नमस्कार दोस्तों, आज का ये पोस्ट Google se Paise Kaise kamaye उन लोगो के लिए है जो नही जानते है की गूगल से पैसे कैसे कमाते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। मैंने इस पोस्ट में गूगल से पैसे कमाने के तरीके को बताया है।
दोस्तो क्या आप सब को पता है Online पैसे कमाने के unlimited तरीके है और जैसे-जैसे दुनिया digital हो रही है वैसे-वैसे internet से पैसे कमाने के तरीके और भी बढ़ रहे है। इसलिए सभी लोग जानना चाहते है कि internet से पैसा कैसे कमाये जाते है। इसलिए आज हम आपको Google से पैसा कमाने के ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले है। जिसके इस्तेमाल से आप भी google company से online पैसा कमा सकते है। हम सब जानते है कि Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। जिसके बारे में दुनिया के सभी लोगो को पता है। अगर हमे कुछ भी जानना होता है तो हम google पर सर्च करते है और हमे सवाल का जवाब गूगल पर मिल जाता है।
Google से आप घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते है। और यह बात बिल्कुल सच है। क्योंकि Google आपको ऐसे बहुत सारे plateform देता है जिसके इस्तेमाल से आप google से पैसा कमा सकते है। google के जरिये internet से पैसा कमाने का सबसे अच्छा और भरोसेमंद तरीका है। आज के समय मे ऐसे बहुत से लोग है जो google से हर दिन 50$-100$ या इससे भी अधिक कमा लेते है। अगर आप भी Google से पैसा कमाना चाहते है तो बताये गए सभी तरीको को बहुत ही ध्यान से पढ़े।
Top 5 Tarike Google se Paise Kaise kamaye
हम आपको google से पैसा कमाने के 5 तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसके इस्तेमाल से आप online पैसे कमा सकते है। google एक ऐसी कंपनी है जो आपको internet से पैसे कमाने के बहुत सारे platform उपलब्ध कराती है। तो अब चलिए जान लेते है उन सभी platform के बारे में जो गूगल द्वारा उपलब्ध है।
1. Blogging se Paise Kaise kamaye
Blogger.com google की एक ऐसी service जिसकी help से आप अपना खुद का एक blog बनाकर पैसे कमा सकते है। blog बिल्कुल website की तरह काम करता है। लेकिन website बनाने के लिए आपको हज़ारो पैसे ख़र्च करने पड़ जाते है जबकि google की इस service का इस्तेमाल करके आप free में अपना खुद का blog बना सकते है। और इसपर किसी भी तरह का articles लोगो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है।
Blog से पैसा कमाने वालों की सँख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप हर दिन 50$ से 100$ आसानी से कमा सकते है। blogger पर Blog बनाना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपको मुश्किल से 10 मिनट का समय लगता है।
Blogger पर free blog बनाने से पहले आपको कुछ चीज़े जान लेनी चाहिये।
Blogger पर फ्री ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है और यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog या website बनाने के लिए काफ़ी Popular है। बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है। Blogger को blogspot के नाम से भी जाना जाता है। blogspot एक blogging platform है जिसको google run कराता है। BlogSpot आपको ये opportunity देता है की आप इसके द्वारा एक free blog create कर सके।
Blogger पर free blog kaise banaye
BlogSpot पर free blog create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser में blogger.com लिख कर सर्च करना होगा। उसके बाद आप अपने gmail acount से login करे।
Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर new blog का option दिखाई देगा। आपको new blog पर click करना होगा।
New blog पर click करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा।
जिसमे Title का जो column होगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का title लिखना होगा जैसे- wphindiguide
Address वाले column में आप अपने ब्लॉग का url लिखे। जैसे कि – wphindiguide.blogspot.com Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा।
Template वाले ऑप्शन में नीचे दी गयी कोई भी Template choose कर सकते है। आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी लगा सकते है।
ये तीनो चीज़े करने के बाद Create Blog पर click कर दे।
Congratulations आपका new ब्लॉग बन गया है। लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है।
Free blog create करने के बाद आपको कुछ setting को set करना बहुत ही जरुरी होता है।
ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले आप अपने blog के dashboard में जाकर Pages पर click करे। उसके बाद आप अपने ब्लॉग की जरुरी pages को create कर ले जैसे- About, Contact
उसके बाद Most important चीज़ जो आपके ब्लॉग में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload कर ले ताकि आपका ब्लॉग और बढ़िया दिखे। Blogspot ब्लॉग में आप बहुत ही आसानी से अपने template को change कर सकते है इसके लिए आपको Settings > Template पर जाकर backup or upload पर click करना होगा उसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी बढ़िया blogger template को वहाँ से upload कर सकते है।
अब आपको अपने free ब्लॉग में logo add करके की जरूरत है। Blogspot ब्लॉग में logo add करने के लिए आप सबसे पहले blogspot के dashboard में जाकर Layout पर click करे। Layout पर click करने के बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा। आप उस पर click करके अपने blog में logo add कर सकते है।
ये सारी सेटिंग कर लेने के बाद आप को ब्लॉग dashboard में Settings पर जाकर improve your blog’s visibility को click करके change कर देना है।
जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से setup हो जाये तब आप अपने ब्लॉग पर post लिखना शुरु कर सकते है। जब आपके ब्लॉग पर कुछ बढ़िया पोस्ट हो जाये और आपके ब्लॉग पर रोजाना 2000 व्यूज आने लगे उसके बाद आप अपने फ्री ब्लॉग को Google Adsense का ads लगा कर ऑनलाइन paisa कमाना शुरु कर सकते है।
2. Youtube se Paise Kaise kamaye
आज के समय मे ऐसे बहुत सारे Youtubers और Youtube Channels है, जो हर महीने Youtube पर केवल 2-4 Video Upload करके महीने के लाखों रूपये कमा रहें हैं। Inetrnet से घर बैठे कमाई करने के वैसे तो बहुत तरीके हैं, लेकिन Youtube इनमें सबसे बेस्ट और आसान तरीका है। अगर आप में थोड़ा सा टैलेंट है या आप कुछ ऐसा कर सकते है जो लोगों को पसंद आये, तो आप इस तरह का Video बनाकर उसे यूट्यूब पर Upload करके पैसा कमा सकते हैं।
इंडिया में Reliance Jio के आने के बाद internet बहुत सस्ता हो गया और इसी वजह से आज हर कोई यूट्यूब पर वीडियो देखना और अपना खुद का वीडियो अपलोड करना पसंद करता है। लेकिन अब india में youtube एक पैसे कमाने का ज़रिया बन गया है। जिसे आप Online Business भी कह सकते है।
youtube account kaise banaye
यूट्यूब पर चैनल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको अलग से अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है। अगर आपके पास अपना गूगल अकाउंट मतलब email id है तो आप अपने email से ही यूट्यूब पर एकाउंट Sign In करके आप अपनी खुद की यूट्यूब पर चैनल बना सकते है।
Step 1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट www.youtube.com सर्च करके ओपन करना है।
Step 2 – YouTube Website ओपन हो जाने के बाद, ऊपर राइट साइड में आपको blue कलर का “Sign In” बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने email id की मदद से Log in करे।
Step 3 – Log in करने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट की profile फोटो दिखाई देगी। आपको उस पर क्लिक कर देना है, जिससे आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएँगे। आपको वहाँ Your Channel पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – Your Channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको “Use A Business or Other Name” पर क्लिक करना है।
Step 5– अब नया पेज ओपन होने के बाद आप अपने चैनल का Category और चैनल नाम सेट करके Create” बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपका YouTube Channel बन जाएगा।
Step 6 – youtube पर काम करने के बाद जब आप अपने चैनल पर 1000 subscribers और 4000 hours का watch time पूरा कर लेंगे तब आप अपने चैनल के monetization option को On करके अपने चैनल को google adsense से connect कर के अपने youtube videos पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते है।
नोट – Google Adsense यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ऑफिसियल और सबसे आसान तरीका है। आप Google Adsense की मदद से अपने अपलोड किये गए वीडियो पर ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। Google Adsense से जो भी कमाई होती है यूट्यूब आपको उसका 55% देता है और बाकी 45% यूट्यूब रखता है।
3. Google adsense se Paise Kaise kamaye
Google Adsense गूगल की ही एक सर्विस है। जो कि Google Adsense Publisher को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग और यूट्यूब पर अपलोड किये गए कंटेंट पर Ads (विज्ञापन) लगाने के लिए देता है और ये एड्स कई तरह के होते है जैसे कि Text ads, Video ads और Image ads . गूगल एडसेंस का मुख्य काम अधिक Traffic वाले Blogs/Websites और YouTube चैनल पर Ad दिखाना होता है। गूगल एडसेंस CPC (Cost-per-click) और CPM (Cost-per-impression) के हिसाब से ब्लॉग और वेबसाइट को पैसे भुगतान करता है। गूगल एडसेंस अपने होने वाले लाभ में से अपना हिस्सा काटकर उस ब्लॉग और वेबसाइट मालिक को प्रदान करती है जिस Blog/Website पर लगे Ad से ये Revenue प्राप्त होता है।
Google Adsense एकाउंट कैसे बनाये
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको बता दे कि Google AdSense पब्लिशर्स द्वारा वेब कंटेंट को मोनेटाइज करने के लिए Google द्वारा दी जाने वाली एक फ्री service है। जो लोग online paise कमाना चाहते है उनके लिए adsense द्वारा कंटेंट को मोनेटाइज करना सबसे लोकप्रिय तरीका है। Google Adsense से Earnings करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एडसेंस पर अकाउंट approved करवाना होगा। इसके लिए आपको Adsense की वेबसाइट पर जाकर Apply करना होता है
Step 1. सबसे पहले आपको Adsense की वेबसाइट पर जाना है – https://www.google.co.in/adsense/start और SIGN UP NOW के बटन पर क्लिक करना है।
Step 2. अगर आपके पास पहले से ही अपनी ईमेल आईडी है तो Sign in के option पर क्लिक करें otherwise आपको Create account के option पर क्लिक करना है।
Step 3. create account पर क्लिक करते ही एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आप को अपना name, email address, password, date of birth, Mobile number और country सेलेक्ट करके Next step के बटन पर क्लिक करना है।
Step 4. अब आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जिसमें आपको अपनी वेबसाइट का Name और Language fill करना है और Save and Continue के बटन पर क्लिक करे और कुछ पूछे गए details को भरे
- अपनी वेबसाइट का नाम भरें।
- अपनी वेबसाइट की language सेलेक्ट करें।
- Save and Continue पर क्लिक करें।
Step 5. अब Adsnese application form में आपको अपना नाम और other डिटेल भरनी है। जैसे कुछ इस तरह की होगी
- Country सेलेक्ट करे।
- Time zone +5:30 सेलेक्ट करें।
- Account टाइप में individual सेलेक्ट करें।
- अपना नाम Enter करें।
- अपना Address भरें।
- अपनी City भरें।
- State सेलेक्ट करें।
- Pincode भरें।
- Contact name भरें।
- अपना phone number भरें।
- How get to know adsense में कोई भी option सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Email preference में सभी आप्शन में Yes कर दें।
- अब अपनी full detail चेक करें और Submit my application पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपके मेल पर Adsense से एक मेल आयेगा। अब आप उस मेल को ओपन करके Get started now पर क्लिक करना होगा।
Step 7. get started now पर क्लिक करते ही Adsense dashboard से आपको एक एडसेंस page level code मिलेगा जिसे आपको अपनी वेबसाइट के हैडर में paste करना है। कोड को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट के <head> में paste कर दें।
अब आपको कुछ दिन wait करना होगा। क्योंकि google Adsense आपकी वेबसाइट को पूरी तरह review करेगा। उसके बाद आपके Email पर approval का मेल मिल जाएगा।
4. Admob se paise kaise kamaye
admob भी google adsense की तरह ऑनलाइन advertisement कम्पनी में से एक है। जिसका इस्तेमाल करके Apps developer अपने android apps और ios Apps पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाते है। जैसे अगर आप एक android user है तो आप जब किसी app का इस्तेमाल करते होंगे तो उसमे कभी-कभी विज्ञापन आता है वह विज्ञापन हमे admob के द्वारा दिखाया जाता है। admob गूगल का ही प्रोडक्ट है जो google adsense से connect होकर काम करता है। admob को अप्रैल 2006 में Omar Hamoui के द्वारा बनाया गया था।
लेकिन बाद में Google ने साल 2009-10 में इसे $750 Million में खरीद लिया था और अब यह Google का एक Mobile Advertisement Service बन गया है। जो की सभी तरह के Mobile Application जैसे की Android, iOS, Windows Phone, WebOS, Flash Lite और mobile Web Browser पर विज्ञापन दिखाने का काम करता है।
Admob एकाउंट कैसे बनाये
आप एक Adsense यूज़र्स है तो आप यह बात जानते ही होंगे की, AdSense का Use हम Website/Blog और YouTube video को monetize करने के लिए करते है। ऐसे ही हम AdMob का उपयोग अपने Mobile Apps को Monetize करने के लिए करते है। जब आप अपने apps को AdMob service से Monetize कर देते है उसके बाद आप के Application पर विज्ञापन (ads) आना start हो जाते है और जब भी कोई आप के App को App Store से Download करके Use करेगा और Ads देखेगा तो आप को उसके पैसे मिलते है।
तो क्या आप अपने मोबाइल apps से रुपये कमाने को तैयार हैं ? तो चलिए हम अब जान लेते है की admob एकाउंट कैसे बनाते है
- सबसे पहले आपको admob की वेबसाइट पर जाना है – https://apps.admob.com/ और अपनी email id और पासवर्ड दर्ज करके इसके Dashboard में login हो जाये।
- Login करने के बाद आप को Sidebar में click करना होगा, यहाँ पर आप को एक Box दिखेगा जिसमे एक button पर लिखा होगा “Add Your First App” उस पर क्लिक कर दीजिये।
- Click करने के बाद आप के सामने एक और Box Open होगा और जिसमे आप से पूछा जाएगा “क्या आपने अपना ऐप Google Play या ऐप स्टोर पर पब्लिश किया है? ” तो यहां आप अपने अनुसार yes या No को सेलेक्ट कर लीजिए। फिलाल यहाँ पर मैं Yes ऑप्शन को Select कर रहा हु।
- Yes Select करने के बाद आप को एक Search Box मिलेगा, जिसमे आप अपने App का नाम दर्ज करके अपने एप्प को Search कर लीजिए।
- जब आप को अपना App मिल जाये तो “ADD” option पर क्लिक करके अपने App को AdMob में add करिए।
- अब आप का App AdMob Dashboard में Add हो गया है। इसके बाद आप अपने apps के लिए Ad unit create करके अपने apps में लगा दीजिये जिस तरह आप अपने ब्लॉग में एडसेंस का add लगाते है।
5. Google pay se paise kaise kamaye
Google Pay एक digital Wallet System है। जो Payment भेजने और प्राप्त करने का आसान और सुरक्षित तरीका है। गूगल ने कुछ समय पहले अपना एक Payment App लॉन्च किया था जिसका नाम Google Tez था लेकिन बाद में गूगल ने Google Tez का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है। Google Pay एक Electronic Payment system है। जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। जोकि किसी भी प्रकार के डिजिटल लेन-देन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
Google Pay App की ख़ास बात यह है कि अगर आप किसी को पैसे भेजते है या फिर इस App द्वारा दिये गए ऑफर का इस्तेमाल करते है तो आपको cashback और Reward दिए जाते है जैसे अगर आप 500 रूपये या इसे अधिक रूपये किसी को भेजते है तो आपको 1 लाख़ रूपये तक जितने का मौका मिल सकता है इसी प्रकार Google Pay App में अलग-अलग offer और Rewards मिलते रहते है।
Google Pay से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Link से Google Pay App Install करना है, ध्यान रहे आपको दिए गए इस Link से App को Download करना पड़ेगा नहीं तो आपको First 21 रुपए नहीं मिलेंगे।
Google pay Download
नोट – जब Google pay से आप अपनी first payment करेंगे तभी आप के एकाउंट में 21 रुपये का फ्री bonus प्राप्त होगा।
Google pay से कितने पैसे कमा सकते है
Google Pay App referral program पर काम करता है तो आप जितने ज़्यादा लोगो को अपनी referral link भेज कर इस App में join करवाते है। आप की कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।
चलिए इसे प्रोसेस को example के द्वारा समझते है। मान लीजिये आपने अपनी referral link social site पर शेयर ओर सामने वाले व्यक्ति ने उस link से google pay app को download कर के first payment किया। तो इसके आप को 21rs मिल गए।
1 referral link = 21 rs
10 referral link = 210 rs
100 referral link = 2100 rs
तो इस तरह आप अपनी referral link शेयर करके google pay से पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष– तो दोस्तों आज हमने आप को गूगल से पैसे कमाने के कुछ बेस्ट तरीको को बताया है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट Google se paise kaise kamaye अछि लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के और Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर जरूर share कीजिये। धन्यवाद…
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply