Gane par photo lagane wala apps download : आज के इस लेख में हम किसी भी गाने पर फोटो कैसे लगाएं इसके बारे में जानेंगे आपने बहुत से ऐसे ऑडियो गाने देखें होंगे जिसे प्ले करने पर मोबाइल की स्क्रीन पर एल्बम कवर फोटो की जगह किसी दूसरे का फोटो दिखाई देता है। तथा साथ ही गाने के टाइटल में नाम और मोबाइल नंबर शो होता है।

अगर आप भी जानना चाहते है कि mp3 गाने पर फोटो कैसे लगाते है तो इस पोस्ट में आपको एक बेहतरीन गाने पर photo लगाने वाला apps के बारे में बताएँगे। इस बेहतरीन एप्लीकेशन की मदद से आप कुछ ही मिनट में किसी भी mp3 गाने पर अपना फोटो लगा सकते है तथा साथ ही टाइटल में अपना नाम add कर सकते है।
गाने में फोटो लगाने के कई सारे तरीके है लेकिन आप अपने मोबाइल में star music tag editor ऐप को डाउनलोड करके किसी भी mp3 गाने में अपना फोटो लगा सकते है। इस पोस्ट में बताये गए apps की मदद से आप mp3 गाने में अपना फोटो लगाने के साथ साथ, MP3 गाने के टाइटल में अपना नाम भी add कर सकते है।
mp3 गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे ?

mp3 song पर फोटो लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करे और Star Music Tag Editor एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 5 मिलियन लोगो ने डाउनलोड कर रखा है। यह एक अच्छी और भरोसेमंद ऐप है। इस ऐप की साइज प्ले स्टोर पर 4.0 MB की है।
ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद चलिए अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है किसी भी mp3 गाने पर अपना फोटो कैसे लगाते है
Step 1: open Star music tag editor
सबसे पहले स्टार म्यूजिक tag एडिटर ऐप को ओपन करे और सभी परमिशन को allow करे।
Step 2: select song
अब आप जिस सॉन्ग पर अपना फोटो लगाना चाहते है उस गाने को अपने फोन में सेलेक्ट करे।

Step 3: Choose image
अब आप choose image पर क्लिक करके अपने फोन गैलरी से अपनी पसंदीदा फोटो चुने जिसे आप सॉन्ग पर लगाना चाहते है।

Step 4: add song title
अगर आप गाने में अपना नाम और मोबाइल नंबर ऐड करना चाहते है तो आप song Title के जगह अपना नाम लिखे।

Step 5: add artist
अब आप artist के जगह अपना मोबाइल नंबर लिखे।
Step 6: select save
गाने में फोटो, नाम और मोबाइल नंबर ऐड करने के बाद आप save पर क्लिक करे।

अब आप जब इस सॉन्ग को मोबाइल या कंप्यूटर में प्ले करेंगे तो स्क्रीन पर सॉन्ग कवर फोटो की जगह आपका फोटो और नाम दिखाई देगा, जो आपने सेट किया होगा।
निष्कर्ष – किसी भी mp3 गाने पर फोटो लगाने के लिए स्टार म्यूजिक tag एडिटर बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी mp3 गाने पर अपना मन पसंदीदा फोटो लगा सकते है। उम्मीद है गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके गाना में अपना फोटो कैसे लगाते है, इसकी जानकारी आपको पसंद आई होगी।
Leave a Reply