नमस्कार दोस्तो, WpHindiGuide ब्लॉग में आप का स्वागत है। आज हम आप को बताएंगे Instagram Account Kaise Banaye दोस्तो यदि आप को भी पता नही है इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। दोस्तो इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के लिए हम आप को कुछ आसान से तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम एकाउंट बना सके।
इंस्टाग्राम को सबसे पहले October 2010 में iOS operating system यानी apple के लिए लॉन्च किया गया था। फिर इसके दो साल बाद Instagram को android mobile के लिए भी लॉन्च किया गया। इंस्टाग्राम को Kevin Systrom और Mike Krieger ने मिलकर बनाया था। लेकिन बाद में इंस्टाग्राम लोगो के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया था और इसकी बढ़ती popularity को देखकर Facebook ने इसे सन 2012 में पूरी तरह से खरीद लिया।
Instagram एक social media app है। जिस पर आप अपना अकाउंट बना कर आप अपनी फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है। इंस्टाग्राम एप्लिकेशन की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकते है, उन्हें मैसेज कर सकते है, उनके साथ अपने Photos और Videos शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी के साथ भी जुड़ सकते है। आज हर कोई अपने जिंदगी के अनोखे पल को दूसरे के साथ शेयर करना पसंद करते है। इसलिए आज हर कोई पिक्चर क्लिक करके और वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करता है और उन्हें ये सब करना काफी ज़्यादा पसंद आता है। इंस्टाग्राम अभी के समय मे सभी सोशल मीडिया साइट में से एक पॉपुलर साइट बन चुका है, जो लोगों को रातों रात पॉपुलर और फेमस बना देता है।
Instagram पर आप अनलिमिटेड फोटोज और वीडियोज शेयर करने के साथ ही उनकी लोकेशन भी ऐड कर सकते है और साथ ही साथ जिस तरह Facebook और Twitter में हैशटैग लगाने का ऑप्शन आता है, उसी तरह आप Instagram पर भी हैशटैग लगा सकते है। और इन्ही सब फीचर के कारण यह लोगो के बीच बहुत ही ज्यादा Popular होता जा रहा है, actor से लेकर actress और गांव से लेकर शहर तक , ऐसी कोई भी जगह नही बची है जहाँ इंस्टाग्राम के यूज़र्स न हो। अभी इंस्टाग्राम लोगो के बीच काफी trending में चल रहा हैं और इंस्टाग्राम app को Playstore से 1 billion से भी ज्यादा यूज़र्स ने download किया है। इसी से आप instagram की popularity का अंदाजा लगा सकते हैं।
Instagram App डाउनलोड कैसे करे
play store से इंस्टाग्राम एप्प डाउनलोड करना बहुत ही आसान काम है। इंस्टाग्राम एप्प को play स्टोर से 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इस एप्प को paly store पर 4.5 की रेटिंग भी मिल चुकी है। तो चलिए अब जान लेते है इंस्टाग्राम एप्प डाउनलोड कैसे करना है।
- सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है।
- अब Search बॉक्स में लिखना है instagram अब यह एप्प आपको सबसे ऊपर देखने को मिल जायेगा।
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
- अब यह एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा उसके बाद आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।
आप सीधे लिंक पर क्लिक करके भी instagram app को play store से डाउनलोड कर सकते है।
Instagram Account Kaise Banaye
दोस्तो इंस्टाग्राम एकाउंट बनाना बहुत आसान होता है। इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने के लिए इंस्टाग्राम एप्प की जरूरत पड़ने वाली है। अगर आप ने अपने फ़ोन में इंस्टाग्राम एप्प को डाउनलोड कर लिया है तो चलिए अब हम आप को विस्तार से बताते है इंस्टाग्राम एकाउंट कैसे बनाये।
Step 1. इंस्टाग्राम एप्प डाउनलोड करने के बाद आप एप्प को ओपन करे।
Step 2. इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपके स्क्रीन पर Create New Account पर क्लिक करे।
Step 3. उसके बाद एकाउंट sign up के लिए आप को और दो ऑप्शन नजर आएंगे (phone number) या (email address)
Step 4. आप यहां email address को सेलेक्ट करे और अपना email दर्ज (enter) करके next पर क्लिक करे।
Step 5. अगले स्टेप में आप अपना full name और password दर्ज (enter) करके continue & sync contact पर क्लिक करे।
Step 6. अगले पेज में आप को अपना date of birth सेलेक्ट करके next पर क्लिक करे।
Step 7. अब अगले स्टेप में आप के सामने welcome to instagram का पेज ओपन होगा जहा Next और change username का ऑप्शन दिखेगा। आप यहां next बटन पर क्लिक करे।
Step 8. अगले पेज में आप से connect to facebook पूछा जाएगा आप यहां skip बटन पर क्लिक करे।
Step 9. अगले पेज में इंस्टाग्राम profile के लिए add a photo ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 10. add a photo पर क्लिक करने के बाद Take a photo या choose from library के ऑप्शन पर क्लिक करके profile photo सेलेक्ट करे।
Step 11. Profile photo सेलेक्ट करने के बाद आप अपनी फोटो को Crop करे और फिर दायीं तरफ ऊपर तीर के icon पर क्लिक करे।
Step 12. अगले पेज में फिर आप को Next बटन पर क्लिक करना है और आप का इंस्टाग्राम एकाउंट बन जायेगा।
instagram kaise chalate hai
दोस्तो इंस्टाग्राम पर एकाउंट बना लेने के बाद इसे चलना बहुत ही आसान होता है। जैसे ही आप इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह की scree दिखाई देती है इसमें मुख्य रूप से नीचे की ओर 5 option दिखाई देते है तो चलिये इन सभी ऑप्शन के बारे में विस्तार से जानते है।

1. Home – यह इंस्टाग्राम की main पेज होती है। यहां पर सबसे ऊपर आपकी Profiles की photo के साथ उन लोगों की Profiles दिखाई देती है जिनको आप फॉलो करते हैं साथ ही जो लोग कोई नया फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं तो उनका फोटो और वीडियो यहां अपने आप आ जाता है जिस पर आप लाइक कमेंट कर सकते हैं।
2. Search – सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको उन लोगों की फोटो और वीडियो दिखाई देती है जो काफी जो इंस्टाग्राम पर पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो होती है। और इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप किसी दूसरे को भी इंस्टाग्राम पर सर्च कर सकते है।
3. +icon – यदि आप इंस्टाग्राम पर कोई video या photo share करना चाहते हैं तो आप Plus icon पर क्लिक करके अपनी Gallery से कोई भी फोटो या वीडियो selsect करके उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
4. Heart icon – जब आप Heart icon पर क्लिक करते हैं तो आप को अपने फोटो और वीडियो पर मिलने वाली लाइक, कमेंट और शेयर का पता लगा सकते है।
5. Profile – जो सबसे आखिरी का ऑप्शन होता है वह profile का ऑप्शन होता है। जिस पर क्लिक करके आप अपनी Profiles की information जैसे अपने Followers का पता लगा सकते है कि आप को कितने लोगो ने फॉलो कर रखा है। इसके साथ ही आप यहां से following का भी पता लगा सकते है कि आप ने कितने लोगों को फॉलो कर रखा है। इसके अलावा आप ने इंस्टाग्राम पर जितने फ़ोटो और वीडियो अपलोड किए है वो भी देख सकते है।
Conclusion – दोस्तो हमने आप को इंस्टाग्राम एकाउंट बनाने की पूरी जानकारी हिंदी में बताई है। हम उम्मीद करते है हमारी यह जानकारी instagram account kaise banaye आप को अच्छे से समझ आयी होगी। अगर हमारी यह जानकारी आप के लिए helpful रही हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply