कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें 2023:- नमस्कार दोस्तो, बहुत से कोटक बैंक यूजर जानना चाहते है कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी अपडेट करना सिखाऊंगा।
Kotak बैंक की बात करे तो यह भारत के बड़े बैंकों में से एक है। सभी बैंक अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। इसी तरह कोटक बैंक भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देता है। कोटक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके, आप कोटक महिंद्रा बैंक खाते में ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में, मैंने बताया है बिना बैंक ब्रांच में जाए ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी अपडेट कैसे करें
कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए क्या क्या जरूरी है
- Kotak CRN Number
- Kotak User Name
- Kotak Bank net banking password
- Kotak 811 App PIN/Password
कोटक बैंक में ईमेल आईडी अपडेट करने से पहले जानने वाली बातें
अगर आप कोटक महिंद्रा खाते में अपना ईमेल आईडी अपडेट करना चाहते है तो आपके लिए कोटक बैंक की term & condition को जानना बेहद जरूरी है।
- नई ईमेल आईडी 24 घंटे के बाद आपके कोटक बैंक में अपडेट होगी।
- जब आप ईमेल आईडी अपडेट कर लेते हैं, तो सुरक्षा कारणों से One-time fund transfer सात दिनों के लिए बंद हो जाएगा।
- दुबारा ईमेल आईडी को आप 7 दिनों के बाद ही फिर बदल सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी कैसे अपडेट करें
कोटक बैंक में अगर आप अपना ईमेल आईडी अपडेट करना चाहते है तो इसके लिए कोटक बैंक अपने ग्राहकों को दो सुविधा दे रखी है। 1.कोटक नेटबैंकिंग का उपयोग करके, 2.कोटक मोबाइल ऐप के जरिए
- कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी अपडेट करें ऑनलाइन
- सबसे पहले https://www.kotak.com/ लिंक को ब्राउजर में ओपन करे।
- अब सीआरएन/यूजरनाम और पासवर्ड डालकर अपनी कोटक नेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
- फिर, ऊपरी दाएं कोने में अपने Profile picture पर क्लिक करें।
- अब View and Edit Profile आप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Update Email आप्शन पर क्लिक करें।
- अब, आप अपनी नई ईमेल आईडी दर्ज करें और फिर Update बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके कोटक खाते में 24 घंटे के भीतर आपका नया ईमेल आईडी अपडेट हो जायेगा।
कोटक 811 ऐप का उपयोग करके कोटक बैंक में ईमेल आईडी कैसे अपडेट करें
- सबसे पहले कोटक 811 ऐप को डाउनलोड करे और अपना कोटक खाता लॉग इन करें।
- इसके बाद, पेज के नीचे Service Request आप्शन पर क्लिक करें।
- फिर नए पेज में आप Profile आप्शन को सिलेक्ट करे।
- अब, Email ID Update आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सिक्योरिटी के लिए यह आपसे MPin मांगेगा आप अपना छह अंकों का MPIN दर्ज करें।
- अब स्क्रीन पर आपको पुरानी मौजूदा ईमेल आईडी दिखाई देगी। यहां आप UPDATE बटन पर क्लिक करे।
- अगले पेज में अपना नई ईमेल आईडी दर्ज करें और अपडेट बटन पर क्लिक करें।
- अब successful का मैसेज दिखाई देगा। अब आपकी नई ईमेल आईडी 24 घंटे के भीतर आपके कोटक बैंक में अपडेट हो जाएगा।
आज इस आर्टिकल में मैने कोटक बैंक में ईमेल आईडी अपडेट करने का तरीका बताया है। उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे कोटक महिंद्रा बैंक में ईमेल आईडी कैसे अपडेट करते है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप पोस्ट लिंक को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर जरूर भेजे।
बैंकिंग से रिलेटेड और भी आर्टिकल पढ़े :-
Leave a Reply