गर आप Cryptocurrency में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको Jio Coin के बारे में जरूर जानना चाहिए। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको जिओ कॉइन के बारे में पूरा विस्तार से बताने जा रहा है जैसे JIO Coin क्या है, लॉन्च की तारीख, कीमत, कैसे खरीदे?
जिओ कॉइन एक तरह का वर्चुअल क्रिप्टो करेंसी है। जो लोग व्यापार करने के लिए क्रिप्टो करेंसी की खरीदारी करते है उनके लिए रिलायंस अपनी खुद की क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने जा रहा है।
आने वाले समय में Cryptocurrency का इस्तेमाल डिजिटल करेंसी के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। यह Traditional Currency के विकल्प में उभर कर आ रही है और लोग भी क्रिप्टो करेंसी में बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे है।
और इसी चीज को देखते हुए India की सबसे बड़ी Telecom Operator Reliance Jio ने भी Cryptocurrency में अपना कदम रखना सही समझा है। जिओ अपनी खुद की क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करने जा रही है जिसे Jio Coin के नाम से जाना जा रहा है।
Laxmi coin और Indicoin, के बाद Jio coin भारत का अपना खुद का तीसरा cryptocurrency होने को जा रहा है जिसे रिलायंस कंपनी द्वारा लॉन्च किया जायेगा। Jio Coin के इस्तेमाल से digital payments करना बहुत ही आसान हो जायेगा।
जियो कॉइन क्या है – What is Jio Coin in Hindi
Jio Coin भी बाकी सभी Cryptocurrency के तरह ही एक नया Cryptocurrency है। इस करेंसी का इस्तेमाल आप डिजिटल करेंसी के रूप में कर सकते है। यह Crypto Currency ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी पर आधारित होगी। रिलायंस कम्पनी भविष्य में अपनी कई सारी प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। आप इन सभी प्रोडक्ट को जिओ कॉइन के इस्तेमाल से खरीद सकते है।
2018 में मिली एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द ही अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी ‘Jio Coin’ लॉन्च करने वाली हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करके अपने Cryptocurrency के निर्माण की दिशा को आगे बढ़ रहे हैं।
Jio Coin कब Launch होंगा?
Jio कर यह क्रिप्टो करेंसी कब Launch होगा ऑफिशियली अभी अनाउंसमेंट नही किया गया है। लेकिन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने दावा किया है की जिओ कॉइन बहुत ही जल्द लॉन्च किया जायेगा। News Agency Livemint ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट अपडेट किया था जिसमे बताया गया था। रिलायंस जियो अपनी खुद की क्रिप्टो करेंसी पर काम कर रही है और वह बहुत ही जल्द इस Cryptocurrency को Jio.com की official website पर लॉन्च किया जाएगा।
Jio Coin की क्या Price है
जिओ कॉइन के प्राइस को लेकर कोई बात सामने नही आई है। लेकिन एक्सपर्ट ने दावा किया है की जब जिओ कॉइन को मार्केट में लॉन्च किया जायेगा तो इसकी कीमत लगभग Rs 64 रुपए हो सकती है, जो की लगभग अमेरिकन डॉलर 1 USD के बराबर है। जानकारों ने यह भी अनुमान लगाया है की लॉन्चिंग के बहुत जल्द Jio Coin की share market value बढ़ जाएगी।
Jio Coin को कैसे खरीदे
जैसा की मैने आपको पहले ही आर्टिकल में बताया कि जिओ कॉइन अभी लॉन्च नही हुआ है। इसलिए फिलहाल आप इसे अभी नहीं खरीद सकते है। अभी Internet पर ऐसे बहुत से Fake वेबसाइट है जहा पर जिओ कॉइन sell करने के नाम पर फ्रॉड हो रहा है इसलिए आप इन वेबसाइट और लोगो के चक्कर में ना पड़े। जब ऑफिशियली जिओ कॉइन सेल होना शुरू होगा तो इसकी जानकारी आपको Jio की Official Website “Jio.com” पर मिल जायेगी। आप जिओ की ऑफिशियल साइट पर जाकर जिओ कॉइन खरीद भी सकते है।
Jio Coin के फायदे (Benefits)
जब जिओ कॉइन को लॉन्च किया जायेगा तो इसके अनेकों फायदे मिलेंगे –
- आप जिओ कॉइन को कही भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान कर सकेंगे।
- जिओ कॉइन को खरीद बेच करके आप प्रॉफिट कमा सकते है।
- जिओ कॉइन को आप कही भी भुगतान कर सकते है।
- जिओ कॉइन से लेन देन करना बहुत ही आसान होगा।
- जिओ कॉइन इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नही बनाई गई है।
- जिओ कॉइन पूरी दुनिया में काम करेगी हमें अलग से पैसे रखने की जरूरत नहीं होगी।
- जिओ कॉइन बहुत ही Fast और secure है।
Jio Coin का भविष्य
Jio Coin भी एक तरह का क्रिप्टो करेंसी है। लेकिन अधिकतर लोग क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने से डरते है। लेकिन जब भारत में रिलायंस अपनी खुद की क्रिप्टो करेंसी लॉन्च करेगी तो लोगो का इसके ऊपर भरोसा और विश्वास बढ़ेगा।
इसलिए मेरे हिसाब से क्रिप्टो करेंसी Jio Coin का भविष्य बहुत ही उज्जवल नज़र आ रहा है। जिओ कॉइन लॉन्च होने के बाद यदि यह लोगो के बीच सफल होता है तो भारत में डिजिटल करेंसी की क्रांति आ जायेगी।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको जिओ कॉइन के बारे में पूरा विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और जिओ कॉइन के बारे में आपको अच्छे से जानकारी मिली होगी। इस आर्टिकल में जिओ कॉइन से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे साइट पर जरूर शेयर करे। ताकि और भी लोगो को जिओ कॉइन के बारे में पता चल सके।
Leave a Reply