• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
You are here: Home / Features / Indian Air Force KI Tayari Kaise Kare

Indian Air Force KI Tayari Kaise Kare

October 17, 2020 by Antesh Leave a Comment

indian air force ki tayari kaise kare भारतीय वायु सेना (Indian Air force) कि नौकरी प्राप्त करने के कई तरीके हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस रैंक पर भारतीय वायु सेना में भर्ती होना चाहते हैं। भारतीय वायु सेना आज बहत से युवाओं की पसंदीदा नौकरी बन चुकी हैं। यदि आप भी अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप भारतीय वायु सेना में शामिल हो सकते हैं। इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए अलग अलग पद होते है। जिनके आधार पर होने वाली परीक्षाओं को पास करके आप भारतीय वायु सेना (indian air force) में शामिल हो सकते है।

भारतीय वायु सेना जिसे Indian Air Force के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी परीक्षा पास करना इतना आसान भी नहीं होता है। इसके लिए आप को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। तथा एयर फोर्स में होने वाली परीक्षाओं के बारे में भी अच्छे से पता होना चाहिए।

इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय वायु सेना से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से बताने वाले है जैसे indian air force ki tayari kaise kare, qualifications for indian air force, indian air force syllabus

भारतीय वायु सेना क्या है? (What is Indian Air Force in Hindi)

भारतीय वायु सेना (indian air force) कि स्थापना 1932 में की गई थी। उस समय इसे Royal Indian air force के नाम से जाना जाता है। लेकिन दुसरे विश्व युद्ध और आजादी के बाद 1950 से इस फोर्स को इंडियन एयर फाॅर्स नाम दिया गया। इसे शोर्ट में आईएऍफ़ (IAF) भी कहते है जिसका पूरा नाम indian air force होता है।  भारतीय वायु सेना भारत की एक हवाई शाखा है जिसका काम हवाई हमले करना और हवाई सीमाओं को सुरक्षित रखना है।

भारतीय वायु सेना के लिए योग्यता (qualifications for indian air force)

यदि आप भारतीय वायु सेना में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तब इसके लिए आपके पास कुछ योग्यता का होना बहुत जरूरी है तभी आप यूपीएससी एग्जाम में बैठ सकते है।

पढ़ाई (Education) – भारतीय वायु सेना में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपके पास साइंस स्ट्रीम (math, physics) से 12th की डिग्री होनी चाहिए। 

flying पद में नौकरी प्रप्त करने के लिए अभियार्थी के पास साइंस स्ट्रीम (math, physics) से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा (Age limit) – 12th के बाद भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए अभियार्थी कि उम्र सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष रखी गयी है।

Height – अभियार्थी की height 152Cm से 165 Cm तक होनी चाहिए।

Chest – अभियार्थी की छाती 84 +5 सेमी का विस्तार होना अवयशक है।

indian air force ki tayari kaise kare

Indian Air Force में ज्वाइन होने के लिए हमे 2 आप्शन मिलते है – Group X और Group Y भारतीय वायु सेना में जाने के लिए सर्वप्रथम आप निश्चय करे कि आपको किस प्रकार की रैंक पर इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होना है। उसी आधार पर भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करे।

1. Group X – भारतीय वायु सेना के Group X में ज्वाइन होने के लिए अभियार्थी के पास 12th में साइंस स्ट्रीम (Physics, Maths) के साथ Minimum 50% Marks होने चाहिए। इसके अलावा अभियार्थी की उम्र सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2. Group Y – भारतीय वायु सेना के Group Y में ज्वाइन होने वाले इच्छुक अभीयार्थियो के पास 12th में किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स) के साथ Minimum 50% Marks होना जरूरी है। तभी आप भारतीय वायु सेना Group Y के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अभियार्थी की उम्र सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

12th के बाद भारतीय वायु सेना की तैयारी कैसे करे

12वीं के बाद जो भी अभियार्थी भारतीय वायु सेना में भर्ती होना चाहते है, उनके लिए कुल 3 तरीके हैं। Indian Air Force में जॉइन होने के लिए सबसे पहले अभियार्थी को Written Exam पास करना होता है। उसके बाद अभियार्थी को interview के लिए बुलाया जाता है। और सबसे अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट पास करना होता है। तो चलिए हम आप को step by step बताते है 12th के बाद भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करते है?

1. एनडीए (NDA) एग्जाम के लिए अप्लाई करे

12th के बाद अगर आप भारतीय वायु सेना में भर्ती होना चाहते है तो सबसे पहले अभियार्थी को NDA exam के लिए अप्लाई करना होता है। NDA का पूरा नाम नेशनल डिफेन्स एकेडमी (National Defence Academy) होता है जहा से आप जल सेना , थल सेना , वायु सेना में भर्ती होने के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसकी परीक्षा को साल में दो बार अप्रैल और सितम्बर के महीने में UPSC कंडक्ट करता है। इसके फॉर्म हर साल जून और दिसम्बर के महीने में निकलते है।

फॉर्म भरकर अप्लाई करने के बाद अभियार्थी को Written Exam निकालना होता है।

2. Interview क्लियर करे

Written परीक्षा पास करने के बाद अभियार्थी को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। जहां आप का करीब 45 मिनट का इंटरव्यू लिया जाता है। जिसमे आप की पर्सनलिटी, बोलने का तरीका, पहनावा सभी देखा जाता है। और इस इंटरव्यू में अभियार्थी से देश की दैनिक घटनाओं और गतिविधियों, राजनीतिक, सामाजिक, व्यापार, संविधान और भारतीय सेना से जुड़े प्रश्न पूछें जाते है। अगर आप इन सभी चरणों को पार कर लेते है तब आप को नेक्स्ट राउंड के लिए बुलाया जाता है। जहां आप का मेडिकल टेस्ट किया जाता है।

3. Medical test

इंटरव्यू राउंड क्लियर करने के बाद आपको मेडिकल एक्‍जामिनेशन को पास करना होता है। जिसमे अभियार्थी को चेक किया जाता है और पता लगाया जाता है कि कहीं अभियार्थी को किसी भी तरह की बीमारी तो नहीं है। इंडियन एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए ये सबसे अंतिम चरण होती है।

सभी परीक्षा देने के बाद कुछ महीनों बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है जिसमे क्वालीफाई कैंडिडेट (Qualify Candidate) के नाम होते है। अगर आप का भी नाम इस लिस्ट में रहता है तो आप इंडियन एयर फोर्स में नियुक्त कर लिए जाते है। इसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को training के लिए भारतीय वायु सेना कैंप में भेज दिया जाता है।

Graduation के बाद एयरफोर्स की तैयारी कैसे करे

ग्रेजुएशन के बाद जो भी अभियार्थी भारतीय वायु सेना में भर्ती होना चाहते है उनकी उम्र 20 से 24 साल के भीतर होनी चाहिए। ग्रेजुएशन के बाद भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए अभियार्थी को सीधे ऑफिसर रैंक की परीक्षा देनी होती है यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप सीधे ऑफिसर पद पर नियुक्त किए जाते है। चलिए हम आप को step by step बताते है ग्रेजुएशन के बाद भारतीय वायु सेना में कैसे भर्ती होते है।

1. CDSE परीक्षा के लिए अप्लाई करे

CDS जिसका पूरा नाम Combined Defence Services Examination होता है। यह परीक्षा साल में  दो बार Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा कराई जाती है। जिसे केवल पुरुष अभ्यर्थी ही दे सकता है। जिसके लिए अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। CDSE कि परीक्षा में अभियार्थी को सबसे पहले written exam पास करना होता है। उसके बाद अभियार्थी का interview और medical test लिया जाता है। अगर अभियार्थी सभी परीक्षा पास कर जाते है। तब इन्हे इंडियन एयर फोर्स की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

2. AFCAT  परीक्षा के लिए अप्लाई करे

AFCAT Examination जिसका पूरा नाम Air Force Common Admission Test Examination होता है। इस परीक्षा को पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी दे सकते हैं। जिसे भारतीय वायुसेना खुद ही कराती है।  इसके लिए अभियार्थी कि आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। AFCAT  परीक्षा में अभियार्थी को सबसे पहले written exam पास करना होता है। उसके बाद अभियार्थी का interview और medical test लिया जाता है। अगर अभियार्थी सभी परीक्षा पास कर जाते है। तब इन्हे इंडियन एयर फोर्स की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

भारतीय वायु सेना (indian air force) की तैयारी कैसे करें

भारतीय वायु सेना की चाह रखने वाले अभियर्थियो को कड़ी मेहनत के साथ कुछ खास विषयों कि तैयारी अच्छे से करनी होती है। उसके बाद ही आप इसकी परीक्षा को पास कर सकेंगे। आपको किन विषयों पर ध्यान देना है उसके बारे हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Quantitative Aptitude

यह विषय गणित और physics से संबंधित है जिसमे अभियार्थी से अनुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, मिश्रण, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय, दूरी, वेग से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है।

Reasoning

Reasoning से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसे हल करने के लिए अभियार्थी को बहुत सोचना समझना पड़ता है। इसलिए बाजार से ऐसी बहुत सी पुस्तक उपलब्ध है जिसमे Reasoning से जुड़े बहुत से प्रश्न रहते है। आप इन बुक्स के जरिए रीजनिंग परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते है।

Current Affairs

भारतीय वायु सेना की परीक्षा पास करने के लिए आप को Current Affairs कि भी तैयारी करनी होगी। जिसमे अभियार्थी से  समाचार आधारित, सरकारी योजनाएं, खेल और रक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए बाजार से Current Affairs कि पुस्तक खरीदे और इसे अच्छे से याद करे।

Communication Skills

यदि आप भारतीय वायु सेना की नौकरी करना चाहते है तो आप को अपने Communication Skills पर जायदा ध्यान देना होगा। क्योंकि इसकी जरूरत आप को इंटरव्यू राउंड में पड़ती है। इसलिए अगर आप पहले से इसकी प्रैक्टिस करेंगे तब आप इंटरव्यू राउंड को भी अच्छे से निकाल लेंगे।

निष्कर्ष – अगर आप भी भारतीय वायु सेना (indian air force) को ज्वाइन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी बातो पर ध्यान रखते हुए तैयारी करे। हम उम्मीद करते है यह पोस्ट indian air force ki tayari kaise kare आपको अच्छी लगी होगी।

अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Filed Under: Features

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023
  • Instagram Par Kisne Unfollow Kiya Hai Kaise Pata Kare 2023
  • Facebook Account Verify कैसे करे
  • Instagram Password Reset Kaise Kare 2023
  • Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये 2023
  • Instagram Reel Video Boost Kaise Kare 2023
  • WhatsApp में Language कैसे चेंज करें 2023
  • Google Earth Kya hai aur kaise Use Kare 2023
  • Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें 2023
  • Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved

Go to mobile version