Flipkart Me Address Kaise Change Kare:- नमस्कार दोस्तों आज इस गाइड में हम आपको बताने वाले हैं Flipkart Me Address Kaise Change Kare यदि आप फ्लिपकार्ट यूजर है और आप फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट खरीदते हैं और आप फ्लिपकार्ट अकाउंट में अपना डिलीवरी एड्रेस चेंज करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट इंडिया का सबसे बड़ा ईकॉमर्स साइट है। जहा से आप Mobile, Fashion, Electronics, Sports, Grocery किसी भी कैटेगरी की प्रोडक्ट आप ऑनलाइन खरीद सकते है। अगर आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट में डिलीवरी एड्रेस गलत है या आप इसे अपडेट करना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट इसकी सुविधा प्रदान करता है।
अगर आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट में डिलीवरी एड्रेस बदलना चाहते हैं तो आज की यह गाइड आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होने वाली है, तो चलिए अब हम जान लेते हैं फ्लिपकार्ट में एड्रेस कैसे चेंज करते हैं…
Flipkart Me Address Kaise Change Kare
आप फ्लिपकार्ट ऐप के इस्तेमाल से अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट में डिलीवरी एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं। Flipkart अकाउंट में Address बदलने के लिए Full Name, Phone Number, Pin Code डिटेल्स भरने की जरूरत पड़ती है।
फ्लिपकार्ट में एड्रेस चेंज करने के लिए नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है आप बताए स्टेप को फॉलो करके आसानी से फ्लिपकार्ट अकाउंट में अपना डिलीवरी ऐड्रेस अपडेट कर सकते हैं..
Flipkart Me Address Kaise Change Kare Step By Step
स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में Flipkart ऐप ओपन करें और Account ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 2: फिर Saved Addresses ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अगले पेज में Add a new address ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब एड्रेस अपडेट पेज ओपन होगा जहां आपको अपना पूरा नाम, एरिया , फोन नंबर, पिन कोड, सिटी, स्टेट सभी सही से भरना होगा। (आप Use my location ऑप्शन पर क्लिक करें, यह ऑटोमैटिक अपना एड्रेस फिल कर सकते है)
स्टेप 5: एड्रेस सही से भरने के बाद Save Address ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका Flipkart में address change हो जायेगा।
Flipkart से Address Delete कैसे करे?
यदि आप फ्लिपकार्ट अकाउंट से अपना पुराना एड्रेस डिलीट करना चाहते है तो फ्लिपकार्ट इसकी सुविधा प्रदान करता है। फ्लिपकार्ट से एड्रेस डिलीट करने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करें:
स्टेप 1: फ्लिपकार्ट अकाउंट से एड्रेस डिलीट करने के लिए Saved Addresses ऑप्शन में जाए।
स्टेप 2: इसके बाद आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट में जो भी एड्रेस लिंक होगा वह सभी दिखाई देंगे।
स्टेप 3: यहां आप जिस एड्रेस को बदलना चाहते है उस एड्रेस के बगल में 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे और Remove बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: इसके बाद कंफर्म करने के लिए okay पर क्लिक करे।
बस इतना करने के बाद आपके फ्लिपकार्ट से एड्रेस डिलीट हो जायेगा।
आखिरी सोच: आज इस गाइड में हमने आपको बताया Flipkart Me Address Kaise Change Kare इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे फ्लिपकार्ट अकाउंट में एड्रेस कैसे चेंज करते हैं अगर इस जानकारी से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें..
Leave a Reply