Driving Licence Check Kaise Kare हम सभी जानते है बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी वाहन ड्राइव नहीं किया जा सकता हैं और आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के रोड पर बाहन करते समय ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाते है, तो आपको जुर्माना देना पड़ता है। लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर आप भारत में कही पर भी जाकर ड्राइविंग कर सकते है। ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग भारत में पहचान के लिए भी किया जाता है।
driving licence check करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। जिससे आप पता कर सकते है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस active या inactive है। इसके आलवा आप साथ लाइसेंस धारक का नाम RTO डिटेल के साथ validity भी चेक कर सकेंगे। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए आपके पास driving licence number या application number होना जरूरी है। इसके जरिए आप किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते है।
यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरा था और अभी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलवा यदि आप आप अपने साथ Driving Licence ले जाना भूल गए है और आपको पुलिस पकडती है, तो डरने की कोई बात नहीं है। आप ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाले ऐप की मदद से Driving Licence Check कर दिखा सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैंने ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप लिस्टेड किया है जो आपकी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने में मदद करेंगे तो चलिए शुरू करते है.
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप
यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन में ऐप्प की मदद से अपना driving License चेक करना चाहते हैं, तो आप driving license check karne wala apps से यह काम आसानी से कर सकते हैं। बस आपको अपने मोबाइल में driving license check karne ka app इनस्टॉल करना होगा। और फिर app को ओपन करके अपनी driving licence की डिटेल्स भरनी होगी।
Driving Licence Check Karne Wala App Download
सबसे पहले आप गूगल play store से अपनी मोबाइल में mParivahan ऐप इनस्टॉल करें। यह एक सरकारी Driving License Check करने वाला Apps हैं।

इस ऐप पर आप Virtual RC और Virtual DL भी बना सकते हैं। और अपनी गाड़ी से सम्बंन्धित सारे कागज़ातों को इस App में save करके सुरक्षित रख सकते हैं। mParivahan app में बहुत सारे फीचर उपलब्ध है जैसे
- Owner Name देखना
- Registration date देखना
- Registering Authority चेक करना
- Make Model चेक करना
- Vehicle class देखना
- Vehicle की Age देखना
- Fuel Type चेक करना
- Fitness Validity पता करना
- Insurance Validity चेक करना
Driving licence check kaise kare
ऐप इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और DL आप्शन को सेलेक्ट करें फिर Search Box में अपनी DL number (driving licence number) दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करे। अब आपके स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस पर मौजूद आपका नाम, फोटो और लाइसेंस का स्टेटस (Active या Inactive है) दिखने लगेगा।
Online Driving Licence kaise check kare
अगर आप किसी app का इस्तेमाल किये बिना अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहते है तो ऑनलाइन आप आसानी से अपना driving licence चेक कर सकते है। आज के समय पूरा डिजिटल बन चुका है इसलिए आप ऑनलाइन कुछ ही सेकंड्स में अपने मोबाइल पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए निचे कुछ जरुरी स्टेप्स बताये गए है जिनका इस्तेमाल करके आप अपना driving लाइसेंस चेक कर सकते है।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में driving licence चेक करने के लिए भारत सरकार की परिवहन वेबसाइट Parivahan.gov.in सर्च करे।

अब पेज ओपन होने के बाद आप Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Online Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Know Your Licence Details के ऑप्शन पर क्लिक करे।
पेज ओपन होने के बाद एक फॉर्म दिखेगा जिसमे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारियो को भरना होगा। जैसे Driving Licence No, Date Of Birth और Verification Code डालकर Check Status पर क्लिक करे।
अब आप के सामने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी जैसे Driving License Details , Class Of Vehicle Details और Driving License Validity सभी दिख जाएगी।
निष्कर्ष – दोस्तो हमने आप को driving licence चेक करने के लिए सभी तरीको को बताया है। आप इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। हम आशा करते है हमारी यह पोस्ट Driving Licence Check Kaise Kare आप को पसंद आयी होगी। धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Jameen Khet Napne Wala Apps Download Kare
Leave a Reply