क्या आप भी जानना चाहते है इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो कैसे बनाते है तो आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले है। अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो बनाना चाहते है तो आपको इंस्टाग्राम रील का इस्तेमाल करना होगा। यह इंस्टाग्राम का एक फीचर है जिसके जरिए आप इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

जब से टिक टोक बंद हुआ है तब से सभी लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो बनान पसंद कर रहे है। आज कल हर कोई इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो बना कर लोगो के साथ शेयर करके पॉपुलर हो रहे है। आप भी टिक टोक की तरह इंस्टाग्राम पर डायलॉग वीडियो, डांस वीडियो, कॉमेडी वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड कर सकते है।
Instagram Reels kya hai
यह इंस्टाग्राम की नई फीचर है जिसे सबसे पहले ब्राजील में लॉन्च किया गया था और आज यह फीचर भारत के लोगो के लिए भी उपलब्ध हो गया है। Instagram reels के जरिए आप instagram पर 15 से 30 सेकंड का शॉर्ट वीडियो बनाकर शेयर कर सकते है। इसके लिए आपको कोई दूसरा ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इंस्टाग्राम ऐप से ही शॉर्ट वीडियो बना सकते है।
Instagram Reels में वीडियो कैसे बनाये?
इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में लेटेस्ट वर्जन का instagram app डाउनलोड करे अगर आपके फोन में पहले से इंस्टाग्राम ऐप है तो आप उसे प्ले स्टोर ऐप में जाकर अपडेट करना होगा।
तो चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते है इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाते है..
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे और your story पर क्लिक करे।
- अब आपसे कैमरा की परमिशन मांगा जाता है आप allow ऑप्शन पर क्लिक करते जाए।
- उसके बाद आपका फोन कैमरा ओपन होगा आप नीचे REELS ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप नीचे वीडियो रिकॉर्ड आइकन पर क्लिक करके अपना वीडियो रिकॉर्ड करे।
- अब आप अपने वीडियो में सॉन्ग add करने के लिए music आइकन पर क्लिक करके सॉन्ग add करे।
- अगर आप अपने वीडियो में इफेक्ट एड करना चाहते है तो आप effect पर क्लिक करे।
- वीडियो में ब्यूटी अप्लाई करने के लिए beauty पर टैप करे।
- वीडियो एडिटिंग पूरा हो जाने के बाद आप preview पर क्लिक करके वीडियो देख सकते है आपका वीडियो कैसा बना है।
- वीडियो पोस्ट करने के लिए गैलरी आइकन पर क्लिक करके वीडियो को सेलेक्ट करे और done पर क्लिक करे।
इंस्टाग्राम रील्स में Views कैसे बढ़ाये?
- Change Account type:- अगर आपका इंस्टाग्राम account private है तो, उसको Public Account करें। नही तो आपकी वीडियो की रिच जायदा लोगो तक नहीं पहुंच पाएगी
- Select Posting Time:- video पोस्ट करने के लिए निर्धारित समय चुने खासकर ऐसा टाइम जब ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहे।
- Attractive & Entertaining Content:- वीडियो के लिए अच्छा कंटेंट चुने जो लोगो को देखने में अच्छा लगे।
- Choose Trending topic:- विडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाए इससे व्यूज ज्यादा मिलते है।
- Use Hashtags:- विडियो के लिए hastag इस्तेमाल करे जिससे वीडियो इंस्टाग्राम सर्च में रैंक करे।
इंस्टाग्राम से जुड़ी और भी जानकारी पढ़े :-
Leave a Reply