Online FIR दर्ज कैसे करे मोबाइल से 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है Online FIR दर्ज कैसे करे मोबाइल से तो आज मैं आपको ऑनलाइन FIR दर्ज करने का तरीका बताने वाला हु।
पहले थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन जाना होता था। लेकिन अब ऐसा कुछ नही है अभी सब कुछ डिजिटल यानी की ऑनलाइन हो गया है। अब आप छोटी मोटी घटनाओं की FIR ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है।
पिछले दो तीन सालों में काफी चीज डिजिटल यानी ऑनलाइन हो गयी हैं। भारत सरकार ने पुलिस सिस्टम में भी ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध करा रखी है।
आप ऑनलाइन खोये हुए या चोरी हुए सामान की FIR दर्ज करवा सकते है जैसे अगर आपका मोबाइल, लैपटॉप, बाइक, कर और एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है। आप किस भी मामले की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के पुलिस की वेबसाइट में जाना होगा। सभी राज्यों की पुलिस की वेबसाइट अलग अलग है ऐसे में अगर आपको अपने राज्य के पुलिस की वेबसाइट के बारे में पता नही है तो आप अपने राज्य का नाम गूगल पर लिखकर सर्च कर सकते है।
ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए आपको ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से इन वेबसाइट को ओपन करके अकाउंट signup करना होगा। तब जाकर आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकते है। मैने नीचे कुछ स्टेट के पुलिस की वेबसाइट लिंक नीचे दे रखी है।
Online FIR MP – citizen.mppolice.gov.in
Online FIR In UP – uppolice.gov.in
FIR Online Delhi – delhipolice.nic.in
FIR Online Haryana – haryanapoliceonline.gov.in
Online FIR Rajasthan – police.rajasthan.gov.in
Online FIR Bihar – biharpolice.in
Online FIR दर्ज कैसे करे मोबाइल से
1. सबसे पहले आप जिस राज्य में FIR दर्ज कराना चाहते है उसकी वेबसाइट ओपन करे और अपना अकाउंट बनाये।
2. अब FIR Complaint आप्शन ओपन करे।
3. फिर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको सही सही सभी जानकारी को भरना है जैसे अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, घटना का स्थान, समय, तारिक आदि।
4. इसके बाद कैप्टचा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
5. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल में वेरिफिकेशन कोड आएगा। आप उसे कन्फर्म करे इसके बाद आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी।
इस तरह आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपनी खोयी हुई चीजों की ऑनलाइन FIR दर्ज करा सकते हैं। उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे Online FIR दर्ज कैसे करे मोबाइल से, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply