हेल्लो दोस्तो wphindiguide ब्लॉग मे आपका स्वागत है। आज मैं इस आर्टिकल के जरिए आपको बताऊंगा Google Meet क्या है और कैसे यूज़ करते हैं? हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल ने अपना Video Conferencing app लांच किया है, जिसका नाम Google meet है।
Google Meet एक video-conference-calling platform है। इसके द्वारा आप अपने remote colleague के साथ जुड सकते हैं। इस video-communication service को गूगल के द्वारा develop किया गया है। Google की इस enterprise-grade video conferencing app की मदद से कोई भी किसी के साथ video conferencing कर सकता है।
Google Meet को जीमेल अकांउट के साथ जोड़ दिया गया है। जिसे आप अपने फोन के gmail app मे देख सकते हैं। आप अपने गूगल अकाउंट के जरिए Google Meet पर online meeting create कर सकते है, जिसमें upto 100 participants एक साथ जुड सकते हैं। और यह मीटिंग करीब 60 मिनटों तक चल सकती है।
Google Meet का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use Google Meet
गूगल मीट (Google Meet) का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर कर सकते हैं। अगर आप Desktop पर गूगल मीट का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप ब्राउज़र मे https://meet.google.com लिंक को ओपन करे। तथा आपके कम्प्युटर और लैपटाप में Camera और Mic होना बहुत जरूरी है।
लेकिन वही अगर आप मोबाइल मे गूगल मीट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल मे Gmail ऐप को ओपन करे जहा आपको Meet का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उसपर क्लिक करके new meeting create कर सकते है या किसी meeting को ज्वॉइन कर सकते है।
Google Meet se video calling kaise kare
Google Meet से वीडियो कॉलिंग करना बहुत आसान है। अगर आप मोबाइल से वीडियो conference करना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
1. सबसे पहले फोन मे Gmail app को ओपन करे।

2. जीमेल ऐप ओपन करने के बाद नीचे Meet ऑप्शन पर क्लिक करे।

3. अब एक नया पेज ओपन होगा जहा आपको new meeting और Join with a code का ऑप्शन नजर आएगा।

4. अगर आप किसी के साथ मीटिंग create करना चाहते है तो new meeting ऑप्शन कर क्लिक करके get a meeting link to share ऑप्शन पर क्लिक करे।

5. उसके बाद share invitation ऑप्शन को क्लिक करके लिंक को अनलोगो के साथ शेयर करे जिनसे आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना चाहते है।

6. अगर आप कोई मीटिंग ज्वॉइन करना चाहते है तो Join with a code ऑप्शन पर क्लिक करे।

उसके बाद invitation link को कॉपी करके बॉक्स में paste करे और join पर क्लिक करे।
Google Meet से संबंधित सवाल जवाब
प्रश्न. गूगल मीट किस देश का एप्प है?
उत्तर. गूगल मीट संयुक्त राज्य अमरीका का ऐप है, जिसे google कंपनी ने devloped किया है।
प्रश्न. Google Meet पर एक साथ कितने लोगो के साथ video conference कर सकते है?
उत्तर. गूगल मीट पर एक साथ 100 लोगो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस किया जा सकता है।
प्रश्न. Google meet apk डाउनलोड कहा से करे?
उत्तर. अगर आप android यूजर है तो आप गूगल प्ले स्टोर से Google Meet ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न. गूगल मीट को क्या कंप्यूटर मे use कर सकते है?
उत्तर. जी है, आप गूगल मीट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए कंप्यूटर ब्राउज़र मे https://meet.google.com लिंक को ओपन करके ऑनलाइन video conference कर सकते है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज मैंने बताया Google Meet क्या है और कैसे यूज़ करते हैं? अगर आप भी कोई अच्छा ऑनलाइन Video conference ऐप खोज रहे है तो Google Meet से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। क्योंकि इसमें आप अपने जीमेल अकांउट के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंस कर सकते है। अगर मेरी आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को आगे जरूर शेयर करे।
Leave a Reply