Jio Me Data Loan Kaise Le:- रिलायंस जिओ कंपनी के द्वारा जिओ इमरजेंसी डाटा लोन की सेवा शुरू की गई है। इस सर्विस का इस्तेमाल जिओ सिम कार्ड के प्रीपेड यूजर कर सकेंगे। अब डाटा खत्म होने के बाद आप लोन या उधार के रूप में इमरजेंसी डाटा प्राप्त कर सकते है और इसे बाद में चुका सकते है।
अगर आप जिओ यूजर है और आप जिओ का सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा की इसमें रोजाना इंटरनेट चलाने के लिए लिमिटेड डाटा मिलता है। लेकिन जैसा की हम सब जानते है मौजूदा डाटा प्लान खत्म होने के बाद इंटरनेट नही चलता है ऐसे में यदि उसी समय आपको कोई ऐसा काम पड़ जाता है जिसे करने के लिए आपको हाई स्पीड डाटा की आवश्यकता पड़ती है तो आप जिओ कंपनी से इमरजेंसी डाटा लोन ले सकते हैं।
जिओ अपने सभी यूजर को कम से कम 1 जीबी और अधिक से अधिक 5 जीबी तक का इमरजेंसी डाटा लोन प्रदान करती है। अगर आप भी जिओ इमरजेंसी डाटा लेना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में मैने बताया है Jio Me Data Loan Kaise Le?
जिओ सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले सभी लोगो को पता है की जिओ में जो ऐडऑन डाटा मिलता है उसके 1GB की कीमत ₹15 होती है। तो ऐसे में अगर आप 1GB डाटा लोन के तौर पर लेते हैं तो आपको ₹15 देने होंगे और अगर आप 5gb डाटा उधार के तौर पर लेते हैं तो आपको ₹75 देने होंगे।
Also Read: Jio App Me Account Kaise Banaye
Jio Me Data Loan Kaise Le?
जिओ कंपनी से डाटा लोन लेने के लिए आपके फोन में My Jio App का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस ऐप के बिना आप लोन लेने की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर सकते है। अगर आप जिओ कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और आप उसमें डाटा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको माय जियो एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा
1. अगर आपके फोन में My Jio App नही है तो सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप को ओपन करे और अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप में लॉगिन करे।

2. My Jio एप्लीकेशन में लॉगिन करने के बाद आप इसे ओपन करे और मेनू पर क्लिक करे।
3. मेन menu में आने के बाद आपको emergency data loan का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इमरजेंसी डाटा लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. अब अगले पेज में आपको proceed बटन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे।
5. अब आप अगले पेज में get emergency data ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
6. अब आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर active now बटन दिखाई देगी, आप इस पर क्लिक कीजिए।
7. बस इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको 1GB डाटा लोन मिल जायेगा जिसकी कीमत ₹15 होती है, साथ ही आपको एक सक्सेसफुली का भी मैसेज मिल जायेगा।
Also Read: Jio Meet App Kya Hai
जिओ में डाटा लोन कैसे चुकाए?
जब आप एक बार डाटा लोन ले लेते हैं तो लोन पेमेंट करना बहुत ही जरूरी होता है। जब तक आप लोन पेमेंट भुगतान नहीं करते है तब तक आपको दुबारा लोन नही मिलत है। अगर आपने जिओ इमरजेंसी डाटा लोन लिया हुआ है तो उसका पेमेंट करने का तरीका नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप बताया है।
1. सबसे पहले my jio एप्लीकेशन को ओपन करे।
2. इसके बाद मेनू में जाए और emergency data loan ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब आपको proceed बटन दिखाई देगी, आप ईस पर क्लिक करे।
4. फिर आपको लोन की पूरी इंफॉर्मेशन स्क्रीन पर दिखाई देगी। मतलब आपको कितने पैसे की पेमेंट करनी है।
5. इसके बाद आप ऑनलाइन UPI, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते है।
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन से संबंधित मुख्य बातें
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन में आपको 1GB का डाटा वाउचर मिलता है।
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन वाउचर की कीमत ₹15 होती है।
आपको दूसरा जिओ इमरजेंसी डाटा लोन तभी मिलेगा जब आप पहले वाले लोन की पेमेंट कर देते है।
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन लेने के लिए माय जियो एप्लीकेशन की जरूरत पड़ती है।
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन वही लोग ले सकते है जो जिओ की प्रीपेड सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया Jio Me Data Loan Kaise Le? यदि आपका मौजूदा डाटा खत्म हो चुका है तो आप डाटा लोन ले सकते है। आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से जियो इमरजेंसी डाटा लोन पर ले सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply