facebook account recover kaise kare नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल मे हम आपको facebook account recovery के बारे में बताएंगे अगर आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो गया है तब आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करके facebook account recover कर सकते है।
आज के समय में फेसबुक बहुत पॉपुलर सोशल साइट बन गया है। आप फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या और भी बहुत से लोगों से बातचीत कर सकते है। अभी फेसबुक बहुत बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट में से एक है। फेसबुक में यूजर के लिए बहुत सारे फीचर्स होते है, जिससे आप फेसबुक पर लोगो के साथ फोटोज, वीडियोस, और लिंक शेयर कर सकते है।
लेकिन अगर आप फेसबुक कि नियम कानून (policy) को तोड़ते है और आप फेसबुक का गलत इस्तेमाल करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। यदि आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो गया है, तो डरने की जरुरत नही है आज हम आपको बताएँगे की Facebook Account Recover Kaise Kare
Facebook Account Recover Kaise Kare
अगर आपका फेसबुक अकाउंट किसी कारण ब्लॉक हो गया है तो चलिए हम आपको बताते है फेसबुक अकाउंट रिकवर कैसे करे। Facebook account recovery के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। इसके लिए आप नीचे दी बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे
Step 1: Go To Account Recovery Request Page
सबसे पहले ब्राउज़र मे Account Recovery Request Page को ओपन करे।
Step 2: Enter Email Address Or Mobile Number
अब “Log In Email Address” or “Mobile Number” का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आप अपने फेसबुक अकाउंट का email address या फोन नंबर लिखे जिससे आप लॉगिन करते थे।
Step 3: Enter Your Full Name
अब दूसरे बॉक्स मे आपको “Your Full Name” का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ आप अपना full नाम लिखे जो फेसबुक अकाउंट में है।
Step 4: Submit Your ID
अब आपको “Choose File” का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके आप अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या voter id कार्ड का फोटो खींच कर अपलोड करना है।
Step 5: Tap On Send Button
इसके बाद आप “Send Button” पर क्लिक करके इसे फेसबुक को सबमिट करे।
Step 6: Open Email Address
Request Send करने के बाद 24 घंटे में आपके ईमेल एड्रेस पर Facebook Account Recovery Code आएगा। इस कोड को आप वेरीफाई करके अपना facebook account recover कर सकते है।
इस तरह से आप Facebook Account Recovery Process को फॉलो करके ब्लॉक फेसबुक अकाउंट रिकवर कर सकते है।
Facebook अकाउंट ब्लॉक होने के कारण
फेसबुक अकाउंट ब्लॉक होने के कई कारण हो सकते है। अगर आप फेसबुक कि term and condition को फॉलो नहीं करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है। इसके अलावा आप फेसबुक का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे है तभी आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाता है।
1. अगर आप फेसबुक पर एडल्ट फोटो या वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाता है।
2. अगर आप किसी spam लिंक को अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर करते है तो फेसबुक आपका अकांउट ब्लॉक कर देता है।
3. अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर बहुत report आते है तो आपका अकांउट ब्लॉक हो जाता है।
4. फेसबुक पर अगर आप celebrity के नाम से फेक अकाउंट चलाते है तो कुछ समय बाद आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है।
5. अगर आप फेसबुक पर किसी को परेशान करते है और सामने वाला आपके अकाउंट को रिपोर्ट कर देता है तो आपका अकांउट ब्लॉक हो सकता है।
6. अगर आप अपने फेसबुक अकांउट का लॉगिन पासवर्ड भूल गए है और लगातार गलत पासवर्ड डालकर लॉगिन करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाता है।
7. अगर आप अपने अकाउंट से आपतिजनक पोस्ट शेयर करते है तो भी आपका अकांउट ब्लॉक हो सकता है।
8. अगर आप फेसबुक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके कॉमेंट या पोस्ट शेयर करते है तो आप का फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
तो ये थी कुछ कारण जिसकी वजह से फेसबुक अकांउट ब्लॉक होता है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हमने सीख facebook account recover kaise kare फेसबुक अकाउंट रिकवर होने के बाद आप फिर से ऐसी कोई गलती ना करे जिससे आपका फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाये क्योंकि दूसरी बार अकाउंट ब्लॉक होने पर facebook account recovery करना मुश्किल होता है। क्योंकि बार बार आप अपने अकाउंट को अनब्लॉक नहीं कर सकते है।
हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने facebook account को recover कर सकते है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे शेयर करना न भूले।
इसे भी पढ़ें
Leave a Reply