नमस्कार दोस्तो, यदि आप को पता नही है जिओ का डाटा कैसे चेक करे तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है आज हम आप को जिओ का बैलेंस चेक करने का तरीका बताने जा रहे है। अगर आप जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी रहता है कि जिओ नेट बैलेंस चेक कैसे करते हैं। क्योंकि इससे आप पता लगा सकते है कि फ़ोन में मेरा डाटा कितना बचा है।
Jio इंडिया का सबसे पहला नेटवर्क है जो भारत में लोगो को बहुत सस्ता इंटरनेट प्रदान कराता है।और यही कारण है कि जिओ यूज़र्स की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है और इसी कारण यह भारत का सबसे पॉपुलर टेलीकॉम नेटवर्क बन चुका है। Jio भारत की सबसे पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी बन चुका है। इसका सबसे बड़ा कारण है Jio अपने यूजर को बहुत सस्ता और तेज इंटरनेट प्रदान करता है। और इसी वजह जिओ इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टेलीकॉम नेटवर्क बन गया है।
लेकिन यदि आप एक जिओ यूज़र्स है तो अक्सर ऐसा बहुत बार होता है कि हमें जानकारी नहीं होती कि मेरा डाटा कितना बचा है और यह कब तक वैलिड है जिसके कारण हमारे जिओ नंबर की सभी services बंद हो जाती है। इसलिए Jio Balance Check कैसे करते है इसकी जानकारी आप को होनी चाहिए।
आज हम आपको Jio Balance Check करने के कई अलग-अलग तरीकों के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से Jio Balance Check कर सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को एक बार पूरा जरुर पढ़े।
जिओ का डाटा कैसे चेक करे
अक्सर लोग Jio Number Balance Check करने के लिए जिओ केयर में कॉल करते हैं लेकिन हम आपको बता दें कि जिओ बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके उपलब्ध है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन में जिओ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
जिओ बैलेंस चेक करने का नंबर
इस तरीके से jio balance चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में 1299 डायल करके उस नंबर पर कॉल करना है जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो कुछ सेकंड के बाद वह कॉल अपने आप कट हो जाएगा।
कॉल कट होने के बाद तुरंत ही आपके मोबाइल में jio की तरफ से एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में आपको अपने Relience Jio number के बारे में सभी जानकारियां बतायी गयी होती है जैसे कि आप का रिचार्ज कब खत्म होने वाला है (expire date) आपका जिओ डाटा कितना बचा है।
SMS से जिओ का बैलेंस चेक करें
इस तरीके से जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है और BAL लिखकर 199 पर सेंड कर देना है। SMS सेंड होने के तुरंत बाद ही आपके मोबाइल में jio की तरफ से एक मैसेज आएगा। उस मैसेज में आपको अपने Relience Jio number के बारे में सभी जानकारियां बतायी गयी होती है जैसे कि आप का jio plan कब खत्म होने वाला है (expire date) आपका जिओ डाटा कितना बचा है।
All Jio Ussd codes to check Balance,4G Data Usage and Validity
जिओ यूजर Ussd कोड के जरिए जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। Ussd कोड के जरिए बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए कोड्स का इस्तेमाल करे।
जियो मेन बैलेंस: *333# या *367#
जियो एसएमएस बैलेंस: *367*2#
जियो GPRS या इंटरनेट बैलेंस: *333*1*3*#
कॉलर ट्यून डिएक्टिवेट करें: *333*3*1*2#
अपना रिलायंस जियो नंबर जानें: *1#
स्पेशल डिस्काउंट ऑफर: *789#
स्क्रैच कार्ड से रिचार्ज करने के लिए: *368# या *305*<14 डिजिट पिन>#
जियो कस्टमर केयर: *333 या *369
लोकल कॉल मिनट्स बैलेंस: *367*2#
मिस्ड कॉल अलर्ट लगाएं: *333*3*2*1#
मिस्ड कॉल अलर्ट हटाएं: *333*3*2*2#
कॉलर ट्यून एक्टिवेट करें: *333*3*1*1#
My Jio App से करे जिओ का बैलेंस चेक
जिओ का बैलेंस चेक करने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है। आप My Jio एप्प के जरिये Jio Number के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसके द्वारा आप अपने Jio Number पर रिचार्ज करके jio offers भी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए बहुत से Jio यूज़र्स My Jio App का इस्तेमाल जिओ नंबर पर रिचार्ज करने के लिए भी करते हैं।
तो चलिए जानते है की My Jio App की मदद से जिओ का डाटा कैसे चेक करे
Step 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में play स्टोर से Jio App डाऊनलोड करें।
Step 2. अब आप Jio App पर अपने जिओ नंबर से रजिस्टर करे।

Step 3. Jio app ओपन करते ही आपको अपने Jio number से जुड़ी सभी जानकारियां बतायी गयी होती है जैसे कि आप का jio plan कितने का है, आप का जिओ प्लान कब खत्म होने वाला है (expire date) और आपका जिओ डाटा कितना बचा है।
निष्कर्ष – हमने आपको जिओ का बैलेंस चेक करने के सभी तरीकों के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल Jio Balance Check करने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता हैं। आप भी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने जिओ का बैलेंस चेक कर सकते है।
हम उम्मीद करते है हमारी यह पोस्ट jio balance check karne ka number आप को पसंद आयी होगी।
इसे भी पढ़े –
Jameen Khet Napne Wala Apps Download Kare
Leave a Reply