क्या आप भी जानना चाहते है Facebook Account Secure कैसे करे तो आज इस आर्टिकल में आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे फॉलो करके आप अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने से बचा सकते है।
Facebook दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। आज के वक्त में जो लोग थोड़ा बहुत इंटरनेट चलाते है वो लोगो टाइमपास करने के लिए फेसबुक जरूर चलाते है।
लेकिन अभी कुछ लोग फेसबुक से पैसे भी कमाते है इसलिए उन लोगो के लिए फेसबुक अकाउंट बहुत मतवपूर्ण होता है। इसलिए Facebook ने अपने यूजर्स के अकाउंट को सिक्योर करने के लिए कुछ फीचर्स उपलब्ध करवा रखे हैं।
लेकिन ज्यादातर फेसबुक यूजर सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है। जिससे हैकर आसानी से फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते है। अगर हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर लेता है तो वह आपकी बहुत से पर्सनल इन्फॉर्मेशन को लीक कर सकता है।
अगर आप भी चाहते है की आपका फेसबुक अकाउंट हैक न हो तो आप इस आर्टिकल में बताए गए 5 स्टेप को जरूर फॉलो करे। उसके बाद कोई भी हैकर आपके Facebook अकाउंट को हैक नहीं कर सकेगा। हालांकि जितने भी फेसबुक अकाउंट हैक होता है उसमें यूजर की गलती होती है ना की Facebook की क्योंकि Facebook सिक्योरिटी के लिए काफी अच्छे फीचर्स दे रखा है।
Facebook Account Secure कैसे करे
1. Strong Password बनाए
Facebook यूजर्स अपने अकाउंट का पासवर्ड बनाते समय गलती कर देते हैं वो अपने नाम को ही पासवर्ड बना लेते है। और कुछ फेसबुक यूजर तो अपने गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड के नाम को ही पासवर्ड में लगा देते है जो कि कोई भी आसानी से अनुमान लगा सकता है।
हैकर्स किसी भी Facebook अकाउंट को हैक करने के लिए “डिक्शनरी अटैक” का इस्तेमाल करते हैं इसलिए फेसबुक अकाउंट के लिए स्ट्रांग पासवर्ड चुने जिसमे एक कैपिटल लैटर, स्पेशल कैरेक्टर, नंबर्स का कंबीनेशन हो, जैसे कि (wpHindiguiDe*99&!)
यदि आपका पासवर्ड ऊपर बताए अनुसार होगा तो आपका Facebook अकाउंट काफी ज्यादा सिक्योर बना रहेगा और कोई भी हैकर आपके पासवर्ड को क्रैक नही कर सकेगा।
2. Two Factor Authentication का इस्तेमाल करें
लॉगिन सिक्योरिटी के हिसाब से Two Factor Athentication बहुत ज्यादा सिक्योर होता है। अगर आप इसे on करके रखते है तो बिना वेरिफाई के आपके फेसबुक अकाउंट को कोई भी लॉगिन नही कर सकता है।
Two Factor Athentication ऑन करने के बाद जब भी कोई दूसरा यूज़र या फिर आप किसी दूसरी ब्राउज़र या एप्लीकेशन में लॉगइन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है और उसके बाद आप सही ओटीपी सबमिट कर करेंगे तभी आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन होगा।
सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे।
उसके बाद setting>> security & login ऑप्शन में जाए।
अब setup Two Factor Athentication पर क्लिक करे।
उसके बाद mobile number डालकर Two Factor Athentication को एक्टिवेट करे।
3. Email के द्वारा Login Alerts
Facebook अकाउंट को सिक्योर करने के लिए आप Login Alerts को ऑन करे। इसे ऑन करने के बाद जब भी कोई आपके फेसबुक अकाउंट को किसी दूसरे ब्राउज़र या ऐप से लॉगिन करता है तो आपकी ईमेल Id पर login alert प्राप्त हो जायेगा। जिससे आप तुरंत अपने Facebook अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकेंगे।
लॉगिन अलर्ट का ऑप्शन आपको setting>> security & login ऑप्शन में मिल जाएगा।
4. Hide your contact & basic information
अगर आप चाहते है आपका फेसबुक अकाउंट कोई हैक ना कर सके तो आप अपने अकाउंट में contact & basic information को hide करके रखे। यहाँ तक की आप अपने अकाउंट में फोन नंबर और email id को भी hide रखे। अपनी contact & basic information को hide करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे।
फिर profile में जाकर about पर क्लिक करे।
उसके बाद contact & basic info में जाए।
अब mobile number और email address को only me कर दीजिए।
5. Login with Facebook कभी भी न करे।
अकसर बहुत से फेसबुक यूजर किसी भी ऐप या वेबसाइट में अकाउंट बनाने के लिए Login with Facebook या login with Google account का इस्तेमाल कर लेते है। अगर आप ऐसा करते है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट की एक्सेस उस वेबसाइट या ऐप को जाने अंजाने में दे देते है। लेकिन अगर आप चाहते है की आपका फेसबुक अकाउंट हैक न हो तो आप कभी भी अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए किसी भी तरह के वेबसाइट या ऐप को लॉगिन ना करे।
Conclusion
अपने फेसबुक अकाउंट की सिक्युरिटी केवल आपके हाथ में है अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करे।
उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। आप मुझे कमेंट करके जरूर बताए यह पोस्ट आपको कैसी लगीं ! धन्यवाद
Leave a Reply