नमस्कार दोस्तो Jio Phone एक स्मार्टफोन हैं लेक़िन फ़िर भी बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो जिओ फ़ोन में डाउनलोड नहीं हो पाती इसलिए जिओ फ़ोन यूजर अक्सर इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की jio phone me apps download kaise kare
जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन हैं इसलिए जिओ यूजर को ध्यान में ऱखकर इसमें वह सभी फ़ीचर देखने को मिलते हैं जो किसी स्मार्टफोन में आमतौर पर इस्तेमाल किये जाते हैं। जियो फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। और जिओ फ़ोन में एप्प डाउनलोड करने के लिए jio store दिया गया है। लेक़िन कुछ ऐसे Apps हैं जो जिओ स्टोर में उपलब्ध नही होते और उन्हें हम डाउनलोड नही कर पाते है। इसलिए इंटरनेट पर यह विषय “jio phone me apps download kaise kare” बहुत सर्च किया जाता है। क्योंकि जिओ फ़ोन में android स्मार्टफोन की तरह किसी भी Apps को डाउनलोड नही किया जा सकता हैं।
जब Jio Phone को लॉन्च किया गया था तब इसमे WhatsApp और Facebook जैसे Apps नही डाउनलोड होते थे। लेक़िन यूज़र की बढ़ती डिमांड के कारण Jio Phone में कई सारे अपडेट किये गए औऱ फ़िर जिओ फ़ोन में खुद का प्ले स्टोर आया जिसका नाम Jio Store रखा गया जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से किसी भी Apps को download कर सकते है।
तो चलिए अब हम आपको “Jio Phone me apps download kaise kare” इसकी पूरी जानकारी बताते हैं। अगर आप एक जिओ फ़ोन यूज़र है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Jio Phone Me Apps Download Kaise Kare
Step 1. सबसे पहले अपने जियो फोन में मेनू बटन पर क्लिक मेनू को ओपन करे।
Step 2. अब आपको मेनू में बहुत सी एप्प icon देखनो को मिलती है। जिसमे आप को Jio Store देखने को मिल जाएगी।
Step 3. अब आप Jio Store एप्लीकेशन पर जाकर ok बटन दबा कर जिओ स्टोर को ओपन करे।
Step 4. अब आपको यहां कई सारे Apps देखने को मिल जाते हैं जैसे टॉप क्रिकेट गेम्स, एक्शन गेम्स, कार एंड बाइक गेम इत्यादि।
Step 5. अब आप को jio store में ऊपर एक सर्च बार दिखेगा।
Step 6. आप सर्च बार मे अपनी पसंद का किसी भी एप्प का नाम लिखकर सर्च करे। जैसे अगर आप व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना चाहते है तो whatsapp लिख कर ok बटन दबाए।
Step 7. अब सबसे ऊपर आप ने जो app सर्च किया है वो नजर आएगी और उसके बगल में install या डाउनलोड का कोई एक ऑप्शन दिखेगा।
Step 8. अब आप एप्प को डाउनलोड करने के लिए install या डाउनलोड का जो भी बटन दिख रहा है उस पर जाकर ok बटन दबाए।
Step 9 . अब आप के जिओ फ़ोन में एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और install होकर आप के जिओ फ़ोन मेनू में चला जायेगा।
इस तरह से आप अपने जिओ फ़ोन में किसी भी एप्प को डाउनलोड करके jio phone में चला सकते है।
Jio Phone में Android App डाउनलोड कर सकते हैं?
इंटरनेट पर आप को Jio Phone में Apps Download करने के लिए बहुत सारी आर्टिकल और वीडियो देखने को मिल जाती है। जिसमे आप को कई सारी ट्रिक बताई जाती हैं की जिओ फ़ोन में android app डाउनलोड कैसे करे। लेकिन ये सभी ट्रिक्स 99 प्रतिशत फेक होती हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि जियो फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग हैं। इसलिए हम जिओ फ़ोन में एंड्राइड एप्प को डाउनलोड नही कर सकते है। लेकिन यदि आप किसी तरह जिओ फ़ोन में android app डाउनलोड कर भी लेते है तो ये एप्प जिओ फ़ोन में install नही होंगे।
हम आपको बता देते है भले ही Jio Phone स्मार्टफोन की तरह सभी काम करता है। लेक़िन यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन से बहुत अलग है क्योंकि जियो फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसलिए गूगल प्ले स्टोर या जिओ ब्राउज़र से आप जिओ फ़ोन में एंड्राइड App को डाउनलोड नही कर सकते।
निष्कर्ष – यदि आप जिओ फ़ोन चलाते है और आप अपने जिओ फ़ोन में apps डाउनलोड करना चाहते है तो आप jio store से अपने अनुसार कोई भी apps, games डाउनलोड कर सकते है।
हम उमीद करते है कि अब आप समझ चुकें होंगे कि Jio Phone Me Apps Download Kaise Kare औऱ इसका सही तरीका क्या है तो अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। धन्यवाद
Leave a Reply