यदि आप एक ब्लॉगर हैं और advertising से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सा ads network आपके ब्लॉग के लिए सही है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके।अभी ब्लॉगिंग कैरियर में बहुत सारे Advertising networks मौजूद हैं। जिसमे google adsense का नाम सबसे प्रथम में आता है।
यह दुनिया का सबसे अच्छा Ad network है और इसे सबसे बड़ा Ad Network माना जाता है। यह आपके audience के लिए high-quality और right ads पेश करता है।
Internet की दुनिया से online पैसा कमाने के लिए आपको Google adsense के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि online पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा google adsense का ही इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप एक नए youtuber, blogger या फिर internet से online पैसे कमाने की इच्छा रखते है तो आपको google adsense के बारे में पता होना चाहिए। नही तो आपके लिए internet पर काम करके पैसे कमाना बहुत मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यही internet से हज़ारो और लाखों रुपये कमाने का रास्ता है।
आपके लिए यहाँ पर ये जानना भी बहुत जरूरी है कि google पहले सिर्फ english content पर ही “google adsense ads” दिखता था ।लेकिन 2014 में google adsense की तरफ़ से एक updates आया जिसमे hindi content पर भी ads लगाने की policy लागू की गई। जिसके बाद हिंदी ब्लॉगर की सँख्या में इजाफा हुआ और आज हिंदी blogger लाखों रुपये Blogging से कमा रहे है।
हम आपको बता दे की जितने भी Youtuber और blogger है वो सब online earn money करने के लिए adsense का ही इस्तेमाल करते है। क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा plateform है।
वैसे तो internet पर और भी बहुत सारे online पैसा कमाने के programs है। परंतु google adsense इनमे से सबसे famous है। क्योंकि एक तो यह ज्यादा पैसे देता है और दूसरा यह एक विश्वसनीय plateform है इसमें किसी तरह का कोई risk नही है। इसलिए आप google adsense से जुड़कर आराम से पैसा कमा सकते है।
लेकिन इंटरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर या फिर YouTube पर videos अपलोड करके हम पैसे नही कमा सकते है। जिस प्रकार हर काम के लिए मेहनत करना पड़ता है उसके बाद सफलता मिलती है। ठीक उसी प्रकार यहाँ पर भी थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन ये सिर्फ आपके दिमाग की मेहनत होंगी। यहाँ बस आपको स्मार्ट वर्क करना है न फिजिकल वर्क।
Google Adsense क्या है ?
Google Adsense गूगल की ही एक सर्विस है। जो कि Google Adsense Publisher को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब पर अपलोड किये गए कंटेंट पर Ads (विज्ञापन) लगाने के लिए देता है और ये एड्स कई तरह के होते है जैसे कि Text ads Video ads और Image ads
जब कोई advertisers (कंपनी या अन्य व्यक्ति) अपना कोई प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करवाना चाहता है तो वह सीधे किसी Publisher (वेबसाइट) के पास न जाकर Google Adsense के जरिये आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन करवाता है। जिसके बदले में वो गूगल एडसेंस को पैसे देता है। पब्लिशर वह होता है जिसके पास अपना कोई वेबसाइट, ब्लॉग या फिर कोई यूट्यूब चैनल होता है। जिस पर वह google adsense ads को पब्लिश करके अपने viewer को दिखाता है।
गूगल एडसेंस का मुख्य काम अधिक Traffic वाले Blogs/Websites और YouTube चैनल पर Ad दिखाना होता है। गूगल एडसेंस CPC (Cost-per-click) और CPM (Cost-per-impression) के हिसाब से ब्लॉग और वेबसाइट को भुगतान करता है। गूगल एडसेंस अपने होने वाले लाभ में से अपना हिस्सा काटकर उस ब्लॉग और वेबसाइट मालिक को प्रदान करती है जिस Blog/Website पर लगे Ad से ये Revenue प्राप्त होता है।
जैसे अगर किसी advertiser ने गूगल को 100$ दिए है अपने Ads Show करवाने के लिए तो कोई भी विजिटर आपकी साइट पर आकर उस Ads पर क्लिक करता है तो गूगल आपको 100$ में से 68% देगा और बाकी का 32% गूगल अपने पास रख लेता है, गूगल एडसेंस इसी तरीके से कार्य करता है।
गूगल एडसेंस की अच्छी बात ये है कि यह आप की वेबसाइट और ब्लॉग के टॉपिक के अनुसार विज्ञापन दिखाता है। अगर आप टेक्नोलॉजी पर आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग पर डालते है तो एडसेंस भी आपको टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही विज्ञापन दिखाता है।
google adsense se paise kaise kamaye
गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है। आपको बस कंप्यूटर की कुछ बेसिक जानकरी होनी चाहिए जो आज कल सभी लोगों को होती है।
आपके अंदर सिर्फ passion होना जरुरी है। रोजाना कुछ नया सीखने की ability होनी चाहिए। और कुछ अलग करने की क्षमता होनी चाहिए। अगर ये सब आपके अंदर है तो तैयार हो जाओ क्यूंकि हम आपको गूगल से पैसे कमाने के secrets बताने जा रहे हैं। गूगल की Google Adsense एक ऐसी सर्विस है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको बता दे कि Google AdSense पब्लिशर्स द्वारा अपनी वेब कंटेंट को मोनेटाइज करने के लिए Google द्वारा दी जाने वाली एक निशुल्क सेवा है। जो लोग online paise कमाना चाहते है उनके लिए एडसेंस कंटेंट का मोनेटाइज करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है। Google Adsense से Earnings करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एडसेंस पर अकाउंट approved करवाना होगा। इसके लिए आपको Adsense की वेबसाइट पर जाकर Apply करना होगा, पर उसके पहले आपको हम कुछ जरुरी बातें बताते हैं जिनको जानना आपके लिए जरुरी है।
Google Adsense इस्तेमाल करने के लिए क्या चीज़ जरुरी हैं ?
1. एक वेबसाइट
2. वेबसाइट पर 500- 1000 visitors per day
3. Email ID
4. Bank Account
5. कंप्यूटर की बेसिक जानकरी
Adsense पर अप्लाई करने से पहले आपके पास ये कुछ चीजों का होना बेहद जरुरी है।
Google Adsense account कैसे बनाये?
तो क्या आप हजारों और लाखों रुपये कमाने को तैयार हैं ? तो चलिए हम आपको ले चलते हैं Adsense की दुनिया में.. Adsense का इस्तेमाल करके आप भी अपनी वेबसाइट से income कर पायेंगे।
Adsense पर अप्लाई करने के लिए आपको कुछ Steps फॉलो करने होंगे ।
Step 1. सबसे पहले आपको Adsense की वेबसाइट पर जाना है – https://www.google.co.in/adsense/start और SIGN UP NOW के बटन पर क्लिक करना है।
Step 2. अगर आपके पास पहले से ही अपनी ईमेल आईडी है तो Sign in के option पर क्लिक करें otherwise आपको Create account के option पर क्लिक करना है।
Step 3. create account पर क्लिक करते ही एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आप को अपना name, email address, password, date of birth, Mobile number और country सेलेक्ट करके Next step के बटन पर क्लिक करना है।
Step 4. अब आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जिसमें आपको अपनी वेबसाइट का Name और Language fill करना है और Save and Continue के बटन पर क्लिक करना है|
1. अपनी वेबसाइट का नाम भरें।
2. अपनी वेबसाइट की language सेलेक्ट करें।
3. Save and Continue पर क्लिक करें।
Step 5. अब Adsnese application form में आपको अपना नाम और other डिटेल भरनी है। जैसे कुछ इस तरह की होगी
1. Country सेलेक्ट करे।
2. Time zone +5:30 सेलेक्ट करें।
3. Account टाइप में individual सेलेक्ट करें।
4. अपना नाम Enter करें।
5. अपना Address भरें।
6. अपनी City भरें।
7. State सेलेक्ट करें।
8. Pincode भरें।
9. Contact name भरें।
10. अपना phone number भरें।
11. How get to know adsense में कोई भी option सेलेक्ट कर सकते हैं।
12. Email preference में सभी आप्शन में Yes कर दें।
13. अब अपनी full detail चेक करें और Submit my application पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपके मेल पर Adsense से एक मेल आयेगा। अब आप उस मेल को ओपन करके Get started now पर क्लिक करना होगा।
Step 7. get started now पर क्लिक करते ही Adsense dashboard से आपको एक एडसेंस page level code मिलेगा जिसे आपको अपनी वेबसाइट के हैडर में paste करना है। कोड को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट के <head> में paste कर दें।
अब आपको कुछ दिन wait करना होगा। क्योंकि google Adsense आपकी वेबसाइट को पूरी तरह review करेगा। उसके बाद आपके Email पर approval का मेल आ जायेगा।
अब आपको अपने एडसेंस अकाउंट से Ads code बनाकर वेबसाइट पर लगाना है और जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट के Ads देखेगा और उसपर क्लिक करेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
Adsense Code Website Par Kaise Lagaye
Adsense अकाउंट approve होने के बाद आप अपनी वेबसाइट पर ads लगा सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
Step 1. अपना Adsense अकाउंट log in करें और left Sidebar में My ads के option पर क्लिक करें।
My ads पर क्लिक करें उसके बाद New Ad Unit पर क्लिक करें।
Step 2. यहां Text & Display Ads वाले option को सेलेक्ट करें।
Step 3. अब आप Name में कोई भी Name (Example – Header Code) भर सकते हैं और इसके बाद Save and get code पर क्लिक करें।
Step 4. अब आपको इस कोड को कॉपी करना है और आप ब्लॉग के जिस area में ads display करना चाहते हैं वहां जाकर ये कोड paste कर दें
उसके बाद 30 मिनट में आपकी वेबसाइट पर ads display होना शुरू हो जायेगा और आपकी earning होना भी शुरू हो जाएगी।
Google Adsense को अपने bank account से कैसे जोड़े?
adsense एकाउंट में बैंक एकाउंट add करना बहुत जरूरी है। तभी पैसा एकाउंट में received कर सकते है। adsense ने हम सभी के लिए ये फिचर दिया है कि डायरेक्ट इंडिया के किसी भी बैंक एकाउंट में रुपए पा सकते है। यह ध्यान रखे कि जब आपके adsense account में minimum $18 हो जायेगा, तब आप के एडसेंस dashboard में बैंक एकाउंट add करने वाला ऑप्शन enable होगा।
बैंक एकाउंट डालते समय बैंक का पासबुक आप के पास होना बहुत जरूरी है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो सके।
आपको अपना एकाउंट होल्डर नाम, बैंक नाम, ifsc code , swift code, account नंबर सही सही भरना है। ifsc कोड आपके पासबुक में मिल जाएगा। अगर नही है तो बैंक का नाम और बैंक का ब्रांच डालकर गूगल सर्च इंजन में देख सकते है।
google adsense में अपना बैंक account add करने के लिए बताये गए स्टेप को फॉलो करें –
step 1. adsense account में bank एकाउंट ऐड करने के लिए सबसे पहले अपने adsense एकाउंट में login करे। उसके बाद setting पर क्लिक करे >> payments >> add payment method
पर क्लिक कीजिए।
step 2. अब आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आप को अपना बैंक एकाउंट का डिटेल्स भरना होगा। जैसे कि
एकाउंट होल्डर का नाम
बैंक का नाम
ifsc code
swift code
account number
उसके बाद save पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपके adsense account में बैंक एकाउंट नंबर add हो चुका है। आप के एडसेंस एकाउंट में $100 होने के बाद एडसेंस खुद आप के बैंक में पैसा transfer कर देगा।
यह लेख “Google Adsense kya hai Adsense se paise kaise kamaye” आप को कैसी लगी। आशा करता हु आप को अच्छे से समझ आयी होगी। धन्यवाद
Leave a Reply