क्या आप भी जानना चाहते है मोबाइल में TV कैसे देखे? तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है, आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको उन सभी तरीको के बारे में बताने जा रहा हु जिससे की आप अपने मोबाइल में सभी पॉपुलर TV चैनल को देख सकेंगे।
मोबाइल में टीवी देखने के लिए बहुत सारे Live TV App उपलब्ध है। आप इन ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके लाइव टीवी देख सकते है।
अब आप अपने मोबाइल में टीवी चलाने वाला ऐप डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल पर अपना पसंदीदा टीवी शो देख सकते है। मोबाइल में लाइव टीवी चैनल देखने के लिए यह बहुत ही अच्छे ऐप है।
मोबाइल में सीरियल एपिसोड, वेब सीरीज, मूवीज देखने के लिए यह सभी ऐप बहुत ही बेहतर है। इनमे से कुछ ऐप को आप बिल्कुल फ्री में यूज कर सकते है और कुछ ऐप को इस्तेमाल करने के लिएं आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नही है इन ऐप का सब्सक्रिप्शन रिचार्ज बहुत ही कम है।
तो चलिए अब जान लेते है मोबाइल में टीवी चलाने के लिए कौन से ऐप सबसे बेहतर है…
Mobile Me TV Kaise Dekhe
#1 Jio TV
यदि आप अपने मोबाइल में लाइव टीवी देखना चाहते है तो Jio TV आपके लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन है। जिओ टीवी पर आपको Star, Zee Channels और भी कई सारे popular tv चैनल और show फ्री में देखने को मिल जाता है। इस ऐप को खास बात यह है की जिओ टीवी इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नही लेना पड़ता है। इस ऐप को आप बिल्कुल फ्री में यूज करके मोबाइल में लाइव टीवी देख सकते है।
जिओ टीवी इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिओ नंबर से जिओ टीवी पर अकाउंट साइन इन करना पड़ता है। यदि आपके पास जिओ का सिम कार्ड है तो आप बिल्कुल फ्री में जिओ टीवी पर लाइव टीवी चैनल देख सकते है।
जिओ टीवी ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। प्ले स्टोर से इस ऐप को 100 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है।
#2 Hotstar
मोबाइल में टीवी चलाने के लिए आप अपने मोबाइल में Hotstar ऐप को डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल में लाइव टीवी चैनल देखने के लिए Hotstar बहुत ही पॉपुलर ऐप हैं। इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद लाइव टीवी शो, क्रिकेट, स्पोर्ट्स, मूवी, वेब सीरीज आदि को बिलकुल फ्री में देख सकते है।
Hotstar पर सभी पॉपुलर चैनल Start Plus, Life Ok, Sony Max जैसे Paid Channel के Tv Shows फ्री में देखने को मिलते है।
इसमें आप TV Shows के इलावा New Bollywood & Hollywood Movies भी online watch कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है।
Hotstar एंड्रॉयड और iOS दोनो के लिए बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, और यदि आप एप्पल यूजर है तो आप hotstar को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
#3 YuppTv
यह एक प्रीमियम लाइव टीवी ऐप है, इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना पड़ता है। इस ऐप में आपको सभी पॉपुलर टीवी चैनल जैसे Sony, Zee Cinema, Star Sports, Cartoon Network, Discover देखने को मिल जाता है। मोबाइल में टीवी देखने के लिए आप इस YuppTv को डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल के लिए यह बहुत ही अच्छा टीवी ऐप है।
यह ऐप एंड्राइड और ios दोनो के लिए उपलब्ध है। आप इस ऐप को बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप YuppTv की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.yupptv.in/ पर जाकर भी free tv channels को live देख सकते है।
#4 dittoTV
अगर आप मोबाइल में टीवी चलाने के लिए कोई अच्छा टीवी ऐप खोज रहे है तो आप dittoTV ऐप को डाउनलोड कर सकते है। यह एक Paid Application है जिसे Zee channels ने launch किया है। इसमें आपको Zee के सारे tv shows full hd में देखने को मिल जाता है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है की आप मात्र 20 रुपए per month पे करके इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है। यह ऐप एंड्राइड और आईफोन यूजर के लिए बिलकुल फ्री में उपलब्ध है आप इसे अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
#5 nexGTV
मोबाइल में टीवी चैनल देखने के लिए nexGTV बहुत ही अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको फ्री में top news channel, top movies channel, top music channels और पॉपुलर tv shows देखने को मिल जाता है। मोबाइल पर लाइव टीवी चैनल देखने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है। nexGTV ऐप Android or iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने बताया Android मोबाइल में TV Channel कैसे चलाये? यदि आप भी अपने मोबाइल में लाइव टीवी चैनल देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए ऐप को डाउनलोड करके बड़ी आसानी से मोबाइल में लाइव टीवी देख सकते है।
इसे भी पढ़ें: Facebook Par Live IPL Kaise Dekhe
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। और आप अच्छे से समझ गए होंगे Android मोबाइल में TV Channel कैसे चलाये? आप इस आर्टिकल को फेसबुक पर व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो को इस जानकारी के बारे में पता चले।
Leave a Reply