नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे है Microsoft Account Kaise Banaye अगर आपको अपने लिए Microsoft Account Banana Hai तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। आज इस आर्टिकल के जरिए आप Microsoft Account Banane Ka Tarika सीखेंगे तो चलिए शुरू करते है।
Microsoft पर Account बनाकर आप इसकी सभी सर्विस का लाभ ले सकते है। जिस तरह आप गूगल अकाउंट बनाकर गूगल के सभी प्रोडक्ट एवं सर्विस का इस्तेमाल करते है। अगर आप Windows Phone का इस्तेमाल करते है या आपके पास Laptop है तो आपको Microsoft Account बनाना ज़रुरी होता है।
अगर आप Microsoft के किसी भी Product या Service का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले Microsoft Account कि जरूरत पड़ती है। इसके अलावा अगर आप Windows Phone को पहली बार इस्तेमाल करते है तो उसमे भी आपको अपने Microsoft अकाउंट से Sign in करना पडेगा। तभी आप Windows App Store से Apps Download कर सकेंगे।
तो चलिए अब जान लेते है Microsoft Par Account Kaise Banaye यदि आप भी Microsoft Account Banana चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है। इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Microsoft Account Kaise Banaye
Microsoft Account बनाना बहुत आसान है। माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है। या फिर आप Microsoft Account बनाने के Microsoft की किसी भी Service जैसे (Outlook, Skype, Bing) को ओपन करके भी microsoft पर अपना अकाउंट create कर सकते है।
Step 1. सबसे पहले ब्राउज़र मे Microsoft के Create an account पेज को ओपन करे।
Step 2. अब आपको अपना email address डालकर next पर क्लिक करना है।
Step 3. अब आपको अपने अनुसार अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड डालकर next पर क्लिक करना है।
Step 4. अब आपको अपना First Name और last name लिखना है।
Step 5. उसके बाद अपना Country/region, Date of birth आदि को भरें।
Step 6. अब आपके email address पर एक OTP आएगा आप उसे दर्ज (enter) करे।
Step 7. ओटीपी इंटर करने के बाद उसके नीचे बॉक्स को टैप करके सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
Step 8. अब कैप्तचा को solve करके Done पर क्लिक करे ताकि microsoft को यकीन हो जाए कि आप robot नहीं है।
अब आपका Microsoft account बन चुका है।
Microsoft account बनाने के फायदे
अगर आपके पास Microsoft का अकाउंट है तो आप अपने Microsoft Username और Password के जरीए Microsoft की किसी भी Service में Log in कर उसका इस्तेमाल कर सकते है। चलिए अब जान लेते है Microsoft account के जरिए हम इसकी किन किन सर्विस का लाभ उठा सकते है।
1. Microsoft अकाउंट के जरिए आप Outlook का इस्तेमाल कर सकते है यह microsoft कि एक सर्विस है जिसका इस्तेमाल आप E-mail कि तरह कर सकते है।
2. आप Skype का इस्तेमाल कर सकते है यह Microsoft कि बहुत ही पॉपुलर सर्विस है। जिसके जरिए आप video कॉलिंग के जरिए कहीं भी इंटरव्यू दे सकते है।
3. आप microsoft अकाउंट में अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित अपलोड करके रख सकते है।
4. Microsoft अकाउंट के जरिए आप किसी अन्य device में अपने file, फोटो, documents और कॉन्टैक्ट को access कर सकते है।
5. Microsoft अकाउंट के मदद से आप one drive का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक माइक्रोसॉफ्ट की ऑनलाइन सर्विस है जहा आप अपनी डाटा को स्टोर करके रख सकते है। यह बिल्कुल google drive कि तरह काम करता है।
6. Microsoft अकाउंट को आप windows मोबाइल मे sign in करके app store से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
7. आप Microsoft ID से ऑनलाइन Microsoft Office का इस्तेमाल कर सकते है। और किसी भी Document को Open और Edit कर सकते है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हमने बताया Microsoft account kaise banaye हम उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे Microsoft account बनाने का तरीका हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना Microsoft account create कर सकेंगे।
अगर यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को आगे जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो को पता चले कि Microsoft account कैसे बनाते है।
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply