नमस्कार दोस्तों, आज का ये पोस्ट HAGO App kya hai ? HAGO App se paise kaise kamaye उन लोगो के लिए है जो नही जानते है की hago App से पैसे कैसे कमाते है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। मैंने इस पोस्ट में HAGO App से पैसे कमाने के बारे में पूरा details में बताया है।
दोस्तों Internet में बहुत सारे ऐसे Apps Available है जिनसे आप online पैसे कमा सकते है। जिससे आपका रिचार्ज और खाने पिने का खर्चा निकल जायेगा। तो चलिए आज के इस Post में ऐसे ही एक money earning apps के बारे में जानेंगे।
हर दिन बाज़ार में ऐसी ऐप्प आ रही है जो आपके मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है hago App भी उन्ही में से एक है जो इन्ह दिनों बहुत पॉपुलर हो रही है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से पैसे भी कमा सकते है।

भारत मे hago App काफी trending में चल रहा हैं और बहुत सारे लोग खासकर के युवा generation के बच्चे इससे ज्यादा जुड़े हुए है। और आसानी से इसमे दिए games को खेलकर रुपये कमा रहे है। Hago App एक प्रकार की Gaming App है। और आप इसे एक Social Media Gaming App भी बोल सकते हैं। क्योकि इसमें आपको Social Media की तरह Chating करने का और Game खेलने का Option मिलता हैं।
HAGO App लोगो के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है। और यह एप्प Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इस App को Playstore से 100 million से भी ज्यादा यूज़र्स ने download किया है। इसी से आप hago app की popularity का अंदाजा लगा सकते हैं।
HAGO App क्या है ?
HAGO App एक तरह का Gaming Platform है जहाँ पर आप तरह तरह की game खेलकर पैसे कमा सकते है। hago का मतलब Have A Good One है। इस App को कुछ लोग Social Gaming App के नाम से भी जानते है। क्योकि जैसे हम Social Media पर किसी दूसरे के साथ chating करते है या किसी दूसरे के Post पर Comment या उसे share करते है। ठीक उसी तरह आप hago app पर भी दूसरे के साथ chating कर सकते है। और किसी अन्य व्यक्ति को friend request भेज कर उसे अपना दोस्त भी बना सकते है।
HAGO app को July 2018 में HAGO SINGAPORE PTE. LTD के द्वारा बनाया गया है। जिसका मकसद है लोग के मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाना। इस ऐप में आपको हर तरह की Game खेलने को मिलेगी जैसे की Fruit Chop, 8 Ball Pool, Hungry Frog, Sheep & Puzzle जिसे आप खेलकर पैसे कमा सकते है। इस एप्प की खास बात यह है कि आप इन game को आप अपने Friends के साथ और Stranger के साथ भी खेल सकते है। उनके साथ आप Game खेलते खेलते Chatting भी कर सकते है यही इस Game की खास बात है। इस App की दूसरी खास बात ये भी है की आप Game खेलते वक्त दुनिया के किसी भी कोने मे बैठकर Game खेल रहे लोगो के साथ Live बात कर भी सकते है और Game का मज़ा ले सकते है।
HAGO App डाउनलोड कैसे करे –
यह एप्प आपको Google Play Store और ios store पर आसानी से मिल जायेगी। और इस एप्प को 100M+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। और गूगल प्ले स्टोर पर इस app को 4.3 की रेटिंग भी मिल चुकी है।
इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए बताये गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है।
- अब Search बॉक्स में लिखना है HAGO App अब यह एप्प आपको सबसे ऊपर देखने को मिल जायेगा।
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
- अब यह एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा उसके बाद आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।
आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी HAGO App को install कर सकते है।
hago app kaise chalaye ?
Hago app का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को इस एप्प पर अपना एकाउंट बनाना पड़ता है। तो सबसे पहले आप इस hago app को ओपन करके इसमे sign up करना है इसके लिए आप Facebook Account, Google Account या Mobile नंबर के जरिए sign up कर सकते है। आप इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करके hago पर अपना एकाउंट बना सकते।
Hago app पर एकाउंट बना लेने के बाद आप सीधे इसके होम स्क्रीन पर चले जायेंगे जहा आप को Left Side में Profile का Option मिलेगा जिसमे जाकर आपको अपनी पूरी Information डालना होगी। जैसे की –
- आप का Name
- Profile Pic
- Date of birth
- Best Game
- Country
- Gender
अगर आप hago app पर Friend बनाना चाहते है तो आप को App के अंदर Right Side में Select New Friend का Option दिया जाता है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप किसी को friend request भेज कर उसे अपना दोस्त बना सकते है। अगर अपने किसी Close Friend या फिर कुछ चुनिंदा लोगो के साथ ही Chatting करना चाहते है तो आपको App के अंदर Personal Chat Room का option दिया जाता है। जिसके जरिए आप अपना Chat Room Create करके अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते है।
Hago App se Paise Kaise Kamaye?
Hago App से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन में आज मैं hago app से पैसे कमाने के best तरीके बताऊंगा। जिसका इस्तेमाल करके आप भी hago app से पैसे कमा सके। Hago App से पैसे कमाने के लिये सबसे ज़रुरी चीज Coins है। जिसके पास जितने ज्यादा Coins होगें वही ज्यादा पैसे कमा पाएगा। इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा Coins इक्कठा करने होगें। और आप इन Coins को real पैसों में बदल सकते है।
Hago App में Login करके पैसे कमाये –
जब आप इस App में Login करोगे तो आपको इसमें 500 Coins Free मिलते है। आप इन Coins का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के साथ Game खेलकर ज्यादा Coins जीत सकते है। और इसको आप पैसे में बदल सकते है।
Hago Contests में हिस्सा लेकर –
हर दिन इस App पर नए नए Contests चलते रहते है जिनमे आप participate कर सकते है। Contests में हिस्सा लेने के लिए कुछ Coins जमा करने होते है। और बाद मे आपको बेहतरीन Game खेलने का एक मौका दिया जाता है। अगर आप वो Game जीत जाते है तो बहुत सारे Coins आप को दिए जाते है।
दोस्तो को Invite करके पैसे कमाए –
यह तो आपको पता ही होगा की बहुत से Apps में invite लिंक का Option मिलता है। और आप आपने दोस्तों को उस App की Link शेयर करके उसे Invite करते है तो आपको उसके बदले में पैसे मिलते है। ठीक इसी तरह इस आप को hago app में भी invite का Option मिलता है। और आपके इस Invite Link से कोई दोस्त join होता है तो इसके बदले में आपको 50 Coins दिए जाते है। इस तरह से आप आपने दोस्तों को Invite करके पैसे कमा सकते है।
Hago Game जीत कर पैसे कमाए –
hago app पर आपको 80 Games खेलने के लिए मिल जाते है। आपको जो भी Game अच्छा लगता है या आप जिस Game को खेलने में एक्सपर्ट है। इस Game को खेलकर आप दिन भर में 1000-2000 Coins आसानी से जीत सकते है।
Coin Exchange करके पैसे कमाए –
आप अपने जीते हुए Coins को अपने दोस्तों के साथ Exchange करके उससे पैसे ले सकते है। अगर आपका कोई दोस्त या hago यूजर आप से coins exchange करता है तो आप उसको अपने Coins देकर उसके बदले में पैसे ले सकते है।
Friend Request भेजकर पैसे कमाये –
अगर आपको hago app पर कोई भी Game खेलना बहुत पसंद है। और आप उस game को अपने दोस्तों को साथ खलने के लिए Request लिंक सेंड करते है। और आपका वो दोस्त आपके साथ उस Game को खेलता है तो आपको इसके Coins मिलते है। तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते है।
Gift से पैसे कमाए –
जब आप hago app पर कोई Game जीतते है तो आपको उसके बदले में Coins तो मिलते ही है लेकीन इसमें आपको कुछ Gifts भी दिए जाते है। आप इन gifts को अच्छे दाम में बेचकर भी पैसे कमा सकते है।
तो hago app से पैसे कमाने के के best तरीके है। जिसके जरिये आप Hago App से पैसे कमा सकते है। तो चलिए अब ये भी जान लेते है की Hago App से पैसे कैसे निकलते है।
hago app se paise kaise nikale ?
Hago App से पैसे निकालने के कई तरीके है जिनमे से आप Paytm,Google pay और UPI का इस्तेमाल करके आसानी से आप hago app से पैसा withdrawal कर सकते है। Hago App से आप कम से कम 25 रूपए तक और ज्यादा से ज्यादा Unlimited पैसे निकाल सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Hago App के अंदर अपने Garden में जाकर Right Corner पर अपनी जमा राशि चेक करना है। अगर आपके Wallet में 25 रूपए से अधिक धनराशि है तो आप अपने पैसे Play & Earn Free Paytm Cash के जरिए Withdraw Button पर Click करके निकाल सकते है।
Note:- hago app से आपके paytm या किसी अन्य Account में पैसा transfer होने में 20 से 30 दिन तक का समय लगता है।
निष्कर्ष – दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट “HAGO App kya hai ? HAGO App se paise kaise kamaye” पसंद आयी है तो, इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर जरूर share कीजिये। धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Helo App kya hai ? Helo App se paise kaise kamaye
Leave a Reply