 game का winner बनाते है।
4. Captain और voice captain सेलेक्ट करने से पहले ये जरूर देख ले कि वह किस number पर आता है। कही फील्ड में उतरने से पहले ही खेल खत्म न हो जाए।
5. अगर आप के पास एक से जायदा mobile है तो दोनों mobile में अलग-अलग टीम को select कर ले। जितने के chances बढ़ जाते है।
6. अपनी Dream11 टीम सेलेक्ट करने से पहले Playing idea जैसी वेबसाइट से dream11 Prediction की जानकारी को जरूर पढ़े। उसके बाद ही dream11 में अपनी टीम निर्धारित करे।
तो दोस्तो हम उमीद करते है DREAM11 Kya Hai? DREAM11 Kaise Khele यह आर्टिकल आपके लिए ज़रूर फायदेमंद रही होगी। अगर आप भी ड्रीम 11 से पैसे जीतना चाहते है तो आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करे। और अगर आप को हमारी आर्टिकल पसन्द अायी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ ज़रूर Share करें ताक़ि वह भी इस आर्टिकल से लाभ प्राप्त कर सकें।
Leave a Reply