• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
You are here: Home / Internet / Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare

Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare

August 25, 2020 by Antesh Leave a Comment

Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare: नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है driving licence online kaise banaye यदि आप भी एक वाहन चालक है और आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।

ड्राइविंग लाइसेंस भारत सरकार द्वारा जारी किया गया ऑफलाइन दस्तावेज़ है। अगर आप भी किसी तरह का वाहन चलाते है जैसे बाइक, कार, टैक्सी, बस या ट्रक तो आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस का रहना बहुत जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल एक तरह से पहचान पत्र के लिए भी किया जाता है।

लेकिन जैसा कि आप जानते ही होंगे की Driving licence बनवाने के लिए ब्रोकर या एजेंट की मदद लेनी पड़ती है और कई बार तो हमे RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है। जिसके कारण हमें बहुत परेशानी भी होती है और हमारा कीमती समय भी बर्बाद होता है। लेकिन अब ये काम आप इंटरनेट के जरिये भी कर सकते है। जी हां अब आप सिर्फ 10 मिनिट में घर बैठे Driving Licence Online Apply कर सकते है।

सन 1988 में जारी की गई Motor Vehicle Act के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाते हुए वह पकड़ा गया तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। मतलब आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर वाहन नही चला सकते है। लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पहले से बहुत आसान हो गयी है। जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यक्ता भी नही है आप घर बैठे ही Driving Licence Ke Liye Online Apply कर सकते है।

भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित सभी कार्यो को करने के लिए online ऑनलाइन सर्विसेज उपलब्ध कराती है। जिसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। और driving test का समय भी अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकता है।

अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो सबसे पहले आपको learning licence के लिए apply करना होगा तभी आप driving licence के लिए ऑनलाइन apply कर सकते है। यदि आपके पास पहले से ही लर्निंग लाइसेंस है तो आप डायरेक्ट driving licence ke liye online apply कर सकते है।

Driving Licence Kitne Prakar Ke Hote Hain

Driving licence online apply करने से पहले आप को यह जानना बहुत जरूरी है कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार का होता है। उसके बाद ही आप अपने अनुसार driving licence ke liye online apply kare

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार (Types of driving licence)

  • Learning Licence
  • Permanent Licence
  • International Driving Licence
  • Duplicate Driving Licence
  • Light Motor Vehicle Licence
  • Heavy Motor Vehicle Licence

Driving Licence ke liye jaruri Documents

Driving licence online apply करने से पहले आप के पास कुछ जरूरी दस्तावेज (documents) का रहना बहुत जरूरी होता है। तभी आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जैसे Ration Card, Voter Id Card, Electricity Bill या Aadhar Card

Learning Licence ke liye Online Apply kaise kare

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए सबसे पहले आप के पास Learning licence का होना बहुत जरूरी है। तभी आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Learning Licence ke liye Online Apply kaise kare

1. सबसे पहले ब्राउज़र में dpes.mptransport.org को ओपन करे।

2. पेज ओपन होने के बाद “Licence Application & Appointment System” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

3. अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे सबसे ऊपर “New” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. अब Application for Learner’s Licence (LL) का form खुल जायेगा जिसमे आपको अपना State, RTO office, personal details, Address, Vehicle class की details fill करके form को submit करना है।

5. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको Document , Photo और अपना Signature upload करना है या फिर आप अपने आधार कार्ड से age और address को verify कर सकते है। इसके बाद आपको Test schedule के लिए समय को चुनना है। और payment करके application फॉर्म complete करना है।

Driving License ke liye Online apply kaise kare

अगर आप Driving licence के लिए online apply करना चाहते है तो आपके पास Address proof, Age Proof के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरुरी है। तो चलिए जानते है की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है।

Step 1. सबसे पहले आप ब्राउज़र में Sarathi Website को ओपन करे।

Step 2. उसके बाद आप अपने राज्य को सेलेक्ट करे।

Step 3. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे जहा आप “Apply Online” पर क्लिक करके “New Driving Licence” पर क्लिक करे।

Step 4. अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा आप को Continue” का ऑप्शन नजर आएगा उसपर क्लिक करे।

Step 5. उसके बाद आप अपना विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक दर्ज (enter) करके OK पर क्लिक करे।

Step 6. अब आप के स्क्रीन पर Driving Licence Online Form ओपन हो जाएगा। इसमें पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही भरना है और कुछ documents को अपलोड करना होता है।

Step 7 . उसके बाद आप अपना driving test देने के लिए अपने अनुसार कोई भी समय और तारीख को चुने।

Step 8. उसके बाद Driving Licence Fees का भुगतान credit या debit कार्ड करे।

Step 9. सभी जानकारी को अच्छे से भर देने के बाद फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आप का फॉर्म RTO आफिस में चला जाता है।

फॉर्म सबमिट करने पर आपको स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा। आप इसे अच्छे से नोट करके रख ले।

निष्कर्ष – तो दोस्तो आज हमने आप को बताया “Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare” हम उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे कि driving licence online apply कैसे करते है। अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Filed Under: Internet

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023
  • Instagram Par Kisne Unfollow Kiya Hai Kaise Pata Kare 2023
  • Facebook Account Verify कैसे करे
  • Instagram Password Reset Kaise Kare 2023
  • Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये 2023
  • Instagram Reel Video Boost Kaise Kare 2023
  • WhatsApp में Language कैसे चेंज करें 2023
  • Google Earth Kya hai aur kaise Use Kare 2023
  • Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें 2023
  • Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved

Go to mobile version