Hosting kya hai? hosting kaise kharide नमस्कार दोस्तो आज इस पोस्ट में हम बताने जा रहे है web hosting kya hai और web hosting kaise kharide जाते है। इंटरनेट मे जब आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो आपके पास domain और web hosting का होना बहुत जरूरी है। इन दोनों के बिना आप इंटरनेट मे वेबसाइट या ब्लॉग नहीं बनाना सकते है।

Web Hosting एक प्रकार की Server है। साधारण भाषा में आप इसे स्टोरेज भी कह सकते है। जहा इंटरनेट पर उपलब्ध सभी Websites के Data को रखा जाता है। Web Hosting के अंदर वेबसाइट का सभी डाटा जैसे पोस्ट, फोटो, फाइल्स, वीडियो सभी स्टोर किया जाता है। होस्टिंग कई प्रकार की होती है जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है।
लेकिन जो लोग blogging के दुनिया मे नये हैं और अपना वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते है उन्हे होस्टिंग के बारे मे ज़्यादा जानकारी नही होती, और वो अपने ज़रूरतों के हिसाब से ग़लत hosting चुन लेते हैं जिसके वजह से उन्हे आगे जा कर बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसलिए आज में इस आर्टिकल “Hosting kya hai? hosting kaise kharide” में हम आपको सही होस्टिंग चुनना बताएंगे। इसके अलावा वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं ताकि आप अपने जरूरत के हिसाब से सही hosting खरीद सके।
Hosting kya hai?
इंटरनेट मे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक जगह की जरुरत होती है जिसे हम इंटरनेट की भाषा मे web hosting कहते है। जब हम किसी भी तरह का वेब होस्टिंग खरीदते है तो हमें इंटरनेट मे एक स्पेस (storage) मिलती है जहा हमारा ब्लॉग या वेबसाइट एक्टिव रहता है। वेब होस्टिंग कई प्रकार के होते है। जैसे shared hosting, VPS hosting (Virtual Private Server), Dedicated Hosting और Cloud hosting आप अपने जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी भी होस्टिंग को खरीद सकते है। लेकिन इतने सारे web hosting देखने के बाद अब आप के मन में सवाल आया होगा कि आप के लिए कौन सी होस्टिंग सबसे अच्छी होगी। तो चलिए इन सभी होस्टिंग के बारे में हम आप को विस्तार से बताते है।
Shared hosting kya hai
Shared hosting का मतलब होता है एक ही वेब IP पर बहुत सारे वेबसाइट को होस्ट करना। इस होस्टिंग पर होस्ट सभी वेबसाइट एक ही सर्वर पर एक्टिव रहते है। इसलिए ये होस्टिंग थोड़ा स्लो रन करता है। यह होस्टिंग beginner के लिए होता है। अगर आप अपना वेबसाइट या ब्लॉग पहली बार बना रहे है तो आप को shared hosting खरीदना चाहिए। क्योंकि इस होस्टिंग की कीमत बहुत कम होती है। और इसी होस्टिंग पर आप होस्टिंग मैनेज करना भी सीख जाएंगे। Shared होस्टिंग इस्तेमाल करने के कई फायदे और नुकसान भी है। चलिए इसके बारे में भी हम आप को बताते है।
Shared होस्टिंग अन्य होस्टिंग की तुलना में बहुत सस्ती होती है। यह होस्टिंग उन लोगो के लिए बहुत अच्छा माना जाता है को लोग अपना ब्लॉगिंग कैरियर शुरू करना चाहते है। लेकिन जब आप के ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत जायदा ट्रैफिक आने लगती है तब ये होस्टिंग आपके वेबसाइट की स्पीड को धीमा कर देता है। यह होस्टिंग हाई ट्रैफिक (High traffic ) को हैंडल नहीं कर सकता और आपका वेबसाइट हमेशा डाउन टाइम ही दिखता है। इसलिए shared होस्टिंग सिर्फ नए ब्लॉगर के लिए ठीक माना जाता है क्योंकी नए ब्लॉग मे कम ट्रैफिक होता है।
VPS hosting (virtual private server) kya hai
virtual private server को VPS होस्टिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह होस्टिंग shared होस्टिंग से अच्छा होता है। क्योंकि vps होस्टिंग में सर्वर को अलग अलग भागो मे बाटा गया है। इस होस्टिंग पर होस्ट सभी वेबसाइट को प्राइवेट server कंपनी उपलब्ध कराती है। इस लिहाज से VPS होस्टिंग पर आप की वेबसाइट बहुत सुरक्षित रहती है। यह होस्टिंग आप के वेबसाइट performance को बहुत अच्छा रखता है। जिससे आप का वेबसाइट बहुत फास्ट रन करता है। VPS होस्टिंग आप के वेबसाइट ट्रैफिक को भी अच्छे से हैंडल करता है।
Dedicated Hosting kya hai
इस होस्टिंग की कीमत जायदा होती है। लेकिन इस होस्टिंग में आप को एक पर्सनल सर्वर दिया जाता है। जिसपर आप का पूरा हक होता है। यह होस्टिंग आपके वेबसाइट के लिए फूल सेक्योर होता है। जिसमे आपके फाइल, फोटो, कंटेंट को कोई भी हैकर access नहीं कर सकता। यह होस्टिंग बहुत जायदा फास्ट होती है क्योंकि इसका पूरा सर्वर आपके वेबसाइट पर ही काम करता है। चुकी इसमें आप को पर्सनल सर्वर दिया जाता है। अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लाख से भी जायदा विजिटर आते है तब आपको Dedicated होस्टिंग को लेना चाहिए।
Cloud web hosting kya hai
यह वेब होस्टिंग बहुत जायदा महंगा होता है। क्योंकि इसमे बहुत सारे सर्वर एक साथ काम करते है जिसका फायदा यह है कि आप का ब्लॉग या वेबसाइट high traffic के कारण कभी down time में नहीं जाएगा। यह होस्टिंग अनलिमिटेड ट्रैफिक को अच्छे से हैंडल कर लेता है। जिससे आप का वेबसाइट क्रैश नहीं होता। अगर आप का वेबसाइट बहुत जायदा पॉपुलर है और आप के वेबसाइट पर रोजाना 5 लाख तक ट्रैफिक आते है तब आपको cloud hosting ही खरीदना चाहिए।
Hosting kaise kharide
ज्यादातर नए bloggers को अपने लिए सही होस्टिंग का पता नहीं होता है जिसके कारण वो बहुत बार उलटी सीधी Hosting Companies से होस्टिंग प्लान खरीद लेते हैं जिसके लिए बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। इसलिए hosting खरीदने से पहले expert से उसके बारे में जरूर राय ले और जिन्होंने उस hosting को use किया है उनका reviews जरूर पढ़ें।
ऐसी बहुत सारी hosting companies है जो कि आपको अच्छी hosting provide करती है। आप इन companies से 99₹/ month से लेकर 7000₹/ month या उससे ज्यादा का hosting plan buy कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक beginner और आप अपना नया blog बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले 99₹/ month वाली होस्टिंग प्लान लेनी चाहिए। या फिर आपको 200₹/ month के अंदर एक अच्छी web hosting मिल जाती है।
लेकिन इंडिया में Hosting देने वाली सबसे पॉपुलर होस्टिंग कंपनी Hostgator India, bluehost और GoDaddy है। Hosting लेने के लिए आपको एक primary domain की जरुरत होती है। इसलिए अगर आपने अभी तक domain नहीं खरीदा है, तो Godaddy, Bigrock और Namecheap से cheap domain खरीद सकते हैं।
Hosting खरीदने से पहले जाने जरूरी बातों को
जब भी आप hosting खरीदने के लिए किसी भी website में जाते हैं, तो वहां पर आपको बहुत तरह के plans देखने को मिलते हैं। लेकिन मुख्य रूप से कोई भी hosting company तीन तरह की hosting services provide करती है जैसे shared hosting, VPS hosting और Dedicated hosting
लेकिन यदि आप एक नया ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे है तब आप के लिए shared hosting सबसे best होगा। क्योंकि नए ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत कम होता है जिसे shared होस्टिंग अच्छे से हैंडल कर लेता है। और इसकी कीमत भी बहुत कम होती है। और बाद में जब आप के वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाए तब आप इसे upgrade कर सकते है। लेकिन shared होस्टिंग में भी अलग-अलग तरह के plans होते हैं जैसे कि Linux hosting, Windows hosting, WordPress hosting, Cloud hosting.
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए CDN का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Cloud hosting लेने की जरूरत नहीं है Linux hosting आप के लिए अच्छा विकल्प है। लेकिन यदि आपका ब्लॉग या वेबसाइट India के साथ साथ दूसरे country को भी target करके बनाया गया है तो आपके लिए Cloud hosting सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
Disk Space – होस्टिंग खरीदने से पहले disk space जरूर चेक करे। यह आपके hosting का storage capacity है। ब्लॉगिंग के लिए 10GB का disk space काफी होता है, लेकिन अगर आप वीडियो, MP3 songs downloading website बना रहे है तब आपको unlimited स्पेस वाला hosting plan खरीदना चाहिए।
Bandwidth – जब कोई visitor आपकी website को access करता है तो आपका server कुछ data या memory use करता है उसे यूजर तक share करने के लिए इसे bandwidth कहते हैं। bandwidth आपकी page size, visitors, page views पर depend करता है।
SSL Certificate – यह आपके ब्लॉग को secure रखने के साथ-साथ, Google ranking factor भी है। लेकिन आज लगभग सारे hosting companies free में आपको SSL certificate देने लगे है। इसलिए होस्टिंग खरीदने से पहले देखे कंपनी आप को फ्री में SSL दे रही है कि नहीं।
24*7 Support – किसी भी कंपनी का होस्टिंग खरीदने से पहले आप को यह जानना चाहिए कि वो कंपनी अपने यूजर को कितना सपोर्ट देती है। कई बार आपके site में problem आ जाती हैं जिसे fix करने के लिए आपके पास company support का रहना बेहद जरूरी होता है। अगर उस company की customer support अच्छी नहीं है तो आप को कभी भी ऐसे होस्टिंग कंपनी से अपने लिए होस्टिंग नहीं खरीदना चाहिए। लेकिन जो कंपनी 24*7 सपोर्ट देती है वह आप के प्रॉब्लम को फिक्स करने के लिए 24 घंटो ऑनलाइन मौजूद रहती है।
Backup – होस्टिंग खरीदने से पहले आपको यह देखना बहुत जरूरी है कि कंपनी आप को बैकअप का ऑप्शन दे रही है कि नहीं। इसका मतलब यह है कि अगर फ्यूचर में अगर आप का कंटेंट किसी कारण डिलीट हो जाता है। या फिर आप का साइट क्रैश या हैक हों जाता है तब आप बैकअप ऑप्शन का इस्तेमाल करके दुबारा अपने वेबसाइट को restore कर सकते है। यह एक बहुत जरूरी ऑप्शन होती है।
HostGator se hosting kaise kharide

Step 1 – सबसे पहले आपको HostGator India के website में जाना है और यहां से Get Started Now! पर click करे।
Step 2 – उसके बाद आप को hosting के चार plans नजर आएंगे जैसे Starter, Hatchling, Baby
और Business. इनमें से जो भी plan आपके लिए suitable है उसे select करें और Buy Now पर click करें।
Step 3 – जैसे ही आप किसी plan को choose करोगे एक popup window में आपसे domain के लिए पूछा जायेगा। उसमे आप अपना domain name लिखे और Continue पर click करे आपको site lock और code guard की जरुरत नहीं है इसलिए दोनों पर untick कर दे ताकि आपके पैसे बच सके।
Step 4 – उसके बाद आप अपने हिसाब से 1, 2, 6 महीने या 1 year का plan select करे। Plan select करने के बाद Continue पर click करें।
Step 5 – अब एक नया page open होगा उसमे आपको log in करने के लिए कहा जायेगा अगर आपका Hostgator पर account नहीं है तो आप create account पर click कर के account बना ले फिर log in करें।
Step 6 – अकाउंट Log in करने पर आप payment option में पहुँच जाएंगे जहा आपको payment pay करने के लिए बहुत से ऑप्शन नजर आएंगे जैसे (netbanking, debit card, credit card और paypal) आप जिस method से पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और Pay Now पर click करे।
Step 7 – उदाहरण के लिए अगर आप debit कार्ड को सेलेक्ट करते है तो आप अपना debit कार्ड नंबर, अच्छे से डालकर pay now पर क्लिक करे।
Godaddy Se Hosting Kaise Kharide

Step 1 – Godaddy से Shared Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले in.godaddy.com को ओपन करे।
Step 2 – उसके बाद आप अपना होस्टिंग प्लान सेलेक्ट करे और Get Started पर क्लिक करे।
Step 3 – अगर आप पहली बार नया ब्लॉग बना रहे है तो आप Starter पर क्लिक करे या फिर अपने जरूरत के हिसाब से किसी एक को चुने।
Step 4 – उसके बाद आप को कितने दिनों के लिए होस्टिंग चाहिए 1, 12, 24 या 36 महीने के लिए किसी एक को चुने। इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
Step 5 – अब एक नया page open होगा उसमे आपको log in करने के लिए कहा जायेगा अगर आपका GoDaddy account नहीं है तो आप create account पर click कर के account बना ले फिर log in करें।
Step 6 – अकाउंट login करने के बाद पेमेंट method को सेलेक्ट करे और Billing Info डालने के बाद Purchase पर क्लिक करे।
ResellerClub hosting kaise kharide

Step 1 – सबसे पहले आप ResellerClub website को ओपन करे।
Step 2 – उसके बाद आप को यहां पर 3 plans दिखेंगे। इन में से जो भी plan आपके लिए सही है उससे select करें।
Step 3 – अब आपके सामने एक pop up open होगा, जिसमे आप अपना domain name लिखे जो अपने buy किया होगा।
Step 4 – domain name लिखने के बाद नीचे CodeGuard और SiteLock को uncheck करें। क्योंकि इसके लिए आपको कुछ extra पैसे देना होगा जिसकी जरूरत नहीं है और फिर Continue To Checkout पर click करें।
Step 5 – उसके बाद आप अपना hosting का duration select करें। आप चाहें तो 3 month, 6 month, 1 year से लेकर 3 year तक select कर सकते हैं।
Step 6 – Hosting durations select करने के बाद Create an Account पर क्लिक करे और अपना अकाउंट बनाए।
Step 7 – उसके बाद आप अपना payment method select करे जैसे debit card, credit card, net banking, UPI में से कोई भी एक option को select करके Pay Online पर click करें।
Step 8 – उसके बाद अगले पेज में आपके सामने Billing information, Shopping address और Payment information नजर आएगा। आप यहां अपना card details डालकर Make Payment पर click करें।
इसके बाद आप के registered gmail account में 4-5 mail जाएगा, जिसमें आपका payment details, hosting details और Cpanel detail दिया हुआ रहता है।
निष्कर्ष – दोस्तो होस्टिंग खरीदने के बाद आप आसानी से डोमेन कनेक्ट करके wordpress को इंस्टॉल कर सकते है। हम उम्मीद करते है आपको हमारी यह जानकारी “Hosting kya hai? hosting kaise kharide” पसंद आयी होगी।
Leave a Reply