नमस्कार दोस्तो, आज हम आपको बताने जा रहे है jio phone me caller tune kaise set kare अगर भी जिओ फोन यूजर है और आपको पता नहीं है जिओ फोन में कॉलर tune कैसे सेट करते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आप को इस आर्टिकल में जिओ फोन में कॉलर tune सेट करने का आसान तरीका बताएंगे।
जिओ फोन में कॉलर tune सेट करने का दो तरीका होता है। पहले तरीके में आप मैसेज भेजकर अपने नंबर पर कॉलर tune एक्टिवेट कर सकते है। और दूसरा तरीके में आप Jio Music App का इस्तेमाल करके अपने जिओ फोन में कॉलर ट्यून लगा सकते है। अगर आप दूसरा तरीका इस्तेमाल करना चाहते है तो आप के फोन में jio music app जरूर इंस्टॉल रहना चाहिए, अगर नहीं है तो आप अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
jio phone me caller tune kaise set kare
आज वर्तमान समय में ज्यादातर लोगो को यह मालूम नहीं है कि जिओ फोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाते है। यह बात सही है कि जब Jio सिम आया था तब लोगो को सिर्फ Free Message, Free Data और Free Voice Call करने की सुविधा प्राप्त थी। लेकिन आज बदलते वक्त के साथ अब आप अपने जिओ फोन में free caller tune की सुविधा का भी लुफ्त उठा सकते है। जिओ फोन में Jio Tune सेट करने के लिये आप सीधा Jio को Messages कर सकते है। उसके बाद थोड़ी ही देर में कंपनी आपके नंबर पर jio टयून एक्टिवेट कर देती है। तो चलिए अब हम आपको जिओ फोन में जिओ tune एक्टिवेट करने के बारे में step by step बताते है।
Message भेजकर Jio phone में caller tune लगाए
सबसे पहले आपको अपने जिओ फोन में मैसेज बॉक्स को ओपन करना है। और उसके बाद JT टाइप करके 56789 पर सेंड कर देना है।
उसके बाद आपको अपने अनुसार किसी भी song या music को सेलेक्ट करना है और उस सोंग के विकल्प के अनुसार रिप्लाई बटन दबा कर सेंड करना है।
उसके बाद कंपनी 1 घंटे के अंदर आपके जिओ नंबर पर कॉलर tune एक्टिवेट कर देती है। इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे का कॉलर ट्यून कॉपी करना चाहते है तो उसके जिओ नंबर पर कॉल करे और जब रिंग हो यानी उस नंबर पर जिओ ट्यून आपको सुनाई देने लगे तो तुरंत आप का कॉल received होने से पहले अपने जिओ फोन में स्टार * बटन को दबाएं।
इस तरह से आप बड़े आसानी से अपने जिओ सिम से 56789 पर SMS करके अपने जिओ नंबर पर caller tune set कर सकते हैं।
Jio Music के जरिए jio caller tune कैसे लगाए
1. सबसे पहले अपने जिओ फोन में jio music app को ओपन करे। यदि यह ऐप आपके जिओ फोन में नहीं है तो इस ऐप को अपने जिओ फोन में डाउनलोड करे।
2. Jio music app ओपन करने के बाद आपको इसमें एक Search Box मिलेगा जहाँ आप अपने पसंद का गाना का नाम लिखकर सर्च करे।
3. गाना सेलेक्ट कर लेने के बाद उस गाने पर click करें।
4. अब आपके बहुत से option दिखेंगे आपको “ Set as Jio Tune” ऑप्शन पर click करना है।
5. अगर आपने कॉलर tune के लिए जो भी गाना चुना है उसपर set as jio tune का ऑप्शन नहीं आ रहा तो वह गाना कॉलर ट्यून के लिए उपलब्ध नहीं है। इसलिए आप कोई दूसरा गाना चुने।
6. जब आप अपने जिओ नंबर पर कॉलर tune सेट कर लेते है तो आपके नंबर पर कंपनी के तरफ से एक मैसेज दिया जाता है। जिसमे लिखा रहता है आपके नंबर पर jio tune एक्टिवेट कर दिया गया है।
Conclusion (निष्कर्ष) – आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया jio phone me caller tune kaise set kare हम उम्मीद करते है अब आप अच्छे से समझ गए होंगे जिओ नंबर या या jio phone में caller tune कैसे लगाते है।
अगर हमारी इस पोस्ट jio phone me caller tune kaise set kare से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
HindimeGuru says
Seriously your Blog is too good. Thank You so Much
Antesh Singh says
आपका बहुत बहुत शुक्रिया