Twitter एक पोपुलर नेटवर्किंग सोशल साइट है। twitter account डिलीट करना बहुत ही आसान है। अगर आप के पास एक से ज्यादा ट्विटर अकाउंट है या फिर आप अपना personal twitter एकाउंट deactivate करना चाहते है, तो आज हम आप को इस पोस्ट में बताएंगे How to Deactivate Twitter Account in Hindi
ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेना ज़रुरी है, जिससे की अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
1. ट्विटर एकाउंट को डीएक्टिवेट करने के बाद 30 दिनों के अंदर आप फिर से अकाउंट को चाहे तो Reactivate कर सकते है।
2. Twitter Account को deactivate आप twitter एप्लीकेशन के माध्यम से नहीं कर सकते। ट्विटर एकाउंट को आप किसी भी ब्राउज़र में login करके अपने एकाउंट को deactivate कर सकते है।
How to Deactivate Twitter Account in Hindi
सबसे पहले ब्राउज़र में ट्विटर की वेबसाइट Twitter.com पर जाये उसके बाद आप ट्विटर अकाउंट को Log In करे।
Log In करने पर ट्विटर के होम पेज पर दायीं तरफ सबसे ऊपर आपको अपनी प्रोफाइल फ़ोटो पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप Setting And Privacy पर क्लिक करे।
Setting And Privacy पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ट्विटर account पर क्लिक करना है।
उसके बाद आप के स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा जिसमें आप को screen को scroll down करके नीचे आना है और deactivate your account पर क्लिक करना है।
Deactivate your एकाउंट पर क्लिक करने के बाद एक पेज आएगा जिसमें आप को screen को scroll down करके नीचे आना है और पर क्लिक करना है।
Deactivate ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप आएगा जिसमे आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा, इसमें अपना पासवर्ड डाले और “Deactivate Account” पर क्लिक करे।
Deactivate Account पर क्लिक करते ही आपका Twitter Account Delete Permanently हो जाएगा।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों यह था Twitter Account Delete Karne Ka Tarika जिसके द्वारा आप अपने ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है। ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के पहले जो आवश्यक बाते ऊपर बतायी गई है उन्हें ज़रुर ध्यान में रखे। यदि इस पोस्ट how to deactivate twitter account in hindi से आपकी सहायता हुई है तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद
Leave a Reply