Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye 2023:- नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है Jio Phone Me Video Kaise Banaye
आज इंटरनेट पर बहुत सी एप्प्स और साइट्स मौजूद है जिनके जरिये आप अपना फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। बहुत से जिओ यूजर जानना चाहते है Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye तो यह गाइड उनके लिए बहुत ही ज्यादा महतवपूर्ण होने वाली है। आजकल लोग अपने फोटोज को जोड़कर वीडियोस बनाते रहते हैं और अपने सोशल साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों और घरवालों के साथ अपने फोटो वाली वीडियोस को साझा करते हैं। यह एक अलग और नया तरीका है वीडियो बनाने का।
इसे भी पढ़े –Jio Phone Me Play Store Kaise Download Kare
Reliance ने जबसे Jio Phone को बाजार में लंच किया है तब से लेकर अभी तक जिओ फ़ोन काफी पॉपुलर रहा है क्योंकि जिओ फ़ोन इंडिया का सबसे सस्ता और किफ़ायती फ़ोन है जो सिर्फ 1500₹ में volte फ़ोन प्रोवाइड कराती है। इसके अलावा jio फ़ोन में आपको video calling का भी feature मिलता है। तो चलिए अब जान लेते है जियो फोन में वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं, जियो फोन में फोटो कैसे सजाए
Jio Phone Me Photo Se Video Kaise Banaye
यदि आप जिओ फ़ोन यूजर है तो जिओ फ़ोन में ऐसा पहले से कोई एप्प मौजूद नही होता जिससे आप फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सके लेकिन आप को घबराने की जरूरत नही है। जिओ फ़ोन से फोटोज जोड़कर वीडियो बनाना बहुत ही आसान काम होता है। आप 2 मिनट में जिओ फ़ोन फ़ोटो जोड़कर वीडियो बना सकते है। इसके लिए आप को अपने जिओ फोन ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होता है तो चलिए अब शुरू करते है।
इसे भी पढ़े –Paise Kamane Wala App
- सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट को ऑन कर लें।
- अब मेनू पर क्लिक करके जिओ फ़ोन में ब्राउज़र को ओपन करें।
- अब ब्राउज़र में https://clideo.com/video-maker को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद “Choose File” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने जिओ गैलरी से पसंदीदा फोटोज सेलेक्ट करें।
- अब फुल स्क्रीन वीडियो बनाने के लिए 9:16 या जिओ फ़ोन के लिए 1:1 या 5:4 पर क्लिक करें।
- गाना बनाने के बाद आप Export पर क्लिक करें अब आपकी वीडियो बननी शुरू हो जाएगी।
- अब कुछ देर प्रोसेस होने तक इंतेजार करे।
- Process हो जाने के बाद download का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने वीडियो को डाउनलोड करे।
Jio Phone में Photo से Video कैसें बनाएं? (With Music Website से)
- सबसे पहले जिओ ब्राउज़र में https://moviemakeronline.com वेबसाइट को ओपन करे
- वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको Add Files का आप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करके अपने फ़ोन गैलरी से उन सभी फोटो को सेलेक्ट करे जिसे जोड़कर आप विडियो बनाना चाहते है
- अब आप अपने विडियो में यदि गाना लगाना चाहते है तो add music पर क्लिक करके गाना चुने
- यदि आप अपनी विडियो पर कुछ लिखना चाहते है तो आप add text पर क्लिक करके अपने विडियो पर कुछ भी लिख सकते है
- अब विडियो बनाने के लिए आप Make Video पर क्लिक करे
- अब आप I am not Robot पर क्लिक करें जिसके बाद विडियो प्रोसेसिंग शुरू हो जायेगा
- प्रोसेसिंग पूरा होने के बाद आप विडियो देखने के लिए Watch the Movie पर Click करे
- विडियो डाउनलोड करने के लिए Download Link पर क्लिक करें और इसे अपने फोन से Save करें।
निष्कर्ष – दोस्तो आज आपने सिखा Jio Phone Me Video Kaise Banaye आप इस गाइड में बताये गए स्टेप को फोलो करके जिओ फ़ोन में फोटो जोड़कर विडियो बना सकते है। हम आशा करते है हमारी यह पोस्ट jio phone me photo se video kaise banaye आप के लिए बहुत helpful रही होगी। अगर आप को हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फ़ेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर करना न भूले। धन्यवाद
Leave a Reply