नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं Network क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? नेटवर्क एक ऐसा जरिया है जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने के बैठे लोगो से कनेक्ट हो सकते है। नेटवर्क के जरिए ही आज हम और आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे है।
आपने क्या कभी सोचा है यदि नेटवर्क ना हो तो क्या होगा इस तरह का सवाल आपके मन में कभी न कभी जरूर आया होगा। बिना नेटवर्क के पूरी टेक्नोलॉजी ठप पर जायेगी। दुनिया में जितनी भी टेक्नोलॉजी है वह नेटवर्क के जरिए कनेक्ट होकर काम करती है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताने वाले है जैसे Network क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं? नेटवर्क कैसे काम करता है पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है इसलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़े –
Computer Network Kya Hai
कोई भी नेटवर्क दो या दो से अधिक यूजर या फिर कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम करते हैं। जिससे आसानी से डाटा को शेयर किया जा सके। नेटवर्क के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ communicate कर पाते है। कंप्यूटर नेटवर्क को दूसरे शब्द में डाटा ट्रांसफर भी बोला जाता है।
नेटवर्क कई प्रकार के होते है पहला wire और दूसरा wireless यदि Wire Medium की बात करे तो twisted pair cable, Coaxial cable और Fiber Optics Cable इसके उदाहरण है। अगर Wireless नेटवर्क की बात करें तो वो Radio Wave, Bluetooth, Infrared, Satellite इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।
नेटवर्क डाटा शेयरिंग का एक बहुत अच्छा जरिया होता है। जिसमे बहुत सारे Computers, servers, Mainframe, Network Devices एक साथ जुड़े रहते है। नेटवर्क के जरिए ही डिजिटली हम अपनी सूचनाओं और डाटा का आदान प्रदान दूसरों के साथ कर पाते है।
नेटवर्क का सबसे अच्छा उदाहरण इंटरनेट है जहाँ लाखों लोग आपस में जुड़े रहते हैं और data share करते हैं। दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगो के साथ communicate करने का यह बहुत ही अच्छा जरिया है।
Network के प्रकार (Types of Network)
अगर हम नेटवर्क के प्रकार के बारे में विस्तार से जानें, तो यह मुख्य 5 प्रकार के होते हैं –
- लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network – LAN)
- वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network – WAN)
- मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network – MAN )
- Personal Area Network
- Home Area Network
1. लोकल एरिया नेटवर्क – LAN
Local Area Network (LAN) एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो दो या अधिक कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है. यह स्थानीय पैमाने पर काम करने वाला नेटवर्क है जो किसी घर, कार्यालय या हवाई अड्डे के लिए एक छोटी सी नेटवर्क के रूप में काम करता है। इस नेटवर्क की डेटा ट्रांसमिशन स्पीड तेज होती है।
2. वाइड एरिया नेटवर्क – WAN
Wide Area Network एक बड़ा नेटवर्क जाल है जो कंप्यूटर और दूसरे उपकरणों के बीच जुड़ता है। यह हजारों किलोमीटर दूर तक फैला रहता है। इस नेटवर्क के जरिए डाटा को हजारों किलोमीटर दूर तक transmit किया जा सकता है। इस नेटवर्क ks दायरा दूर-दूर तक फैलाया जा सकता है। यह सुरक्षित रूप से डाटा भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयुक्त है। बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली एटीएम सुविधा वाइड एरिया नेटवर्क का एक अच्छा उदाहरण है।
3. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क – MAN
Metropolitan Area Network (MAN) का एक एक्सेस पोइंट है जो दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्कों को जोड़ता है। यह नेटवर्क उच्च गति के साथ डेटा को 200 मेगाबाइट प्रति सेकेंड के स्तर पर 75 किमी तक तेजी से ले जाता है. यह शहर के भीतर स्थित कंप्यूटरों को इकट्ठा करने के लिए राउटर, स्विच तथा हब की मदद से और प्रोटेक्ट्राइड किया जाता है।
4. Personal Area Network
इस नेटवर्क को कम दूरी पर एक या दो व्यक्तियों को संपर्क करने के उद्देश्य से उपयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए, Bluetooth, Wireless, USB आदि नेटवर्क के उदाहरण हैं। इसके अलावा, कई ऐसे उपकरण हैं जैसे Telephone, Video Games जहा पर्सनल नेटवर्क का इस्तेमाल होता है।
5. Home Area Network
इस तरह के नेटवर्क का इस्तेमाल घर हो या ऑफिस में किया जाता है। यह नेटवर्क आम तौर पर Wire से इंटरनेट कंनेक्शन प्रोवाइड करता है, जो मोडम से जुड़ा होता है। इसके अलावा, यह दोनों Wire और Wireless कंनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है। WIFI एक Home Area Network का उदाहरण है।
History of Computer Network
नेटवर्क का इतिहास 1960 से 1970 के आसपास से शुरू हुआ और इसका नाम ARPANET रखा गया था। ARPANET का फुल फॉर्म एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क (Advanced Research Projects Agency Network) है।
ARPANET को अमेरिकी रक्षा विभाग ने में शामिल किया गया था। उस समय ARPANET काफी भरोसेमंद था इसका आगे और भी विकास हुआ है और दुनिया भर में एक बहुत बड़ा नेटवर्क बन गया।
Network में इस्तेमाल होने वाली Devices
स्विच (Switches)
कई सारे कंप्यूटर को लैंड के माध्यम से कनेक्ट करने के लिए स्विच का इस्तेमाल किया जाता है स्विच एक तरह का हार्डवेयर होता है जिसका इस्तेमाल नेटवर्किंग में किया जाता है।
रिपीटर्स (Repeaters)
इंटरनेट का स्थापित करने के लिए रिपीटर्स की भी आवश्यकता पड़ती है। रिपीटर्स यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. जो निम्न स्तर का सिग्नलस प्राप्त करता है। सिग्नल को अधिक दूर तक transmit करने के लिए रिपीटर्स का इस्तेमाल किया जाता है।
हब (Hub)
हब एक नेटवर्क केबल के लिए एक सामान्य अंतराल होता है, जिसमें अधिकतर मामलों में 4, 8, 16 या 24 पोर्ट होते हैं. यह पोर्ट नेटवर्क चैनल्स को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।
गेटवे (Gateway)
गेटवे (Gateway) अलग-अलग नेटवर्क प्रोटोकॉल (Network Protocols) को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है. ये प्रोटोकॉल कन्वर्टर्स (Protocol Converters) के रूप में काम करते हैं।
राउटर्स (Routers)
राउटर्स नेटवर्क के किसी भी हिस्से में डेटा को स्थानांतरित करने के लिए काम करते हैं। ये एक जंक्शन की तरह काम करते हैं और बहुत काफी रूट होते हैं जिनके माध्यम से जानकारी अपने गंतव्य तक पहुंच सकती है।
Routing Switch
रोउटिंग स्विच एक ऐसा प्रकार का स्विच है जो Router की विशेषताएँ होती हैं। Routing Switch का काम होता है सूचनाओं का गंतव्य तक पहुँचना जो प्राप्त हुए हैं।
Bridge
Bridge नेटवर्क को छोटे हिस्सों में बाँटने का काम करता है। ये तब होता है जब नेटवर्क के एक हिस्से को बाकी हिस्सों से अलग रखा जाता हो। यह छोटे नेटवर्कों को आपस में जोड़ने के काम आते हैं, ताकि ये आपस में जुड़कर एक बड़े नेटवर्क की तरह काम कर सकें।
Modem
मोडम दो अलग-अलग तरह के सिग्नल को एक दूसरे में बदलने का कार्य करता है। यह एक टेलीफोन लाइन और कंप्यूटर के बीच में लगाया जाता है।
कंप्यूटर नेटवर्क के उपयोग (Uses of Network in Hindi)
- कंप्यूटर नेटवर्क का उपयोग करके दुसरे कंप्यूटर तक डेटा को आसानी से भेजने की सुविधा दी जा सकती है।
- इस दौर में, नेटवर्क के जरिए, Communication दूर दूर तक आसानी से किया जा सकता है जिससे कि दूरस्थ व्यक्ति के साथ बातें की जा सकती है।
- नेटवर्क की मदद से हम डेटा के साथ – साथ संसाधनों को भी शेयर कर सकते है।
- नेटवर्क का उपयोग सॉफ्टवेयर को शेयर करने के लिए भी किया जाता है।
- नेटवर्क कम्युनिकेट करने का सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है।
आखरी शब्द:
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Network क्या है और कितने प्रकार के होते हैं? इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हम उम्मीद करते हैं आपको नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। अगर इस पोस्ट में बताई गई जानकारी से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
Also Read:
Leave a Reply